खबरें पढ़ें फटाफट में-
1 ब्रेक्रिंग@नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। साथ ही शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह।
2 ब्रेकिंग@भारत-भारत और जापान की सैकड़ों साल पुरानी दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाराणसी में बनकर तैयार हो गया है। 186 करोड़ रुपए की लागत से बने सेंटर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली स्थित जापानी दूतावास के अधिकारी मौजूद रहेंगे और जापान के प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी काशी के लोगों से शेयर करेंगे। शिव लिंग के आकार में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान PM मोदी रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पौधारोपण का यह समय भी है। इसलिए प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे।
3 ब्रेकिंग@भारत;-भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी काउंटरपार्ट वांग यी ने बुधवार को ताजिकिस्तान में मुलाकात की। लद्दाख से करीब 920 किमी दूर दुशांबे शहर में एक घंटे चली इस मीटिंग में वेस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को सुलझाने पर बात हुई। दोनों मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि आर्मी कमांडर्स की अगली बैठक में बचे रह गए सभी मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। साथ ही आपसी सहमति से ऐसे समाधान की तलाश करनी चाहिए, जो दोनों पक्षों का मंजूर हो। इस बात पर भी सहमति बनी कि कोई भी पक्ष ऐसा एकतरफा कदम नहीं उठाएगा, जिससे तनाव बढ़ सके।
4 ब्रेक्रिंग@नई दिल्ली:- आईएमए ने चेतावनी दी है की तीसरी लहर बिल्कुल करीब है। इसलिए लोगों से कहा है कि सतर्क रहें, भीड़ न जुटाए, पर्यटन कुछ समय के लिए टाल दें, क्योंकि ऐसी इन चीजों से लपरवाही से तीसरी लहर चपेट में ले सकती है ।
5 ब्रेकिंग@बंगाल-पश्चिम बंगाल में भाजपा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चुनाव के पहले से जारी तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले महीने CBI ने बहुचर्चित नारदा रिश्वत कांड में राज्य सरकार के दो हैवीवेट मंत्री फिरहाद हकीम व सुब्रतो मुखर्जी के अलावा राज्य के दो पूर्व मंत्री मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को जेल तक पहुंचा दिया था। अब ममता बनर्जी ने भी केंद्र को CBI का जवाब CID से दिया है। दरअसल, राज्य पुलिस की CID ने बुधवार को भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के घर दबिश दी। बंगाल CID की स्पेशल टीम शुभेंदु के घर पर उनके पूर्व सुरक्षा गार्ड शुभव्रत चक्रवर्ती के संदिग्ध मौत के मामले में जांच करने पहुंची। राज्य CID की 3 सदस्यीय टीम शुभेंदु के घर (कान्थी के राजा की कोठी के रूप में प्रसिद्ध) शांतिकुंज निवास पहुंची और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। हालांकि, इस दौरान शुभेंदु मौजूद नहीं थे। जांच टीम ने शुभेंदु के भाई और सांसद दिव्येंदु अधिकारी से पूछताछ की। साथ ही उनके घर पर तैनात सेंट्रल फोर्स की बैरक में भी जाकर जानकारी ली। उधर भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव में हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तिलमिलाई हुई हैं। वे बदले की भावना में सालों पुराने झूठे मामले में उन्हें आरोपी बनाकर परेशान करने की कोशिश कर रही हैं।
6 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिले में एक बार फिर शुरू हुई कोरोना संक्रमण में वृद्धि। बुधवार को 4943 जांच में कोरोना के छह संक्रमित चिरैया में मिला है। जिसके साथ ही कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 19013 हो गई है।
7 ब्रेक्रिंग@पटना:-* बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केवल कानून बनाने से जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होगा। हम कानून के पक्ष में नहीं हैं। अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग सोच है। बिहार में जब हमने बालिका शिक्षा पर दिया ध्यान दिया, तो उसके परिणाम सामने है। पढ़ी-लिखी महिलाओं में प्रजनन दर कम हुआ है। बिहार में प्रजनन दर घटते- घटते तीन के नीचे आ गया है।
*जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार से सीख ले देश- भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी।
*बिहार सफल जनसंख्या नियंत्रण योजना का उदाहरण- शिक्षा मंत्री विजय चौधरी।
*जनसंख्या नियंत्रण का बिहार मॉडल सबसे बेहतर है। यह अजमाया हुआ है। बेहतरीन नतीजे इसकी कामयाबी की गवाही है- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा।
*कानून से जनसंख्या की समस्या का समाधान नहीं-जदयू के वरीय नेता केसी त्यागी।
*अब समय आ गया है कि जनसंख्या कानून पर बिहार में भी गंभीरता से विचार हो, पूरे देश में इस कानून की जरूरत है। यदि देश की आबादी पर कंट्रोल नहीं किया गया तो आने वाला समय काफी भयावह होगा। आज जो लोग शिक्षित हो रहे हैं। उनमें प्रजनन दर दो बच्चों तक ही सीमित है। ऐसे में दो से अधिक बच्चों वालों को कोई सुविधा नहीं मिलें। सिर्फ चुनाव नहीं, दो से अधिक बच्चों वाले को सरकार की भी योजना और फैसिलिटी से भी वंचित रखना चाहिए- पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी।
*जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के विकास का मुद्दा है। यह धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं है। चीन 1 मिनट में 9-10 बच्चे पैदा करता है। जबकि हम 1 मिनट में 31-33 बच्चे पैदा करते हैं। हम दुनिया की आबादी का 20 फीसदी हिस्सा है। जबकि हमारी जमीन मात्रा ढाई प्रतिशत ही है। सामाजिक समरसता और विकास को ध्यान में रख कर जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में विचार करने की आवश्यकता है। जनसंख्या नियंत्रण कानून समाज व विकास के लिए जरूरी है- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।
8 ब्रेक्रिंग@ मुजफ्फरपुर:- उत्तर बिहार में बाढ़ की पानी घटने के बाद भी कहर जारी। दरभंगा में 6 समेत उत्तर बिहार में डूबने से 15 लोगों की मौत। मुजफ्फरपुर में तीन, प. चंपारण में दो, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में 1-1 की गई जान।
9 ब्रेक्रिंग@मोतिहारी/बंजरिया:- जिले में बाढ़ के प्रकोप से बंजरिया प्रखंड के जनेरवा में तीन माह की बच्ची की इलाज के अभाव में तड़प- तड़प कर हुई मौत। क्योंकि उसके लिए समय पर मोटरबोट उपलब्ध नहीं हो पाई। वही सीओ मनी कुमार वर्मा ने बताया कि अंधेरे में रेस्क्यू करना मुश्किल होता है। समय पर रेस्क्यू टीम गई थी। लेकिन तब तक बच्ची की मृत्यु हो गई थी। अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार ने बताया कि अंधेरे में अलग रोशनी की व्यवस्था करनी पड़ती है।
10 ब्रेक्रिंग@किशनगंज:- एसएसबी की 41वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा एच. होकित ने बताया कि एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से बिना उचित कागजात के भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले चार कैमरुन देश के नागरिको को पकड़ा है। गुप्त सूचना पर एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने पानीटंकी के पास रामधनजोत बीओपी के जवानों ने नक्सल बाड़ी बस स्टैंड के पास नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले चारों विदेशी नागरिक से पूछताछ की। पूछताछ में उचित कागजात नहीं दिखाने पर सभी को पकड़ लिया गया।एसएसबी के हत्थे चढ़े आरोपियों के नाम एलेक्सिस इस्माइल एफा , जिंगु मौहमदौ मोसी , जर्डेल सेदार अबंदा अंजुआप , बेयेग बेलेमे बताया गया हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद चारों विदेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया है। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा चारों विदेशी नागरिक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।वहां से जेल भेज दिया गया।
11 ब्रेक्रिंग@मोतिहारी:- जदयू दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनाथ रमण ने पार्टी का विस्तार करते हुए बद्री पासवान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। अध्यक्ष मनोनीत होने पर पार्टी के तमाम लोगों ने उन्हें भी है बधाई।
12 ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी/पकड़ीदयाल:- डीटीओ अनुराग कौशल ने मोतिहारी से पीछा करते हुए पकरीदयाल धर्मशाला के समीप बाबा बर्फानी बस को पकड़ 15500 का ऑनलाइन चालान काटा है। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में काटा चालान।
13 ब्रेकिंग@मोतीहारी;-ब्रेक्रिंग@मोतिहारी/हरसिद्धि:- कनछेदवा में युवक को घर से बाहर बुला कर अपराधियों ने मार दी गोली। बाईक सवार दो अपराधियों ने मारी थी गोली। गम्भीर स्थिति में चल रहा है युवक का इलाज।दरवाजे पर बैठे युवक को अपराधियो ने मारी गोली। नाजुक स्थिति में परिजन ईलाज के लिये ले गए मोतीहारी।बाइक पर आए दो अपराधियो ने दिया है घटना को अंजाम। जख्मी युवक कनछेदवा का है रमाकांत सिह। दरवाजे पर थोड़ी देर पहले अपराधी मारे है गोली। रमाकांत के मुंह मे लगी है गोली। हरसिद्धि के उतरी कनछेदवा गांव की है घटना।
14 ब्रेक्रिंग@गोपालगंज:-अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरी की चार बाइक को भी पुलिस ने किया जब्त। यूपी व बिहार के कई थानों में पकड़े गए चोरों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर। कुचायकोट थाने की पुलिस ने की कार्रवाई।
15 ब्रेक्रिंग@ गोपालगंज:-सदर दुर्घटना में घायल युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत। बीते 8 जुलाई को कटेया थाने के लाला पंचमवा गांव के समीप हुआ था सड़क दुर्घटना। एक युवक की घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत।
16 ब्रेक्रिंग@ गोपालगंज:-जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में चाचा-भतीजा जख्मी। सदर अस्पताल में चल रहा दोनों का इलाज। उचकागांव थाने के श्यामपुर गांव की घटना।
17 ब्रेक्रिंग@ गोपालगंज:- पेड़ काटने के दौरान चलती बाइक पर गिरा पेड़। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी। सदर अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज। नगर थाने के कोंहवा मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना।
18 ब्रेक्रिंग@ गोपालगंज:- जनता दरबार लगाकर सांसद ने सुनी लोगों की समस्या। भोरे, बरौली, कटेया, बैकुंठपुर, हथुआ से पहुंचे फरियादी। असाध्य रोग की ईलाज, खाड़ी देश मे फंसे लोगों को वतन बुलाने, सड़क-बिजली की समस्या लेकर पहुंचे अधिकांश लोग। फरियादियों की बातों को सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन सुना।
19 ब्रेक्रिंग@गोपालगंज:-पत्रकार राजन पांडेय को मारने आये अपराधियो ने की फायरिंग। घर के समीप खड़ा थे पत्रकार। अंधाधुंध फायरिंग में बाल- बाल बचे पत्रकार। गांव वालें घर में छिपे। मौके से दो खोखा बरामद। पिस्टल से कर रहे थे फायरिंग। कुख्यात गोविंदा पांडेय को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 6 की संख्या में थे अपराधी। पूर्व में भी राजन पांडेय पर चली थी गोली। मांझा के पत्रकार राजन पांडेय पर फायरिंग का है मामला। थानाध्यक्ष विशाल आनंद का बयान। जमीन विवाद में चली गोली। फायरिंग करनेवाला आरोपित गोविंदा पांडेय है पट्टीदार। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी। संदिग्ध लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ।
20 ब्रेक्रिंग@मुजफ्फरपुर:- स्थानीय लोगों के अनुसार मुजफ्फरपुर जिलें में बाढ़ मुख्य रूप से तीन नदियों से आती है। बागमती परियोजनाओं में देरी होने से नए इलाके में आ रहे हैं बाढ़। गंडक नदी से मोतीपुर, मीनापुर, कांटी, मुशहरी, बोचहां, बंदरा और मुरौल है प्रभावित। बागमती लखनदेई व मनुषमारा नदियों से औराई कटरा व गायघाट है प्रभावित। बाया नदी से सरैया में है तबाही।
21 ब्रेक्रिंग@नई दिल्ली:- बिहार सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर। सुप्रीम कोर्ट ने जहानाबाद के सेनारी में 34 लोगों के नरसंहार के 13 दोषियों को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर दोषियों को नोटिस जारी किए हैं। जातिगत द्वेष में यह नरसंहार 1999 में हुआ था । सभी दोषी अतिवादी संगठन एमसीसी के सदस्य हैं। जस्टिस एसए नजीर और कृष्णमुरारी की पीठ नोटिस जारी करते हुए राज्य सरकार की अपील को विचारार्थ स्वीकार कर लिया।
22 ब्रेक्रिंग@बगहा:- बाल-बाल बची सत्यग्रह एक्सप्रेस, ब्रेक हुआ जाम। बगहा -खरपोखरा रेलवे स्टेशन के बीच ढंडी गांव के पास की घटना। शाट सर्किट से ब्रेक जाम, धुंआ निकलने से मची अफरातफरी। यह सोमवार दोपहर12 बजे हुई। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस नरकटियागंज से गोरखपुर जा रही थी।
23 ब्रेक्रिंग@ सहरसा:- लूट के दस लाख रूपए के साथ नेपाल जेल से फरार अपराधी समेत तीन बदमाश धराए़ं। शहर के चांदनी चौक निवासी संजय डिडवानिया के कर्मी से लूट मामले में एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस ने लूट की रकम के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
24 ब्रेकिंग@ मोतिहारी, छौड़ादानो;-ट्रैक्टर पलटने से मालिक की मौत-क्षेत्र के टिकुलिया गांव में मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे ट्रैक्टर से दबकर एक व्यक्ति की हो गई मौत। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक का नाम सलाहुद्दीन मियां (35 वर्ष) बताया गया है। घटना खेत जोताई के दौरान होने की बात बताई गई है। पुलिस कर रही है मामले की तहकीकात।
25 ब्रेकिंग@भारत;- पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर कमांडर एजाज सहित तीन आतंकी हुए ढेर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में बुधवार तड़के से सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आईजीपी कश्मीर के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा दो स्थानीय आतंकवादियों के साथ मारा गया। जहां पर मुठभेड़ हुई। वहां भारी तादात में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
26 ब्रेकिंग@मोतिहारी,मधुबन, बंजरिया- मदर टेरेसा चेरीटेबल ट्रस्ट बना कर,औरतों को समुह में जोड़ा और करोड़ों का किया ठगी, ठगी करने वाला बंजरिया का निर्भय कुमार यादव घर छोड़कर हुआ फ़रार। मौके पर ASP मोतिहारी और DSP पकड़ी दयाल पहुंच कर जाँच में जुटे।
27 ब्रेकिंग@पटना- राज्य में विभिन्न जगहों पर बुधवार को सड़क हादसों में 9 लोगों की हुई मौत। खगड़िया-भागलपुर सीमा क्षेत्र के पसराहा थाना इलाके में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। घटनास्थल पर दोनों युवकों की हुई मौत। अरवल में सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत। तीन लोग हुए घायल। कलेर के ठाकुर बीघा गांव की है घटना है। दरभंगा में अनियंत्रित बस पलटने से दो लोगों की हुई मौत। आधा दर्जन लोग हुए घायल। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के जनकपुरी के पास की है घटना। बस दरभंगा से समस्तीपुर जा रही थी उसी क्रम में खाई में पलट गई बस। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
28 ब्रेकिंग@ मोतिहारी- ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर। तीन लोग हुए घायल। दो लोगों की स्थिति गंभीर मणि हॉस्पिटल में चल रहा है ईलाज। गम्हरिया दुबहा के बीच लुकही माई व हनुमान मंदिर के बीच की है घटना। सूत्रों से जानकारी के अनुसार दरपा थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला निवासी संदीप कुमार, विकास कुमार दास व सुनील कुमार बैठा तीनों अपनी बाइक से आदापुर जा रहे थे। इसी बीच आदापुर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसके कारण तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरपा थाना पुलिस कर रही है मामले की जाँच।
29 ब्रेकिंग@ मोतिहारी- जिले के राजद नेता फैसल अली ने शुरू की अनूठी पहल। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के लिए मंगवाई लालू की नाव। जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में अपने निजी फंड से भेजी एक दर्जन से अधिक नाव। शिवहर व मोतिहारी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में भेजी लालू की नाव। नाव पर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाज़ी। जदयू व अन्य विपक्षी दलों ने लालू की नाव पर साधा निशाना।
30 ब्रेकिंग@पटना- राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जारी किया गाईडलाइन। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त और विभाग के सचिव-प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। कैबिनेट सचिवालय ने 14 प्रकार के निर्देश जारी किए हैं, जिसमें महत्वपूर्ण स्वतंत्रता दिवस पर आम जनता को भीड़ नहीं लगाना है।
31 ब्रेकिंग@ नई दिल्ली;- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता होंगे. इससे पहले थावरचंद गहलोत इस पद पर थे। लेकिन उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह पद खाली हो गया था। गोयल वर्तमान में उच्च सदन के उपनेता हैं। वरिष्ठ सांसद के तौर पर गोयल एक प्रभावी फ्लोर मैनेजर रहे हैं। उनके नेतृत्व में तीन तलाक और अनुच्छेद 370 जैसे महत्वपूर्ण बिल पारित किए गए है। महाराष्ट्र के रहने वाले गोयल का राज्य के लोगों और सदन के विपक्षी नेताओं के साथ एक उत्कृष्ट तालमेल है।इससे पहले राज्यसभा में नेता के लिए भाजपा की तरफ से निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव के नाम पर भी विचार हुआ था।
32 ब्रेकिंग@भारत- देश के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं और विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा सरकार ने डीए को 11 फीसद बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनर्स को डीए बढ़ाए जाने का लाभ मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक 4607.30 करोड़ रुपये के वित्तीय निहितार्थ के साथ केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने को भी मंजूरी दी है।
33 ब्रेक्रिंग@ दरभंगा:-दरभंगा में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। बुधवार सुबह यात्रियों से भरी बस लहेरियासराय से समस्तीपुर जा रही थी। इसी दौरान जनकपुरी चौक के पास बस अनियंत्रित हो गई और किनारे खड़े चाय दुकानदार व एक साइकिल सवार को कुचलते हुए सड़क से नीचे चली गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और हंगामा करने लगे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
34 ब्रेकिंग@पटना-पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा आयोग, सभी पदों के लिए चुनाव चिन्ह तय।किस पद के लिए क्या-क्या होगा निर्वाचन प्रतीक चिन्ह-
*जिला पार्षद के सदस्य-* पतंग, मक्का, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला व चाबी, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल, लैम्प, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप, जलता हुआ दिया।
*मुखिया*- मोतियों की माला, ढोलक, कमल और दावात, टेम्पू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, कठगाडी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पम्प, टॉफी, छड़ी, मोबाईल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, पपीता।
*ग्राम कचहरी सरपंच-* स्टोव, नल, मोटरसाइकिल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बेलन, स्टूल, बगुला, लट्टू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइप राइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा, सुरपी।
*ग्राम पंचायत के सदस्य-* गेंहू के बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबुल फैन, तितली, दीवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नाव, वीणा, घोड़ा, तबला।
*ग्राम कचहरी पंच-* गुड़िया, कुर्सी, चापाकल, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर, बल्ला।
*पंचायत समिति सदस्य-* नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर, जीप।
*सुरक्षित प्रतीक चिन्ह-* कोट, जोड़ा हिरन, अलमीरा,अंगूठी, शंख, ब्रीफ केश, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ, गुब्बारा।
35 ब्रेकिंग@मोतिहारी-ढाका नगर परिषद के वार्ड एक राजेपुर में भैंस चराने के विवाद में गोली चलने की सूचना है। दो चचेरे भाइयों के बीच में पहले से जमीनी विवाद था।
36 ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल- डीसीआई संजय कुमार के नेतृत्व में टिकट चेकिंग के दौरान 108 यात्रियों से वसूले गए 14 हजार 360 रुपए। डीसीआई संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को रक्सौल से 03215 नंबर की स्पेशल ट्रेन की जांच रक्सौल से बैरगनिया, बैरगनिया में 05218 व 05213 नंबर की व वापसी में बैरगनिया से रक्सौल के बीच 05207 नंबर के ट्रेन की जांच की गयी। जांच के दौरान कुल 108 यात्रियों से अलग-अलग मद में 14 हजार 360 रूपये जुर्माना वसुल किया गया। टिकट चेकिंग के लिए गयी टीम में डीसीआई संजय कुमार के साथ-साथ आर के शर्मा, पी कुमार, मुकेश कुमार यादव, आर के रजक व एस के पंडित सहित आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ओपी ठाकुर व जीआरपी के जवान शामिल थे।
37 ब्रेकिंग@मोतिहारी-पताही थाना क्षेत्र के बोकाने कला गांव में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या। मृतका के पिता ने सास, ससुर सहित आधा दर्जन लोगों पर दर्ज कराया प्राथमिकी। सोमवार देर रात की है घटना।
38 ब्रेकिंग@मधेपुरा-मधेपुरा में मवेशी व्यवसायियों से अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.64 लाख पए लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ावे गांव की है। बुधवार सुबह कटिहार से तीनों व्यवसायी सिंहेश्वर हाट जा रहे थे, इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने पिकअप को ओवरटेक कर रुकवाया और तीनों से लूटपाट की।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र साव ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
39 ब्रेकिंग@पटना-रेल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने की बैठक। ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने पटना रेल SP समेत बिहार के सभी रेल SP को अलर्ट जारी कर दिया है। स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी है। साथ ही पंजाब या दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी कर दिए है।
40 ब्रेकिंग@भारत-19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बुधवार को हुई बैठक में घमासान मच गया। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई सांसद बीच में ही मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए। कांग्रेस सांसद पिछले साल लद्दाख के डोकलाम में हुई घटना को लेकर चर्चा करना चाहते थे, जबकि कमेटी के चेयरमैन इसके पक्ष में नहीं थे। इसके विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि चीन डोकलाम के आसपास के इलाकों में खुद को मजबूत कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस चाहती थी कि डिफेंस कमेटी की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की जाए, लेकिन चेयरमैन ने उसे मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद राहुल समेत तमाम कांग्रेस सांसद उठकर चले गए।
41 ब्रेकिंग@पटना-लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान 16 जुलाई से फिर आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे हैं। इस बार भी भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखेगी।चिराग पासवान अब तक पटना समेत 5 जिलों में भारी भीड़ जुटा चुके हैं। इसमें राजधानी पटना के साथ-साथ वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया जिला शामिल हैं। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है। अब कटिहार, अरिया और पूर्णिया में चिराग की यात्रा है। देखने वाली बात यह होगी कि इन तीन जिलों के डीएम चिराग की यात्रा पर रोक लगा पाते हैं या नहीं।
अभी और भीड़ जुटाएंगे चिराग-दिल्ली से 15 जुलाई को चिराग पासवान वापस बिहार आ रहे हैं। 16, 17 और 18 जुलाई को उनकी तीन जिलों में आशीर्वाद यात्रा निकलेगी। जिसमें कटिहार, अरिया और पूर्णिया जिला शामिल है। इसके बाद फिर बाकी के जिलों में जाने और आशीर्वाद यात्रा निकालने की प्लानिंग है। बाकी के जिलों के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
42 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-16 जुलाई से इन स्पेशल ट्रेनों का शुरू हो रहा है परिचालन
05255 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से समस्तीपुर से प्रतिदिन 06.33 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 07.50 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी ।
05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 21.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 17.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी ।
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से नरकटियागंज से प्रतिदिन 09.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 14.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 08.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.08 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।
05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 20.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 11.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
05265 दरभंगा- पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से दरभंगा से प्रतिदिन 11.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।
43 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया की बोलेरो से 8 लाख कैश उड़ा लिए। घटना सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित धर्मकांटा के पास की है। मंगलवार की देर शाम पूर्व मुखिया दीपक सिंह की मां बोलेरो में बैठकर बाजार गई थी। धर्मकांटा के बाद कार का ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर आम खरीदने गया था। इसी दौरान वहां बाइक सवार दो बदमाश आए। इनमें से कार में बैठी पूर्व मुखिया गायत्री देवी से भगवानपुर जाने का रास्ता पूछने लगा। तभी, दूसरी ओर से एक अन्य बाइक सवार पहुंचा जो बोलेरो का गेट खोल कर रुपए वाला बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 8 लाख कैश के अलावा मोबाइल और एटीएम कार्ड भी थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। नगर DSP राम नरेश पासवान ने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है। बदमाश की पहचान की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
44 ब्रेकिंग@पटना-बिहार सरकार ने बुधवार को औरंगाबाद और भोजपुर SP को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। औरंगाबाद जिले की कमान 2010 बैच के IPS सुधीर कुमार पोरिका और भोजपुर की कमान BPS से IPS अधिकारी बने राकेश कुमार दुबे संभाल रहे थे। भोजपुर SP के पास आरा के ही अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस का भी अतिरिक्त प्रभार था। दोनों SP पर आरोप है कि इन्होंने बालू के अवैध खनन पर रोक नहीं लगाया है। दोनों जिलों से राज्य सरकार के पास लगातार बालू के अवैध खनन की शिकायतें पहुंच रही थी।पटना के ग्रामीण SP कान्तेश कुमार मिश्रा को सुधीर कुमार पोरिका की जगह औरंगाबाद का नया SP बनाया गया है। पटना के सिटी SP सेंट्रल विनय तिवारी को भोजपुर से हटाए गए राकेश कुमार दूबे की जगह भेजा गया है। वहां का उन्हें नया SP बन गया है। पटना में ASP लॉ एंड ऑर्डर की कमान संभाल रहे IPS स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का सिटी SP बनाया गया है। वहीं, दानापुर के ASP विनीत कुमार को पटना का नया ग्रामीण SP बनाया गया है। जबकि, बाढ़ के ASP अम्बरीष राहुल को पटना के नया सिटी SP सेंट्रल बनाया गया है।अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया था। इसके बाद भी लगातार पटना, भोजपुर, औरंगाबाद और सारण जिलों में बालू के अवैध खनन का खेल जारी था। फिलहाल जिले की कप्तानी से हटाए गए दोनों ही अधिकारियों को बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।
45 ब्रेकिंग@नई दिल्ली- राजस्थान में कप्पा वैरिएंट के 11 नए मामले हैं। इससे गहलोत की सरकार चिंता बढ़ गई है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार में नितिन गडकरी ही एक ऐसा नेता हैं जो सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते हैं। अफगानिस्तान का कहना है कि तालिबान के साथ बातचीत असफल होने पर वह भारत से सैन्य मदद की मांग कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोनिया, राहुल एवं प्रियंका गांधी से 2024 चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की है।
46 ब्रेकिंग@भारत-कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम ने मोदी कैबिनेट विस्तार पर निशाना साधते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी आवाज तेज करनी चाहिए। इसके साथ ही दूसरे मंत्रियों को भी बोलना चाहिए। पी चिदंबरम ने कहा कि यह तो सबको पता है कि मोदी सरकार में सभी फैसले नरेंद्र मोदी ही लेते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता कि केंद्रीय मंत्री कौन है। उनके मुताबिक सिर्फ नितिन गडकरी में ही उतना साहस है जिसका इस्तेमाल वो कभी कभी करते हैं लेकिन आजकल वो भी शांत हैं। लेकिव अब उन्हें अपनी बोली को धार देना चाहिये। इस देश में सभी लोग जानते हैं कि सभी फैसले पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता कि मिनिस्टर मिस्टर एक्स वित्त मंत्री हैं या वाई। जहां तक पीएम नरेंद्र मोदी का सवाल है वो खुद वित्त मंत्री , रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री हैं, वो खेल मंत्री हैं। वही दूसरी ओर लोगों का कहना है कि राजनीति का मिजाज इस बात से तय होता है कि पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का स्तर कैसा है। जमीनी स्तर पर कांग्रेस अपने आप को मजबूत करने का दावा तो करती है ये बात अलग है कि उसके प्रयास कहीं नजर नहीं आते।
47 ब्रेकिंग@उतरप्रदेश-एक ही समस्या लेकर दूसरी या तीसरी बार पहुंचे कुछ फरियादियों को जनता दर्शन में देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन एवं पुलिस समेत कुछ अन्य विभागों के अफसरों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर सुनवाई नहीं होने की वजह से ही फरियादियों को जिला मुख्यालय, शासन और उनके पास तक दौड़ना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु को तत्काल ऐसे सभी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कराने को कहा। साथ ही लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बता दें, पिछले दो बार के जनता दर्शन में मुख्यमंत्री यह दोहरा चुके हैं कि थाने और तहसीलों में सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सुनवाई नहीं करने वाले अफसरों को चिह्नित कर कार्रवाई का भी निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने हिन्दू सेवाश्रम के सभागार में बुधवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए करीब 300 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। प्रार्थनापत्र लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया
48 ब्रेक्रिंग@सहरसा:- सहरसा के पंचवटी चौक स्थित निर्माणाधीन मकान के शौचालय हौज का बुधवार को शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में सदर थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी सिकेन्द्र दास, बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया मुरबल्ला निवासी सोनू शर्मा और शंकर शर्मा शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
49 ब्रेक्रिंग@पटना :-पेट्रो मूल्यवृद्धि और महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी RJD, तेजस्वी बोले-18 और 19 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन।
50 ब्रेक्रिंग@पटना:-राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने एक मीडिया बयान में कहा था कि प्रजनन दर को कम करने के लिए पुरुषों में जागरूकता अधिक महत्वपूर्ण है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए पुरुषों को और अधिक जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नसबंदी की प्रक्रिया को लेकर पुरुषों में काफी डर है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुरुषों की नसबंदी की दर महज एक फीसदी है। उन्होंने आगे कहा, "सरकारी अस्पतालों में महिलाओं के लिए प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लेकिन ऐसी सुविधाओं का लाभ महिलाओं को तभी मिलेगा जब उनके पति उन्हें अस्पताल ले जाएंगे."
सभी खबरें-पत्रकार डी.एन.कुशवाहा, पत्रकार राकेश, पत्रकार राजेश, पत्रकार ज्योति, पत्रकार चन्दन सहित बिहार के 24 रिपोर्टर के सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर हर रिपोर्टर की नजर... .
0 टिप्पणियाँ