एक नजर आज [17 जुलाई] की 40 प्रमुख खबरों पर, हर खबर आपके करीब की

खबरें पढ़ें फटाफट में-


1 ब्रेकिंग@भारत-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को कई प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गांधीनगर में 5 स्टार होटल के नीचे बने रेलवे स्टेशन के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसमें एक्वेटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी, गुजरात साइंस सिटी में नेचर पार्क शामिल है। इसके अलावा मोदी ने गांधीनगर से वाराणसी के बीच चलने वाली एक सुपर फास्ट ट्रेन और गांधीनगर से वरेथा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े हैं। गुजरात को मोदी की सौगात:-PM ने नई ट्रेन समेत कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए, कहा- सोमनाथ की धरती को विश्वनाथ की धरती से जोड़ा, जल्द ही श्रीनगर भी कन्याकुमारी से जुड़ेगा

2 ब्रेकिंग@अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार की मौत:-अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानियों और सिक्योरिटी फोर्सेस की मुठभेड़ के दौरान भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई। वे न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे। 2018 में उन्हें पुलित्जर अवॉर्ड दिया गया था। टोलो न्यूज के मुताबिक, स्पिन बोल्डक जिले में दानिश पिछले कई दिनों से मौजूदा हालात को कवर कर रहे थे। अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्सेस जब एक रेस्क्यू मिशन पर थी, तब दानिश उनके साथ मौजूद थे। दानिश के 3 दिन पहले किए ट्वीट में भी इसका जिक्र है।

3 ब्रेकिंग@भारत[जलगांव]-महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार को एविएशन एकेडमी एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह हादसा वर्दी शिवारा के पास चोपड़ा तालुका के जंगलों में शाम 4.30 बजे हुआ। इसमें फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई है, वहीं एक महिला ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला पायलट का नाम अंशिका गुर्जर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा जिस जगह हुआ, वहां सतपुड़ा रेंज के जंगल हैं। यह इलाका राम तलाव नाम से जाना जाता है। जंगल के बीच एयरक्राफ्ट के मलबे को हटाने में परेशानी हो रही है। फिलहाल एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह पता नहीं चल सकी है।

4 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-डुमरियाघाट एनएच के किनारे मिला युवक का शव। गोली मारकर हत्या किए जाने की बात आ रही है सामने। मृतक की पहचान मोतिहारी के वार्ड 18 निवासी इरशाद के रूप में हुई है।

5 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-अज्ञात वाहन की ठोकर से दो महिलाओं की मौत। अरेराज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए आयी थी दोनो। अरेराज के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर रोड की घटना। संग्रामपुर के जलहा सिकन्दरपुर की निवासी थी दोनो। पुलिस ने शवों को किया बरामद।

 6 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-नगर निगम की महापौर पर आज लग सकता है अविश्वास प्रस्ताव। गोलबंद होने लगे पार्षद।नगर निगम की महापौर अंजू देवी पर लगा अविश्वास प्रस्ताव। 38 वार्ड पार्षदों में से 32 वार्ड पार्षदों ने महापौर पर कई तरह के लगाए हैं आरोप। शुक्रवार को सभी असंतुष्ट पार्षदों ने ईओ सुनील कुमार को अविश्वास से संबंधित दिया पत्र।

 7 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-कोरोना के ग्राफ में हुई कमी। शुक्रवार को जिले में 5302 जांच में कोरोना के एक भी संक्रमित नही मिला है। गौरतलब है कि बुधवार को छह व गुरुवार को सात नए संक्रमित मिले थे।

8 ब्रेकिंग@पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और जिला विकास आयुक्त (DDC) के पावर में सरकार ने कमी की है। साथ ही प्रदेश में 3 नए विश्वविद्यालय के गठन को भी मंजूरी दी गई है। मामूली मामलों में जेल में बंद हैं कैदियों को भी रिहा करने का फैसला लिया गया है। इंजीनिरिंग ,मेडिकल और खेल के लिए अलग यूनिवर्सिटी बनेगी-बिहार में अब खेल विश्वविद्यालय बनने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। मुख्य सचिवालय में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बीडीओ और डीडीसी के अधिकारों में कटौती की है। अब कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी या फिर उप सचिव स्तर के अफसरों को ज्यादा अधिकार दे दिया गया है। राज्य के अंदर 3 नए विश्वविद्यालय के गठन को भी मंजूरी दे दी गई है। इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के साथ-साथ मेडिकल यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है । वही 1 से 4 महीने बची है सजा तो मामूली मामलों में बंद कैदी होंगे रिहा

9 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-इलाज के दौरान कैदी की मौत। मोतिहारी सेंट्रल जेल में चार महीने से था बन्द। सदर अस्पताल में हुई मौत। बहू की हत्या के आरोप में जेल में था विचाराधीन कैदी तमजीत खान। नगर के खुदानगर का था निवासी।

10 ब्रेक्रिंग@सीतामढ़ी:-सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार ने जिले के सभी कर्मियों का किया छुट्टी रद्द। बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। सभी अधिकारीयों व संबंधित कर्मियों को क्षेत्र में घूमने और तटबंध की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया। जिले में 6 माह तक के बच्चे का टीकाकरण अभियान, कोरोना के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी सहित विभिन्न आवश्यक कार्यों को लेकर भी अगले आदेश तक छुट्टी रद्द की गई

11 ब्रेकिंग@मोकामा;- मोकामा में अज्ञात अपराधियों ने रेलवे इंजीनियर पंकज सिंह को गोली मारकर दी है। गोली लगने के बाद घटना स्थल पर हुई मौत। मोकामा के सकरवार टोला के थे निवासी। समस्तीपुर में थे कार्यरत। बरौनी से घर वापसी के समय कोल साईटिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। घटना स्थल पर पहुंच  मोकामा व हाथीदह पुलिस कर रही है मामले की जांच। 
12 ब्रेकिंग@मोतिहारी-जिले में एक शराबी ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। कारण बस ये था उसी उसकी पत्नी से शराब पीने और जुआ खेलने से मना करती थी। घटना भोपतपुर ओपी क्षेत्र स्थित पुरानीडीह गांव की। गुरुवार को आरोपी शराब पीकर घर आया। पत्नी ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा और तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसने अपनी पत्नी की लाश को जला दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा घर के सभी सदस्य फरार हैं। इसके बाद पुलिस घटनास्थल कुछ साक्ष्य इकट्‌ठा किए। पुलिस ने मृतका के पिता रघुनाथ भगत के बयान पर सत्येंद्र भगत, नवल भगत, बुधन महतो, ललन महतो, पवन कुमार, विकास कुमार, रमेश,पासवान, चंदन कुमार व अमर कुमार तथा छह अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
13 ब्रेकिंग@पटना-बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 15 जुलाई को अंगिका विषय का इंटरव्यू लिया और 16 जुलाई को इसका रिजल्ट जारी कर दिया। पहली बार अंगिका विषय को 3 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। इसकी पढ़ाई तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कराई जाती है। अब तक यहां के छात्र-छात्राओं को अंगिका की पढ़ाई हिंदी के शिक्षक ही कराते रहे हैं। वर्ष 2002 से इस विषय को पढ़ाया जा रहा है। इस रिजल्ट के जारी होने के बाद अंगिका के छात्र-छात्राओं को अंगिका के शिक्षक मिल सकेंगे। अंगिका के चाहने वालों के लिए यह ऐतिहासिक खबर है। अंगिका बोलने वालों की संख्या चार करोड़ बताई जाती है। तिलकामांझी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। अंगिका को अपना भवन भी मिल गया और अब असिस्टेंट प्रोफेसर भी मिल गए। इनकी जॉइनिंग जल्द हो जाए तो बेहतर होगा। वरिष्ठ लेखक डॉ. अमरेन्द्र, रंजन कुमार सहित तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की है। रंजन ने कहा कि स्कूलों में भी सरकार अंगिका के शिक्षक बहाल करे। वही आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों का UID नंबर और मेधा सूची क्रमांक सहित आरक्षण की कोटि का भी जिक्र किया है। रिजल्ट जारी करते हुए आयोग के सचिव ने कहा है कि अंगिका विषय में कुल 4 पदों पर 6 उम्मीदवार आमंत्रित किए गए थे। इन 6 उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई 2021 को साक्षात्कार आोयजित किया गया, जिसमें 6 शामिल हुए। 4 पदों में से एक पद अनुसूचित जाति कोटि का है, जिसमें कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। इसलिए यह पद खाली है। शेष 3 पदों के लिए ही इंटरव्यू हुआ। अभ्यर्थियों के एकेडमिक अंक और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 3 अभ्यर्थियों का चयन तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के लिए अंगिका विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया गया। मेधा सूची क्रमांक में पहले नंबर पर अनारक्षित वर्ग, दूसरे क्रमांक पर अनारक्षित महिला और तीसरे पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग का चयन किया गया है।
14 ब्रेकिंग@नालंदा;-जिले के हरनौत प्रखंड में अज्ञात अपराधियों ने टीवीएस शोरूम के मालिक मुकेश कुमार को उनके घर में घुस लुट पाट किया। अज्ञात अपराधियों ने लुट पाट दौरान घर में सभी लोगों को बंधक बना, एक कमरे में बंद कर दिया था। अज्ञात अपराधी हाथों में हथियारों व चेहरे पर नकाब से लैस थे। सुचना मिलते ही हरनौत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले के जांच में जुट गयी है । 

15 ब्रेकिंग@भारत- कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में अगले सौ से 125 दिन महत्वपूर्ण। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया- तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है दुनिया। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र ने बताया कि 12 से 18 उम्र वालों के लिए जल्द आ सकता है टीका। पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल, महाराष्ट्र, आंध्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से की बात। 

16 ब्रेकिंग@बेगुसराय- तेज रफ्तार टेम्पो ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित ऑगन के सामने एक 60 वर्षीय बृद्ध व्यक्ति को रौंद दिया। बृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर हुई मौत। मृतक व्यक्ति की पहचान रसलपुर निवासी स्वर्गीय उदित नारायण चौधरी का 60 वर्षीय पुत्र राजेंद्र चौधरी के रूप में की गई है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार घटना स्थल पर पहंच मामले कर रहे है जाँच।

17 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने CSP संचालक से 4 लाख रुपए लूट लिए। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना रोड की है। शुक्रवार सुबह चंदन बैग में कैश लेकर CSP जा रहा था, तभी काले रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका। इसके बाद हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन करने लगी। थानेदार अनिल कुमार ने बताया प्रारम्भिक पूछताछ में कई बातें सामने आ रही है। अब तक संचालक ने लिखित बयान भी नहीं दर्ज कराया है। लूटी गई राशि मे कम-ज्यादा की बात आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित चन्दन के अनुसार वह महना चौक पर ही SBI का CSP चलाता है।  

18 ब्रेकिंग@ खगड़िया- कोशी कॉलेज परिसर स्थित डाक घर में चोरों ने किया हाथ साफ। मामले की जांच में जुटी चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ।

19 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर- मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ का पट 95 दिन से बंद है। सावन में करीब 12 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। मंदिर के बंद होने से करीब 500 लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। विगत वर्ष भी जलाभिषेक नहीं किया गया था।इस वर्ष भी 6 अगस्त तक सरकार की गाइडलाइन है कि मंदिरों को बंद रखना है। बिहार में इस साल भी श्रावणी मेला (बोलबम यात्रा) की संभावना खत्म होती दिख रही है। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार यह दूसरा साल होगा जब भक्त सुलतानगंज से झारखंड के देवघर तक और पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर तक गंगा जल लेकर बोलबम यात्रा नहीं कर पाएंगे। वैसे प्रदेश के राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में अभी तक कोई नया निर्देश जारी नहीं किया है।अफसरों का साफ कहना है कि राज्य में 6 अगस्त तक अनलॉक-2 लागू है और इस तरह के किसी भी धार्मिक सार्वजनिक आयोजन की छूट नहीं है। इस साल 25 जुलाई से बाबा पर जलाभिषेक का मुहूर्त है, लेकिन अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। सावन में मुजफ्फरपुर (गरीबनाथ और दूधनाथ), पूर्वी चंपारण (अरेराज), गोपालगंज (सिहेंश्वर धाम), पूर्णिया (भीमेश्वरधाम), मुंगेर, लखीसराय, जमुई, वैशाली आदि जगहों पर मेला लगता है।

20 ब्रेकिंग@भागलपुर-गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत। मामला भागलपूर के  नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा के गंगा नदी के कलबलिया धार की बताया गया है। युवक रंगरा के वार्ड नंबर 9 निवासी बुंदेली यादव के 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार यादव बताया गया है। सूचना मिलते ही रंगरा थाना का पुलिस कलबलिया धार पहुंच कर परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मस्कत  कर गौरव के शव को बाहर निकाला है।

21 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका मोबाइल छीनने वाला गिरोह आखिरकार हत्थे चढ़ गया। जब पकड़ा गया तो दो बाइक भी उसके पास से मिली। इसके अलावा छीने हुआ तीन मोबाइल और 140 पुड़िया स्मैक भी बरामद हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि 20 से अधिक राहगीरों से मोबाइल और पर्स अहियापुर इलाके में छीन चुका है। इतना ही नहीं स्मैक का भी धंधा अहियापुर इलाके में करता है।तीन शातिरों का यह गिरोह पिछले तीन माह से इलाके में उत्पात मचा रखा था। हर दूसरे-तीसरे दिन एक पीड़ित थाना मोबाइल या पर्स छीनने की FIR दर्ज कराने पहुंचता था। थानेदार सुनील रजक ने बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी इन्हें पकड़ने के लिए। लेकिन, ये इतने शातिर थे कि छुपकर घटना को अंजाम देते थे, फिर सुरक्षित ठिकाने पर भाग जाते थे। थानेदार ने बताया कि तीनों को SKMCH के पास से पकड़ा गया। वाहन जांच के दौरान ये लोग बाइक से जा रहे थे। हेलमेट भी पहन रखा था। यह सोचकर कि पुलिस नहीं रोकेगी। लेकिन, पेट्रोलिंग पार्टी ने रोका तो भागने लगे। जवानों ने खदेड़ कर इन्हें दबोचा। तलाशी लेने पर सच्चाई सामने आ गई। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गायघाट के केशव कुमार, अहियापुर के मोना और राहुल के रूप में हुई है। थानेदार ने बताया कि पूछताछ कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है।

22 ब्रेकिंग@गोपालगंज-ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत। दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी। जख्मी युवक को इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुर। महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर-छपरा रोड पर हुआ हादसा।

23 ब्रेकिंग@मोतिहारी/रक्सौल- केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच प्राचार्य डा. जयनरायण प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों के साथ कक्ष में प्रवेश किया। सभी उपस्थित प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा. जयनारायण प्रसाद ने कहा कि कॉलेज स्थापना के बाद से ही कालेज भवन अभाव से जूझता रहा है। प्रबंधन समिति के समय जो निर्माण हुआ वह रुक गया। इस कारण से अलग से प्रधानाचार्य कक्ष का निर्माण नहीं हो पाया था। जिसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने पूर्व सांसद डा. मदन जायसवाल, वर्तमान सांसद डा. संजय जायसवाल एवं विधान पार्षद केदार पांडेय का आभार व्यक्त किया। डा. मदन जायसवाल ने छात्राओं के लिए कामन रूम, डा. संजय जायसवाल ने दो कमरा एवं केदार पांडेय ने प्रशासनिक भवन का निमार्ण करवाया है। अब प्राचार्य के लिए कक्ष की आवश्यकता महसूस हुई एवं प्राचार्य कक्ष का निर्माण हुआ है। प्राचार्य ने कुमार अमित को निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर प्रो. डा. अनिल कुमार सिन्हा,प्रो. डा. प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रो. राजकिशोर सिंह,डा. दिनेश पांडेय,डा. रामाशंकर प्रसाद, डा. जगदीश गुप्ता,डा. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो. हरेंद्र प्रसाद,डा. वाजुल हक, डा. शफीउल्लाह,डा. काजल कुमारी,डा. अमित कुमार साह,कुमार अमित, शर्मा प्रसाद,अजय कुमार सिंह,शशि तिवारी,उदय प्रकाश,राहुल राउत, श्रीकृष्ण प्रसाद,संजीत कुमार, प्रशांत कुमार,अंकित कुमार, सूरज कुमार एवं रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।

24 ब्रेकिंग@ गोपालगंज-विजयीपुर में अधेड़ की चाकू से गला काट कर हत्या। चौमुखा गांव का रहने वाला था मृतक। शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस।

25 ब्रेकिंग@ बेतिया- जिले के लौरिया से 8 लोगो की संदिग्ध की मौत की खबर की चर्चा। लौरिया के देऊरवा में 8 लोगों की मौत मामले में डीएम और एसपी ने जारी किया बयान।   6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।-डीएम ने कहा दो लोगों की बीमारी से हुई है मौत। इलाजरत एक व्यक्ति के शराब पीने की हुई पुष्टि। बीमार शख्स के परिजन के बयान पर केस दर्ज। गांव में शराब बेचने वाले 4 लोग हिरासत में। मामले में शामिल एक आरोपी को किया गया गिरफ़्तार। गांव में तैनात किया गया मेडिकल टीम। निजी अस्पताल को खंगाल रही है पुलिस। डीएम कुंदन कुमार और प्रभारी एसपी किरण गोरख जाधव ने दी जानकारी।

26 ब्रेकिंग@ बेगूसराय- जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के भू अर्जन कार्यालय में  रंगे हाथ घूस लेते भू अर्जन कार्यालय क्लर्क एवं अमीन को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार। मामले में निगरानी डीएसपी ने बताया कि भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क मनोरंजन चौधरी व अमीन के तौर पर रामचंद्र को घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उन लोगों से पुछताछ किया जा रहा है। वही निगरानी टीम में डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह, अरुणोदय पांडेय, समीर चंद झा, निरीक्षक सत्येंद्र राम, ईश्वर प्रसाद, एवं दरोगा देवीलाल श्रीवास्तव सहित आशीष कुमार चौबे एवं सिपाही प्रमोद कुमार, मधुरेन्द्र कुमार एवं प्रभात कुमार शामिल थे ।

27 ब्रेकिंग@ मधुबनी- पानी भरा गढा में डूबने से हुआ तीन बच्चों की मौत। रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल गांव की घटना। ग्रामीणों के अनुसार चचरी पुल पर पैर फिसलने से हुआ हादसा। सूचना मिलते ही  बीडीओ, थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से  शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों को सांत्वना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया।

28 ब्रेकिंग@ खगड़िया- अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या। मौके पर पहुंची पुलिस। मामले की छानबीन में जुटी। मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव की घटना।

29 ब्रेकिंग@मोतिहारी/रक्सौल -शुक्रवार को जिला के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के द्वारा रक्सौल सूचना तंत्र को मजबूत कर शराब माफियाओं व शराब की होम डिलेवरी वालों पर  शिकंजा कसने को लेकर आवकारी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने लक्ष्मीपुर में चल रहे चेक पोस्ट पर अधिकारियों को सघन जांच करने का निर्देश दिया। साथ सख्त निर्देश भी दिया। साथ ही  उन्होंने कहा कि शराब तस्कर को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने आबकारी थाना की संचिका का निरीक्षण किया व अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर इंस्पेक्टर अंकेश राज, राकेश प्रकाश, नीलम कुमारी, अजीत कुमार, मिथलेश कुमार, प्रियंका कुमारी, स्नेहा कुमारी सहित दर्जनों के संख्या में पुलिस बल व सैफ के जवान मौजूद थे।

30 ब्रेकिंग@ गोपालगंज-नेशनल हाइवे पर हादसा रोकने के लिए बनेंगे तीन अंडरपास। सांसद की पहल पर एनएचएआइ ने शुरू की टेंडर की प्रक्रिया। सिरिसिया, बढ़ेया और डुमरिया में बनेगा अंडरपास। सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन के सचिव अरविंद कुमार ने दी जानकारी।

31 ब्रेकिंग@भारत- देशमुख की संपत्ति जब्त-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की चार करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसकी जांच सीबीआई के पास है।

 32 ब्रेकिंग@मोतिहारी-अज्ञात वाहन की ठोकर से दो महिला की मौत। अरेराज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए आयी थी दोनों महिलाए। यह घटना अरेराज के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर रोड की है। संग्रामपुर के जलहा सिकन्दरपुर की मृतक महिलाएं रहने वाली थी।अरेराज पुलिस बरामद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

33 ब्रेकिंग@ इमरान को संघ नेता का जवाब-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को संघ नेता इंद्रेश कुमार का जवाब। इमरान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत रुकी होने के लिए संघ की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया था। इस पर इंद्रेश ने कहा- पाकिस्तान के हुक्मरान अपने ही देश के दुश्मन। टूट की ओर बढ़ रहा उनका देश।

34 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर- राज्य के मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम ने छापेमारी कर डेढ़ करोड़ का हजार किलो गांजा किया जब्त। मौके से तीन तस्कर को किया ग्रिफ्तार। गांजा की खेप बंगाल नंबर के ट्रक पर लोड थी। ट्रक आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से समस्तीपुर के लिए चला था। टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में  मनियारी के काजी इंडा टोल प्लाजा के पास पकड़ा है। राजस्व आसूचना निदेशालय मुजफ्फरपुर व पटना की टीम तीनों से माड़ीपुर स्थित कार्यालय पर पूछताछ की जा रही है।  

 35 ब्रेकिंग@मोतीहारी-इलाज के दौरान कैदी की हुई मौत। मोतिहारी सेंट्रल जेल में चार महीने से था बन्द। सदर अस्पताल में हुई है मौत। बहू की हत्या के आरोप में जेल में था विचाराधीन कैदी तमजीत खान। शहर के खुदानगर का था निवासी।


36 ब्रेकिंग@भारत- कांग्रेस छोड़ने वालों पर राहुल का निशाना-कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर राहुल गांधी का निशाना। पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा- जो डरे थे, कांग्रेस छोड़कर चले गए। जो हक़ीक़त और बीजेपी का सामना नहीं कर सकते, वे पार्टी छोड़ सकते हैं। दूसरी ओर, यूपी में क़ानून-व्यवस्था की ख़राब हालत के ख़िलाफ़ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में धरने पर बैठीं।

37 ब्रेकिंग@भारत- टी-20 विश्व कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान-इस साल टी-20 विश्वकप में होगी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया। इस ग्रुप में न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान भी हैं। वहीं, भारत के ख़िलाफ़ 18 जुलाई से शुरू हो रही वनडे और टी-20 शृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान। दासुन शनाका बने कप्तान।

38 ब्रेकिंग@पटना-शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी डीएम के साथ त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों में आम चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर देश के 30 राज्यों से ईवीएम मनाए जा रहे हैं।राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने आज बिहार के सभी जिला अधिकारियों के साथ बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी यों में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचन आयोग को 32 जिला के डीएम ने बताया कि उनके जिले में EVM पहुंच चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि बाकी बचे हुए जिला में भी इस सप्ताह के अंत तक EVM पहुंच जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह ऐप पर EVM की एंट्री सुनिश्चित कराएं और उसके बाद पहले स्थिति की जांच संबंधित काम को तेजी से पूरा करें। चुनाव में 1 लाख 88 हज़ार EVM की जरूरत पड़ेगी। बताया गया कि देश के 30 राज्यों से ईवीएम मंगाए गए हैं। जिन्हें अब तक 32 जिलों में पहुंचाया जा चुका है शेष बचे छह जिलों में 20 जुलाई से पहले EVM को पहुंचा दिया जाएगा।चुनाव के दौरान नगर निकाय में जुड़ने वाले पंचायत के वोटर और बूथ को हटाया जाएगा। मुखिया वार्ड मेंबर पंचायत समिति और जिला परिषद की वोटिंग ईवीएम से तो पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि इसके लिए आरक्षण रोस्टर सीट को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार किया जा रहा है।पंचायत चुनाव 2021 में 21 वर्ष से कम आयु की का कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी नहीं बन सकता। इसके अलावा 21 वर्ष से कम आयु के लोग किसी प्रत्याशी का प्रस्ताव भी नहीं बन सकता। राज्य निर्वाचन आयोग में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के पद के लिए प्रखंड के BDO को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। वही जिला परिषद सदस्य पद के लिए संबंधित SDO को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। आपको बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इस बार कुल 2 लाख 59 हज़ार 260 पदों पर निर्वाचन होना है। इसमें मुखिया के 8,387 पद, सरपंच के 8,387 पद, वार्ड सदस्य के 1 लाख 14 हज़ार 667 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 11 हज़ार 491 पद, जिला परिषद सदस्य के 1161 और पंच के 1 लाख 14 हज़ार 667 पदों के लिए चुनाव होना है।

39 ब्रेकिंग@पटना- आज खाली हो जाएंगी बिहार में विधान परिषद की 19 सीटें। बिहार में अब तक पंचायत चुनाव नहीं होने के चलते राज्य विधान परिषद की 19 सीटें 17 जुलाई को एक साथ खाली हो जाएंगी। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव बिनोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए पत्रकारों को बताया है।उन्होंने कहा कि इन सीटों पर निर्वाचित वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण इन सीटों के लिए अब तक चुनाव संपन्न नहीं हो सका है।महामारी की दूसरी लहरे की वजह से बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने पाने पर राज्य सरकार ने पंचायती संस्थानों में चुनाव संपन्न होने तक वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने को लेकर गत दो जून को एक अधिसूचना जारी की थी। बिहार की 75 सदस्यीय विधान परिषद में पहले से 6 सीटें खाली हैं और 17 जुलाई को स्थानीय निकाय की 19 सीटें खाली हो जाने पर सदन की कुल खाली सीटों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी।विधान परिषद की पहले से खाली पड़ी 6 सीटों में से स्थानीय निकाय से पहले में चुनाव जीते मनोज यादव, दिलीप राय और रीतलाल अब विधायक बन चुके हैं और हरिनारायण चौधरी और सनिल कुमारी का निधन हो चुका और विधानसभा कोटे से निर्वाचित तनवीर अख्तक के निधन से यह सीट भी अभी खाली है।16 जुलाई को खाली होने वाली इन सीटों में राधाचरण साह, मनोरमा देवी, रीणा यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागिब, राजन कुमार सिंह, सचिदानंद राय, टुनजी उर्फ टुन्ना पांडेय, राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप कुमार जयासवाल, संजय प्रसाद सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, नूतन सिंह, सूमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार की सीट शामिल हैं।

ब्रेकिंग@पटना-बालू के अवैध खनन मामले में फील्ड से हटाए गए अफसरों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। अफसरों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के दौरान यदि आय से अधिक संपत्ति का मामला पाया जाता है तो फिर प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होगी। राज्य सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को इनकी संपत्ति की जांच के आदेश दे दिए हैं।बालू के अवैध खनन को लेकर अब तक 41 अफसरों पर गाज गिर चुकी है। इनमें भोजपुर और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी भी शामिल हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसर जो अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी-ऑन-सोन के अलावा पटना और औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकरी के पद पर पदस्थापित थे, उन्हें भी फील्ड से हटा दिया गया है। इन पांचों अफसरों को पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है। इनके अतिरिक्त बिहार पुलिस सेवा के चार अफसर और खनन विभाग के 6,  जबकि राजस्व विभाग के 5 अधिकारियों पर भी अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई हुई है। तीन मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) भी बालू के अवैध खनन में नपे हैं। वहीं, 4 इंस्पेक्टर और 14 सब-इंस्पेक्टर जो थानेदार और जेएसआई के पद पर तैनात थे, उनका पहले ही तबादला कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बालू के अवैध खनन में इन अधिकारियों की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पहले इन अधिकारियों को फील्ड से हटाया गया और इनकी संपत्ति की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। संपत्ति की जांच ईओयू करेगी। चूंकि इन अधिकारियों पर लगे आरोप गंभीर हैं, लिहाजा सरकार ने इनकी संपत्ति के जांच के आदेश दिए हैं।  

सभी खबरें 32  रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर हर रिपोटर की है नजर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ