खबरें पढ़ें फटाफट में-
1. ब्रेकिंग@दिल्ली-संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी अध्यक्षता की और कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। कल से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 33 दलों के 40 से अधिक नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया और सुझाव दिया कि किन विषयों पर चर्चा की जानी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष सहित सभी प्रतिनिधियों के सुझाव बहुत मूल्यवान हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा के लिए तैयार है।जोश ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि संसद में स्वस्थ और उपयोगी बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार उठाया जाता है तो सरकार किसी भी विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
2. ब्रेकिंग@बीरगंज/ नेपाल [ रिपोर्ट-अनिल तिवारी] -जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा-भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत चलेगी ट्रेन- भारत और नेपाल में रह रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे के तरफ से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे दोनों देशों के लोगों को आने-जाने में राहत होगी। समस्तीपुर मंडल के जयनगर और नेपाल के कुर्था के मध्य 34.50 किलोमीटर लंबे रेल खंड पर जल्द ही ट्रेन चल सकती है। इसको लेकर रविवार को लोकोमोटिव द्वारा 110 किमी प्रतिघंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। इस दौरान इरकॉन और नेपाल रेलवे के सीनियर अफसर भी मौजूद थे। स्पीड ट्रायल के सफल होने के बाद अब रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से निरीक्षण की तैयारी की जा रही है। भारत और नेपाल के बीच सहमति के बाद आवश्यक तकनीकी और परिचालन जरूरतों को पूरा करने के बद जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। भारतीय रेल संचालन और रख-रखाव की प्रक्रिया आदि की जानकारी साझा कर बड़ी रेल लाइन यात्री सेवा के संचालन में नेपाल को सहयोग दे रही है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत फर्स्ट फेज में 34.50 किलोमीटर तक ट्रेन चलेगी। यह जयनगर-कुर्था (नेपाल) रेलखंड करीब 619 करोड़ की लागत से बन रही जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास (69.08 किमी) रेल परियोजना का एक हिस्सा है। इस परियोजना के पहले चरण में बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर स्टेशन को नेपाल के कुर्था से जोड़ा जाएगा। भविष्य में इसका विस्तार कुर्था से लगभग 18 किलोमीटर आगे बीजलपुरा तक किया जाएगा। यह परियोजना दोनों देशों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
4.ब्रेकिंग@ हाजीपुर- हाजीपुर में पासवान चौक के पास भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद संजय जायवासल ने चिराग और तेजस्वी को विरासत ढोने वाला नेता कहा। उन्होंने कहा कि दोनों लोगों में कोई क्वालिटी नहीं है। दोनों ने पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। हाजीपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक नेता के परिवार में झगड़ा हुआ तो सड़क पर उतर कर राजनीति कर रहे हैं। पार्टी में टूट हो गई तो अपने चाचा और पार्टी के नेताओं की शिकायत कर रहे हैं। संजय जायसवाल ने राघोपुर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके माता-पिता बिहार के मुख्यमंत्री रहे और तेजस्वी खुद बिहार के डिप्टी सीएम रहे। फिर भी अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पिता के नाम पर राजनीति करते हैं और अपने आप को नेता बताते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेता बनना है तो खुद में आत्मविश्वास लाने की जरूरत है, ताकि सैकड़ों लोग आपके पीछे-पीछे चलें। संजय जायसवाल ने कहा है कि राजनीति के लिए संख्या बल जरूरी है, क्योंकि उसके बिना राजनीति करना संभव नहीं है। पार्टी अनुसूचित जाति और जनजाति को हर मोर्चे पर उचित प्रतिनिधित्व और हिस्सेदारी दे रही है। वह रविवार को यहां भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रारंभ में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का जोरदार स्वागत किया।
5.ब्रेकिंग@चंडीगढ़:-पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली से लेकर पंजाब तक में बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस के करीब 30 विधायकों और अमरिंदर सिंह सरकार में शामिल कई मंत्रियों से नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात के बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। राज्य इकाई में फेरबदल से पहले बुलाई गई इस बैठक पर सियासी नजरें टिकी हुई हैं। जाखड़ की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस विधायकों और जिलाध्यक्षों की अपराह्न 3 बजे पंजाब कांग्रेस भवन में होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि पंजाब के संदर्भ में पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह पूरी राज्य इकाई को मंजूर होगा। इस प्रस्ताव को फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा, जिसमें पार्टी नेतृत्व से पंजाब कांग्रेस को लेकर फैसला जल्द लेने की अपील की जाएगी।
6.ब्रेकिंग@पटना-राजद ने महंगाई के खिलाफ रविवार को बिहार के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर घोषित इस आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राजद कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। आन्दोलन के अगले चरण में सोमवार को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया। विशेषकर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध स्वरूप अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारी बैलगाड़ी पर बैठकर और ठेलों पर बाइक रखकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारी अपने सिर पर खाली गैस सिलेंडर रखकर विरोध जता रहे थे।उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन में जिस प्रकार लाखों-लाख लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी हुई है, उससे स्पष्ट है कि महंगाई को लेकर आमलोगों मे भारी आक्रोश है। आंदोलन के इसी कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर बैलगाड़ी, ठेला और खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।
7. ब्रेकिंग@नई दिल्ली- अफगानिस्तान में मारे गए फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर रविवार शाम को दिल्ली लाया गया। उन्हें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया का विमान दानिश सिद्दीकी का शव लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। सिद्दीकी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व छात्र थे। दानिश सिद्दीकी को वर्ष 2018 में समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने के दौरान पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और गत शुक्रवार को पाकिस्तान की सीमा से लगते अफगानिस्तान के कस्बे स्पीन बोल्दक में तालिबान के आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी गई थी।
8.ब्रेकिंग@बीजिंग- एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से जूझ रही है, वहीं अब मंकी बी वायरस से एक नया खतरा पैदा हो गया है। इसी बीच चीन के बीजिंग में इस वायरस से संक्रमित मिले पहले व्यक्ति की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार मृत व्यक्ति बीजिंग का एक पशु चिकित्सक है जो नॉन-ह्यूमन प्राइमेट्स पर रिसर्च करने वाली एक संस्था के लिए काम करता था। मार्च की शुरुआत में 2 मरे हुए बंदरों को काटने के एक महीने बाद पशु चिकित्सक में मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण नजर आए थे। शोधकर्ताओं ने अप्रैल में पशु चिकित्सक के मस्तिष्क मेरु द्रव को एकत्र किया था। जांच में उसमें मंकी बीवी वायरस पाया गया। गौरतलब है कि यह वायरस सीधे संपर्क या शारीरिक स्राव के अदान-प्रदान के माध्यम से फैलता है और इस वायरस की मृत्यु दर 70 से 80 फीसदी है।
9.ब्रेकिंग@ भारत- संबित पात्रा का विपक्ष पर आरोप, बोले- न्यूज क्लिक पोर्टल खास एजेंडे के तहत कर रहा काम- भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने न्यूज क्लिक पोर्टल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पोर्टल खास एजेंडे के तहत काम कर रहा। यह अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। न्यूज पोर्टल विदेश से आए फंड का इस्तेमाल कर रहा है।भारत की वैक्सीन पॉलिसी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तबसे कुछ लोग परेशान है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ये बात कही। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने न्यूज क्लिक पोर्टल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पोर्टल खास एजेंडे के तहत काम कर रहा। आज ये जो न्यूज क्लिक के बारे में तथ्य सामने आया है, इससे एक बात स्पष्ट है कि टूलकिट केवल हिंदुस्तान के कुछ राजनीतिक दल चला रहे हैं, ऐसा नहीं है। बल्कि भारत के बाहर भी एक ऐसी साजिश हो रही है, जो इस टूलकिट का हिस्सा है। न्यूज पोर्टल विदेश से आए फंड का इस्तेमाल कर रहा है।
10.ब्रेकिंग@भारत-माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे फिर से शुरू कर रहा है ये 6 ट्रेनें-रेल गाड़ी संख्या 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली बंदे भारत फिर शुरू होगी। रेलगाड़ी संख्या 12050/12049 हजरत निजामुददीन-झांलसी- हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस भी शुरू हो रही है। रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार और 02192 हरिद्वार - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल भी बहाल हो रही है।
12.ब्रेकिंग@लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही दूसरे राज्यों से लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। इस बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों में कहा गया है कि जिन राज्यों में 03 प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव की दर हो उन राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाए। इसके अलावा जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है, उन्हें छूट दी जाए। चार दिन से अधिक पुरानी रिपोर्ट मान्य नहीं होगी और कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद ही यूपी में एंट्री मिलेगी। रेल, सड़क, वायु मार्ग से आने वालों पर यह नियम लागू होगा।मुख्यमंत्री योगी आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी वर्तमान में नियंत्रित स्थिति में हैं, लेकिन इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
13.ब्रेक्रिंग@मोतिहारी:- पचपकडी़ पंचायत के पूर्व उप मुखिया रामचंद्र प्रसाद साह की धर्मपत्नी श्रीमती दीपनी देवी का कल सायं हृदय गति रुकने से देहावसान हो गया। वे हृदय रोग से पीड़ित थी तथा मणि अस्पताल में कल सायं छः बजे उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पति,दो पुत्र तथा पोता पोती से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है। उनके निधन पर पंचायत के पूर्व मुखिया रेणु ठाकुर, मुखिया पति संजय कुमार ठाकुर, समाजसेवी अरविंद ठाकुर,विन्दा महाजन, शंकर महाजन, असर्फी महाजन,किसुन महाजन, दिलीप साह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि उनके पति रामचंद्र प्रसाद साह स्वतंत्रता सेनानी स्व श्याम सुन्दर ठाकुर मुखिया के कार्यकाल में लंबे समय तक उप मुखिया थे।
15.ब्रेकिंग@मोतिहारी:-कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत के फतुआ गांव में शनिवार की रात चली गोली। स्थानीय युवक जयप्रकाश यादव को लगी है गोली। घायल का चल रहा है इलाज। घायल युवक एक जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान हुई मौत के मामले में पहले जा चुका है जेल।
16.ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिले में रविवार को 5919 कोरोना के जांच में एक भी संक्रमित नही मिला है।
17.ब्रेकिंग @मोतिहारी:-केसरिया के पूर्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार अरेराज के नए डीएसपी बनाए गए। वे नगर थाना व छौड़ादानों में भी रहे हैं इंस्पेक्टर। फिलहाल बीएमपी 6 दरभंगा में थे डीएसपी।
18.ब्रेक्रिंग@पटना:- राज्य में एक ही नंबर पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस को कर सकेंगे फोन, जल्द शुरू होगी सेवा। राज्य में अभी तक विभिन्न इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग- अलग नंबर हैं। अगर आपको पुलिस को कॉल करना है तो 100, फायर बिग्रेड के लिए 101 और अगर मेडिकल की इमरजेंसी है, तो एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर डायल करना होता है। लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी नंबर बदल जाएंगे। सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं के लिए आपको एक ही नंबर 112 डायल करना होगा। इसके लिए राज्य में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी ईआरएसएस डेवलप (ERSS) किया जा रहा है। गृह विभाग ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी साल के अक्टूबर-नवंबर तक राज्य में यह नई सेवा शुरू हो जाएगी। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए 176.22 करोड़ रुपए खर्च का आकलन किया गया है। इसमें 10.80 करोड़ रुपए केंद्रीय अनुदान के रूप में प्राप्त भी हो गया है। जबकि राज्य सरकार को 165.42 करोड़ की राशि खर्च करनी है। इसी के तहत गृह विभाग ने पहले चरण में 48 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। इससे इमरजेंसी सेवा के लिए जरूरी चार पहिया वाहनों की खरीद की जाएगी। ईआरएसएस योजना को वैसे तो राज्य भर में लागू करना है, लेकिन पहले चरण में राजधानी पटना समेत 10 जिलों से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे सभी 38 जिलों में इसका विस्तार किया जाएगा।
19.ब्रेक्रिंग @ मुजफ्फरपुर:-ICMR की चेतावनी- अगस्त के अंत तक आएगी तीसरी लहर, हर रोज मिलेंगे 1 लाख कोरोना केस। देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई है कि तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी गई है। कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट और हिल स्टेशन में तेजी से बढ़ती भीड़ को देखकर भले ही ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब सबकुछ सामान्य हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। लोगों की लापरवाही से देश में तेजी से हालात बिगड़ रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर समीरन पांडा ने आशंका व्यक्त की है कि भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आएगी। उन्होंने अनुमान लगाया है कि उस वक्त हर दिन लगभग 1 लाख मामले सामने आया करेंगे।तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा, अगर वायरस आगे नहीं बदलता है तो ये पहली लहर के सामान ही होगा। लेकिन अगर वायरस ने अपना रूप बदला तो स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो सकती है। कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच उन्होंने कहा कि आने वाली लहर दूसरी लहर की तरह विनाशकारी नहीं होगी। प्रोफेसर पांडा का मानना है कि कम टीकाकरण दर और लॉकडाउन में छूट के कारण कोरोना केस में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
20.ब्रेक्रिंग @ मुजफ्फरपुर:- बूढ़ी गंडक से एक युवक का शव लोगो ने किया बरामद। मृतक की पहचान माड़ीपुर के दीपक शाह के रूप में हुई। नहाने के दौरान श्रीघाट सिकंदरपुर के स्थित बूढ़ी गंडक ज्यादा पानी मे जाने के कारण डूबा। मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कहर जारी है। हर दिन जिले में कहीं न कहीं बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो रही है। ताज़ा मामला सिकन्दरपुर OP क्षेत्र का है, जहां बाढ़ के पानी मे नहाने के दौरान डूबने से कार्टन बनाने वाले कारीगर की मौत हो गई। लोग उसके पानी में डूबने का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वह पानी में जब गहराई में गया, अपने हाथ-पैर बचने के लिए मारने लगा। घाट के किनारे खड़े लोगों ने अपना मोबाइल निकाल लिया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब आंखों के सामने युवक डूब गया औऱ लोग वीडियो ही बनाते रह गए। मृतक की पहचान दीपक कुमार (35) के रूप में की गई है। वह माड़ीपुर का रहने वाला था।
21. ब्रेकिंग@ खगड़िया-जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को जान से मारने की मिली धमकी। नीतेश कुमार नाम का एक युवक ने फेस बूक पोस्ट के जरिये विधायक को रविवार को गोली मारने की दी धमकी। युवक ने परबत्ता ब्लॉक के जदयू के प्रखण्ड उपाध्यक्ष गौतम पोद्दार के फेसबुक एकाउंट पर धमकी भरा पोस्ट किया है। लिहाजा गौतम पोद्दार ने परबत्ता थाना में आरोपी युवक के खिलाफ आवेदन दिया है।आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
22.ब्रेकिंग@जमुई:- अज्ञात अपराधियों दोस्तों द्वारा युवक को घर से बुलाकर गोलियों से कर दिया छलनी। जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के समीप हुई घटना। अज्ञात अपराधियों ने झंझरी गांव निवासी स्वर्गीय बिरजू यादव के 30 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार, सिकंदरा थाना प्रभारी सदा शिव कुमार साह, चंद्रदीप थाना प्रभारी आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। पुलिस मामले की कर रही है जाँच।
23.ब्रेकिंग@मधुबनी- जिले के पुलिस ने बासोपट्टी थाना अंतर्गत मढिया नहर पर पांच शातिर अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार। बासोपट्टी पुलिस ने बताया कि ये लोग किसी घटना के अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे। जैसे ही पुलिस को भनक लगी। वे लोग पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगें। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से एक पिस्तौल, दो कारतूस व एक खाली खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने पूछ-ताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
24.ब्रेकिंग@मोकामा-घोसवरी पुलिस ने नेशनल हाइवे पर लूट-पाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक अंतरजिला गिरोह का किया उदभेदन। पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान मोकामा-सरमेरा मार्ग पर वाहन लूट की योजना बना रहे तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी से पूछ-ताछ कर जेल भेज दिया है।
25.ब्रेकिंग@गोपालगंज-12 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार। उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के नेतृत्व में झिरवा गांव में हुई कार्रवाई। सीसीए 3 की कारवाई भी शुरू।उच्चका गांव पुलिस ने दो शराब कारोबारी भरत पासी और राजेश पासी के साथ शराब माफिया शम्भू यादव को भी थाना क्षेत्र के झिरवा गांव से गिरफ्तार किया।
26.ब्रेकिंग@ गोपालगंज-जहर खाने से युवक की मौत। थावे थाने के पैठानपट्टी की घटना। इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाये थे परिजन। डॉक्टरों ने जांच के बाद किया मृत घोषित।
27.ब्रेकिंग@मोतिहारी/रक्सौल - एसडीपीओ सागर कुमार ने रविवार को रक्सौल थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अनुसंधानकर्ताओं से भी केस के संबंध में आवश्यक जानकारी, केस के समय से निष्पादन, ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई तय, लंबित मामलो के का समय से निष्पादन, अलग-अलग मामलो में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर नगर इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर सभी पुलिस अधिकारी व थाना के पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
28. ब्रेकिंग@ गोपालगंज- खाना बनाने के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला। डॉक्टरों सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गोरखपुर रेफर। कुचायकोट थाने के बंगरा गांव की घटना।
29.ब्रेकिग@मोतिहारी/रक्सौल-शहर के थाना परिसर में रविवार की शाम बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ विजय कुमार ने कहा कि बकरीद और सावन का महीना आने को है। इसको लेकर हम सभी को सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये पर्व को मनाना है। बकरीद के मौके पर मस्जीद व ईद गाह में किसी तरह की नमाज नहीं होगी, वहीं सावन के महिने में भी सोमवारी के अवसर पर मंदिरो में लगने वाले मेला का आयोजन नहीं होगा। दोनो पर्व सभी लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर में ही रह कर मनाया। शांति समिति के सदस्यों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। वही थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आने की संभावना बताई जा रही है। इस लिए हम सभी को अभी से ही सतर्क रहना होगा। मौके पर मो. एहतेशाम, प्रेमचंद्र कुशवाहा, मो. युनुस, मो. शमसुदिन आलम, सोनू अहमद,मदन प्रसाद गुप्ता, मो. नायाब आलम, कुंदन सिंह, चीनी राम, मो. अनवारूल हक,सुरेश चौहान, आशित एकबाल, मुखिया शंभू प्रसाद, रामबाबू पटेल, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
30 ब्रेकिंग@जमुई- जिले में आकाशीय बिजली की चपेट से पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत एक हुआ घायल।ग्रामीणों ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव में शनिवार की शाम अचानक हुई वर्षा के दौरान वज्रपात से 40 वर्षीय चंदन तांती एवं उनके पुत्र 5 वर्षीय राम लखन तांती दोनों की मौत वज्रपात से घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मृतक के बहनोई जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अरुण तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रशासन कर रही है मामले की जाँच।
31.ब्रेकिंग@भारत-मुंबई में भारी बारिश की वजह से 25 लोगों की जान गई। ट्रेन सेवाओं पर असर। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट। उत्तर भारत में भी तेज़ होगी बारिश।मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश इतनी ज्यादा मूसलाधार है कि कई जगह पानी भर गया है। मुंबई के सडकों पर पानी भर गया है। सायन रेलवे स्टेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां देखा जा सकता है कि पूरा ट्रैक पानी से भर गया है, पटरियां दिखाई नहीं दे रही हैं। मुंबई में लगातार बारिश के कारण सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। कुछ जगह हादसे भी हुए हैं, जिनमें लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) का कहना है कि भूस्खलन के कारण चेंबूर के भारत नगर इलाके में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने कहा, 'एनडीआरएफ ने मलबे (मुंबई के चेंबूर में) से दो शव बरामद किए हैं। एनडीआरएफ कर्मियों के आने से पहले स्थानीय लोगों ने 10 शव बरामद किए।' 5 और शव बरामद किए गए हैं, 2 घायल हुए थे। इसके अलावा बीएमसी के अनुसार, रविवार की तड़के मुंबई के विक्रोली इलाके में एक ग्राउंड-प्लस-वन आवासीय इमारत गिर गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, उपनगर भांडुप में वन विभाग परिसर की दीवार ढह जाने से 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।
32.ब्रेकिंग@मुंगेर- मीट को लेकर हुई उपद्रवियों ने दुकान दार से की मारपीट। तीन भाई गम्भीर रूप से घायल। उपद्रवियों ने दुकान में ईट ओर लाठी डंडे से किया हमला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की कर रही है छान बिन। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर बजार इस्थित भोलू मीट भंडार का।
33. ब्रेकिंग@पटना- बिहार पुलिस मुख्यालय ने 8 DSP को विभिन्न अनुमंडलों में प्रतिनियुक्त किया है। इस संबंध में डीजीपी ने आदेश जारी कर दिया है। बीएमपी के डीएसपी फैज अहमद खां को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। गोपालगंज के डीएसपी संतोष कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर, रेल पटना के डीएसपी मनोज कुमार को एसडीपीओ बाढ़, अपर पुलिस अधीक्षक पटना अजय कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी विनोद कुमार राउत को एसडीपीओ डेहरी ऑन सोन, एसटीएफ डीएसपी विनोद कुमार को एसडीपीओ आरा सदर, गया के एएसपी मनीष कुमार को एसडीपीओ औरंगाबाद और बीएमपी 13 के डीएसपी संतोष कुमार को अरेराज का एसडीपीओ बनाया गया है।
34.ब्रेकिंग@पटना-जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद इसी माह के आखिर में जदयू को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। एक व्यक्ति, एक पद की नीति पर चलने वाली इस पार्टी ने 31 जुलाई को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी 75 सदस्य शामिल होंगे। इनमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और राज्यों के अध्यक्ष शामिल हैं। बैठक के आयोजन की पुष्टि राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खां ने की।
35.ब्रेकिंग@भागलपुर/ कहलगाव- छात्रों की आड़ में बाहर के अपराधी तत्व मकानों और लॉजों में किराये पर रहकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ी हो जाती है। इस परिस्थिति में अब यह आवश्यक हो गया है कि मकान मालिक और लॉज संचालक किराये पर रहनेवालों का पूरा ब्योरा रखें तथा पुलिस को इसकी जानकारी दें। ऐसा नहीं करने पर मकान मालिक और लॉज संचालकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।एसडीपीओ रेशू कृष्णा ने बताया कि संगीन आपराधिक वारदातों में पकड़े गये अपराधी किराये के मकान और लॉजों में ही रहा करते थे। अब भी कई ऐसे अपराधी तत्व किराये के मकानों में ही रह रहे हैं। अगर अब भी मकान मालिक और लॉज संचालक इसकी सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध नहीं कराते हैं तो पुलिस को कार्रवाई करने को विवश होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड और जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अनेकों शरारती तत्व छात्रों के नाम पर किराये के मकानों में रह रहे हैं जो अन्य जगहों पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कहलगांव में छिपकर रह रहे हैं।
36.ब्रेकिंग@बेगुसराय- बेखौफ अपराधियों के दुस्साहस से जिले में विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अनियंत्रित अपराध से जिला एक बार फिर कराहने लगा है। हत्या दर हत्या का आलम यह है कि 72 घंटे के अंदर चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से जिले की पुलिस फिर बैकफुट पर है। एक मामले का ठीक से एफआईआर कर कोर्ट भी नहीं पहुंचती है कि बदमाश दूसरी व तीसरी घटना को अंजाम दे देते हैं। शनिवार की रात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सूरो ओझा टोल के समीप एनएच-28 पर बदमाशों ने 21 वर्षीय अमित कुमार के आंख में सटाकर गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गयी। मृतक समस्तीपुर जिले के घटहो थानाक्षेत्र का खजूरी अख्तियारपुर गांव का रहने वाला था। वह अपने ननिहाल बछवाड़ा थाना के टारा गांव में रह रहा था। कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक से दलसिंसराय जा रहा था। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।14 जुलाई की रात नावकोठी थाना के नावकोठी में बदमाशों ने सोयेवस्था में 25 वर्षीय शिवनंदन सहनी को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम देने का कारण मान रही है। 14 जुलाई की ही रात तेघड़ा थाना के गोशाला रोड के पीछे बदमाशों ने खिड़की से सोयेवस्था में 18 वर्षीय युवक विकास की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इसे पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या होने के बात बता रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 15 जुलाई को दिनदहाड़े वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा की बदमाशों ने गोली मार मौत की नींद सुला दी। वह भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था। घटना के दिन वह टिकट कैंसिल कराने की बात कह कर बरौनी के लिए घर से निकला था। शव के पास से शराब की बोतल, रेपर व कुरकुरे बरामद होना इशारा कर रहा है कि किसी परिचित ने उन्हें बुलाया व गोली मार दी। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
37.ब्रेकिंग@आरा- वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातक सत्र 2020-23 का परीक्षा प्रपत्र जल्द ही भराया जायेगा। पंजीयन प्रपत्र बनाने का कार्य एजेंसी को दे दिया गया है। पंजीयन प्रपत्र अगले सप्ताह से विद्यार्थियों के बीच बांटे जायेंगे। जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विवि द्वारा जारी की जायेगी। मालूम हो कि पंजीयन के कारण परीक्षा प्रपत्र नहीं भराया जा रहा है। मालूम हो कि सत्र नियमित करने को ले विवि में तैयारी की जा रही है।
38.ब्रेकिंग@ काठमांडू/ नेपाल[ रिपोर्ट -अनिल तिवारी] नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया। नेपाली कांग्रेस प्रमुख देउबा की सरकार के पक्ष में 165 वोट पड़े। 83 सांसदों ने नवगठित सरकार के विरोध में मतदान किया। इस तरह सरकार ने आसानी से संसद में अपना बहुमत साबित कर दिया। संसद की प्रतिनिधि सभा में 275 सदस्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देउबा को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी है। देउबा ने 13 जुलाई को रिकार्ड पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने पांच माह के भीतर दूसरी बार संसद को बहाल करने का आदेश दिया था। संसद के निचले सदन में नेपाली कांग्रेस के 61 सदस्य हैं, जबकि उसकी गठबंधन साझेदार नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के 48 सदस्य हैं। मुख्य विपक्षी ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के 121 सदस्य हैं, जबकि जनता समाजवादी पार्टी के 32 सदस्य हैं। इसके अलावा तीन छोटी पार्टियों के एक-एक सदस्य हैं। एक निर्दलीय सांसद भी है। सीपीएन-यूएमएल के 26 सदस्य माधव नेपाल के करीबी हैं और उन्होंने देउबा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के तहत सरकार बनाने का दावा पेश करने के दौरान उनका समर्थन किया। जनता समाजवादी पार्टी के यादव गुट ने भी देउबा का समर्थन किया है।पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। देउबा भारत समर्थक माने जाते हैं। यही वजह है कि उनके पीएम बनने से भारत से रिश्तों में मजबूती आने की उम्मीद की जा रही है।वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बधाई देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं दोनों देशों और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।रिपोर्ट के मुताबिक 249 सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया और उनमें से 83 ने देउबा के खिलाफ मतदान किया जबकि एक सांसद तटस्थ रहा। देउबा को संसद का विश्वास हासिल करने के लिए कुल 136 मतों की आवश्यकता थी। नेपाली कांग्रेस के 75 वर्षीय प्रमुख देउबा ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 मत हासिल किए, बता दें कि अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने फैसला किया था कि वह निचले सदन में विश्वास मत के दौरान नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सरकार के खिलाफ वोट करेगी। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर निचले सदन की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था।
39.ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मड़वन में एफसीआई गोदाम के सामने खड़े पंजाब नंबर के ट्रक की जांच में उत्पाद विभाग की टीम ने तहखाने में छिपाई 360 कार्टन शराब जब्त की। आशंका है कि तस्करों ने शराब की यह खेप पंजाब से मंगवाई थी। ट्रक चालक और खलासी उत्पाद टीम के पहुंचते भाग निकला। जब्त शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।उत्पाद अधीक्षक संजय राय के अनुसार पंजाब से शराब मंगवाने वाला तस्कर राज्य के बाहर से सिंडिकेट चला रहा है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा।सिंडिकेट से जुड़े अन्य स्थानीय शराब तस्करों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। ट्रक में बने तहखाने से आशंका है कि इस ट्रक से अर्से से तस्करी का माल ढाेया जा रहा हाेगा। ट्रक पर पंजाब के संगरूर आरटीए ऑफिस का नंबर प्लेट लगा है। 12 चक्के के इस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है।
40.ब्रेकिंग@छत्तीसगढ़/जगदलपुर- जगदलपुर में रविवार देर शाम बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के सर्राफा कारोबारी को घेर कर उन पर गोलियां चलाई गईं। व्यापारी से 70 हजार रुपए और करीब 500 ग्राम सोना लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अब शहर में नाकाबंदी कर दी है। यह घटना वृंदावन कॉलोनी के पास हुई। अब आला अफसर घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं। इस हमले में घायल हुए कारोबारी को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रेक्रिंग@पटना:- के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह बने VHP के नये अध्यक्ष, लंदन से की है पढ़ाई- पटना के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह को विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. नई दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद की चल रही केंद्रीय प्रबंधन समिति और प्रन्यासी मंडल की दो दिवसीय बैठक में उनके नाम पर मोहर लगी है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन ही डॉ. आरएन सिंह को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया. सिंह पूर्व न्यायाधीश विष्णु सदाशिव कोकजे का स्थान लेंगे. नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी गई है, उस पर खरे उतरने की पूरी कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसमें बहुत काम करना है.
*अपने कार्यों के लिए पद्मश्री से हो चुके है सम्मानित*
.डा. आरएन सिंह का बिहार सहित देश भर में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में बड़ा नाम है. हड्डी विशेषज्ञ और सर्जन के रूप में आरएन सिंह ने कई ऐसे सफल ऑपरेशन किये और मरीजों को ठीक किया है जो दूसरी जगह संभव नहीं होता था. इन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में कई ऐसे अभिनव प्रयोग किये जिसे दुनिया भर में सराहा गया. चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2010 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था.
[सभी खबरें तीस रिपोटर से सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर हर रिपोटर की नजर]
0 टिप्पणियाँ