एक नजर में आज [20 जुलाई] की 40 प्रमुख खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

 खबरें पढ़ें फटाफट में-


1 ब्रेकिंग@भारत-भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2-18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल जारी है ट्रायल में शामिल होने वाले 2-6 साल के बच्चों को अगले सप्ताह कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगने की संभावना है सूत्रों के हवाले से बताया है कि 6 से 12 साल के बच्चों को दिल्ली AIIMS में कोवैक्सीन की दूसरी डोज पहले ही दी जा चुकी है देश भर में 525 बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल किया जा रहा है कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से पहले देश में बच्चों पर कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल जारी है इससे पहले AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि बच्चों के लिए वैक्सीन सितंबर तक उपलब्ध होने की संभावना है केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में बताया था कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल खत्म होने की कगार पर है। यह ट्रायल तीन हिस्सों में किया जा रहा है और इसके तहत 12-18, 6-12 और 2-6 साल एज ग्रुप के 175-175 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है दूसरी डोज पूरा होने के बाद अगस्त के अंत तक ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट आने की संभावना है अंतरिम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि बच्चों के लिए वैक्सीन कितनी सुरक्षित है परीक्षण के दौरान वैक्सीन की दो डोज मांसपेशियों में दी जा रही है, जिनमें से दूसरी खुराक पहली डोज लगने के 28वें दिन दी जा रही है

2 ब्रेकिंग@भारत-संसद के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा और आखिरकार मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया विपक्षी दलों ने ईंधन की कीमतों, किसान आंदोलन, पेगासस जासूसी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की इन हंगामों के बीच कई बार दोनों सदनों को स्थगित किया गया इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। वही राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि आज सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों ने जिस तरह का व्यवहार किया, उसकी हम निंदा करते हैं हमने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखी राज्यसभा में सभापति का अभिभाषण भी हुआ बाधित वही राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है 

3 ब्रेकिंग@नई दिल्ली- उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है वैसे तो यहां पर बादल फटने की घटनाएं इस मौसम में होती रहती हैं। इसी क्रम में उत्तरकाशी में बादल फटने (Uttarkashi Cloud Burst) की घटना सामने आई है ये हादसा रविवार की देर रात सामने आया है इस हादसे के बाद से हड़कंप है और राहत के कार्य किए जा रहे हैं। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है हालांकि ये प्रारंभिक जानकारी है। वहीं कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी हैं। बादल फटने से गांव मांडो, निराकोट, पनवाड़ी के आवासीय मकानों में पानी घुस गया, सीएम उत्तराखंड पुष्कर धामी ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं। 

4 ब्रेकिंग@भारत- हरिद्वार जिले की पीली नदी में फंसे चार श्रमिकों को पुलिस ने तत्परता से अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।उधर, अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में दो महीने के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात करने की स्वीकृति दे दी।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे चार श्रमिक नदी का जल स्तर बढ़ने से वहीं फंस गए। उन्होंने बताया कि हांलांकि, पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर क्रेन की सहायता से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया। उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं।गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़स ही नीचे बह रही हैं। इन नदियों के स्तर की सतत निगरानी की जा रही है। देहरादून में भी शनिवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम रूक-रूक कर लगातार जारी रहा ।

5 ब्रेकिंग@भारत-महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि वह धनशोधन मामले में उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय का फैसले आने के बाद इसकी जांच के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे।

6 ब्रेकिंग@भारत-बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूरी जोर आजमाइश के बावजूद बड़े बहुमत से जीतने वाली ममता बनर्जी की नजर अब केंद्र की कुर्सी पर है। ममता बनर्जी ने सोमवार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस का नारा जारी किया है- देश जादेर चाइछे यानी जिसे देश चाहता है। पूरा कोलकाता ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की फोटो लगे पोस्टरों से पट गया है। जिनसे साफ जाहिर है कि ममता बनर्जी ने 2024 के चुनाव के लिए क्या लक्ष्य रखा है। 21 को वर्चुअल रैली करेंगी, यूपी और दिल्ली में स्ट्रीमिंग होगी-चुनावी कैंपेन की नई टैग लाइन तब जारी की गई है, जब 21 जुलाई को ममता पार्टी के शहीद दिवस का बड़ा प्रोग्राम करने जा रही हैं। 1993 में 21 जुलाई को पुलिस फायरिंग में 13 यूथ वर्कर्स की जान गई थी। 21 जुलाई को ममता बनर्जी एक वर्चुअल रैली करेंगी। इसकी स्ट्रीमिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा और दूसरी जगहों पर भी की जाएगी। पिछले साल इस दिन ममता ने अपने दफ्तर से पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया था।

7 ब्रेकिंग@भारत-250 साल में पहली बाद केंद्र सरकार डिफेंस लैंड पॉलिसी में बड़े बदलाव करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार ने इस पॉलिसी से जुड़े नए नियमों की मंजूरी दे दी है। इसके तहत पब्लिक प्रोजेक्ट के लिए सेना से जो जमीन ली जाएगी उसके बदले उतनी ही वैल्यू के इन्फ्रास्ट्रक्चर (EVI) डेवलपमेंट की इजाजत होगी। यानी डिफेंस से जुड़ी जमीन को उतनी ही वैल्यू की जमीन देने के बदले या बाजार कीमत के भुगतान पर लिया जा सकेगा।डिफेंस लैंड पॉलिसी में 1765 के बाद पहली बार बदलाव किए जा रहे हैं। उस वक्त ब्रिटिश काल में बंगाल के बैरकपुर में पहली कैंटोनमेंट (छावनी) बनाई गई थी। तब सेना से जुड़ी जमीन को मिलिट्री के कामों के अलावा किसी और मकसद के लिए इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई थी। बाद में 1801 में ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल-इन-काउंसिल ने आदेश दिया था कि किसी भी कैंटोनमेंट का कोई भी बंगला और क्वार्टर किसी ऐसे व्यक्ति को बेचने की इजाजत नहीं होगी जो सेना से नहीं जुड़ा हो।लेकिन अब सरकार डिफेंस लैंड रिफॉर्म्स पर विचार करते हुए कैंटोनमेंट बिल-2020 को फाइनल करने में जुटी हुई है। ताकि कैंटोनमेंट जोन्स में भी विकास हो सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के अफसरों का कहना है कि मेट्रो की बिल्डिंग, सड़कों, रेलवे और फ्लाइओवर जैसे बड़े पब्लिक प्रोजेक्ट्स के लिए सेना की जमीन की जरूरत है।

8 ब्रेकिंग@भारत-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद के मौके पर कोविड के खतरे के खतरे को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर किसी भी जगह पर ईद के दिन 50 से अधिक लोग एकत्र ना हों। 

9 ब्रेकिंग@मोतीहारी:-पंजाब जा रहे एक मजदूर की बस से कुचलने से हुई मौत। मृतक मजदूर पश्चिम चंपारण के नौतन का था रहने वाला। ढाबा पर खाना खाकर सड़क पार कर रहा था मजदूर। कोटवा थाना के एनएच 27 स्थित बेलवा व बंगरा के बीच की है घटना।

10 ब्रेकिंग@लखनऊ- उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार तड़के भीषण दुर्घटना हुई। यहां दो निजी बसों की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सभी पीड़ित संभल के चपरा के रहने वाले थे। ये सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक बस का टायर बदला जा रहा था तभी दूसरी बस ने उसे टक्कर मारी। हादसे की सुचना मिलते है कि प्रशासन मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है 

11 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-पानी से भरे चंवर में दो किशोरियों की डूबने से हुई मौत। मौके पर पहुंचीं चकिया पुलिस। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा। चकिया के बरमदिया गांव की है घटना

12 ब्रेकिंग@भारत-मुंबई में भारी बारिश की वजह से एक भूमिगत पार्किंग स्थल में पानी भर गया जिसमें महंगी कारें, बाइकें और ऑटो रिक्शा समेत करीब 400 गाड़ियां डूब गईं। उपनगरीय कांदिवली में ठाकुर कॉम्प्लेक्स में मुंबई नगर निकाय ने इस पार्किंग स्थल का निर्माण कराया था। एक कार्यकर्ता ने सोमवार को यह दावा किया। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने प्रभावित वाहनों की सटीक संख्या नहीं बताई लेकिन उसने कहा कि वह परिसर का प्रबंधन करने वाले एक निजी ठेकेदार के साथ हुए समझौते का अध्ययन करने के बाद वाहन मालिकों को मुआवजा देने की संभावना पर गौर करेगा।पश्चिमी उपनगरों में शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक निजी ठेकेदार द्वारा संचालित नगर निकाय की पार्किंग में बारिश का पानी घुस गया। इस कारण स्थल में खड़े दो, तिपहिया व चौपहिया वाहन पानी में डूब गए। स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता ने कहा कि रविवार की सुबह भूमिगत पार्किंग में 15 फुट तक पानी था और करीब 400 वाहन प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि महंगी ऑडी जैसी कारों समेत कई ऑटो रिक्शा, दो पहिया वाहन व अन्य कारें डूब गई हैं। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह से पानी निकाला जा रहा है, लेकिन पार्किंग के अंदर अब भी करीब तीन फुट पानी है।भाजपा की स्थानीय पार्षद सुनीता यादव ने कहा कि पार्किंग स्थल में पहले कुछ इंच तक पानी भर जाता था, लेकिन इस बार स्थिति "भयानक" है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय को सभी वाहन मालिकों को मुआवजा देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पास में पोयसर इलाके में स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कई ऑटोरिक्शा चालकों ने अपने वाहन वहीं खड़े किए हुए थे।

 13 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-150 करोड़ के ठगी का मुख्य आरोपी निर्भय यादव को मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार। मदर टेरेसा के नाम पर  मोतिहारी सहित सात जिला के महिलाओ से निर्भय यादव ने किया था ठगी।

14 ब्रेकिंग@भारत-कोरोना महामारी के दौरान निजी अस्पतालों में हुई आगजनी की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने सोमवार को एक सुनवाई के दौरान कहा है कि अस्पताल अब एक ऐसे बड़े उद्योग में बदल गए हैं जो कि इंसान की जान की कीमतों पर चल रहे हैं। इनमें मानवता खत्म हो गई है। तीन-चार कमरों में चलने वाले ऐसे अस्पतालों को बंद कर देना चाहिए।जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एवं जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा कि 'अस्पताल अब एक बड़े उद्योग में बदल गए हैं जो लोगों के दुख-दर्द पर चल रहे हैं। हम इन्हें इंसानी जान की कीमत पर समृद्ध होने की अनुमति नहीं दे सकते। ऐसे अस्पताल बंद किए जाएं और सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने दिया जाए।'कोर्ट ने ये बातें देश भर में कोरोना मरीजों के उचित इलाज, बाॅडी के रखरखाव और अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं से जुड़ी घटनाओं पर खुद एक सुनवाई के दौरान कही।महाराष्ट्र के नासिक में पिछले साल हुए एक हादसे में कुछ नर्स व मरीजों के मारे जाने की घटना का हवाला देते हुए पीठ ने कहा, 'बेहतर होगा कि आवासीय कॉलोनियों के दो-तीन कमरों में संचालित नर्सिंग होम या अस्पतालों को बंद कर दिया जाए। सरकार बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराए। यह एक मानवीय त्रासदी है।'

15. ब्रेक्रिंग@रक्सौल:- भुमि विवाद के निवारण हेतु थानाध्यक्षों के साथ एसडीएम ने की बैठक


 रक्सौल भूमि विवाद को लेकर अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में एसडीएम आरती की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में थाना स्तर पर आने वाले भूमि विवाद से संबंधित मामले के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन करने के साथ-साथ मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम आरती ने कहा कि इन दिनों भूमि विवाद ज्यादा बढ़ रहे है। जिसको अपने स्तर से दोनो पक्षो का बात सुन विवाद का निपटारा करें। बैठक में अनुमंडल के सभी सीओ व थानाध्यक्ष सहित डीएसपी सागर कुमार भी मौजूद थे।

16 ब्रेकिंग@लखनऊ- भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह के प्रथम लखनऊ आगमन पर प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री डा. सतीशचंद्र द्विवेदी, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। वैभव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि युवा मोर्चा भाजपा के कंधे से कंधा मिलाकर मिशन-2022 में ताकत से जुटेगा।

17 ब्रेकिंग@भारत-लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर पर टेस्टिंग कर रहा है अगर आपका स्मार्टफ़ोन आपके पास न भी हो तो आप इस फ़ीचर के जरिए मैसेज भेज सकेंगेफिलहाल व्हाट्सऐप यूज़र के स्मार्टफ़ोन से लिंक होता है वेब और डेस्कटॉप वर्ज़न पर मैसेज रिसीव करने या भेजने के लिए स्मार्टफ़ोन को उससे कनेक्ट करना होता हैलेकिन व्हाट्सऐप का ये नया फ़ीचर यूजर को बैटरी ख़त्म होने या फोन बंद होने की सूरत में भी मैसेजिंग सर्विज इस्तेमाल करने की सहूलियत देगा। व्हाट्सऐप का कहना है कि यूजर इसे चार डिवाइसों जैसे पर्सनल कम्प्यूटर और टैबलेट में एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे.

19 ब्रेकिंग@भारत- लखनऊ में अब किसी के घर के सामने आपको गाड़ी खड़ा करना मंहगा साबित हो सकता है। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने अब नंबर जारी कर दिया है, जिस पर लोग कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। दरअसल, लोग अपने रिश्तेदारों या फिर बाहर जब जाते है तो किसी के भी घर सामने गाड़ी खड़ी करके निकल जाते हैं, और पूछने पर पता नहीं चल पाता है कि गाड़ी किसकी हैं। इसलिए अब लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए नंबर जारी कर दिया है। 9454405155, 6389304141 ,6389304242 इन नम्बरों पर लोग कॉल करके घर के सामने गड़ी पार्क करने वालों की शिकायत कर सकते है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर देख कर गाड़ी का चालान कर देगी। बता दें कि घर के सामने गाड़ी खड़ी होने की वजह से कई बार लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के इस आदेश के बाद लोगों को इस समस्या से राहत मिलती है या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा। गौरतलब है कि राजधानी में जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद भी लोग कहीं भी गाड़ी पार्क कर देने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि कुछ लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से नहीं डारते। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस भी इसके लिए कम जिम्मेदार नहीं है। पुलिस गाड़ी वालों के रसूख को देखकर चालान करती है, और ऐसी जगह वहीं लोग गाड़ी भी पार्क करते है

20 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुई मौत। छौड़ादानो रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी के समीप की है घटना। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। रक्सौल से सीतामढ़ी जानेवाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर हुई मौत।

21 ब्रेक्रिंग@लखनऊ:-नेता आजम खां की एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई है। वह सीतापुर जेल में अभी 13 जुलाई को कोविड से ठीक होकर वापस लौटे थे। लेकिन उन्हें सांस लेने फिर से दिक्कत होने लगी। ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंचने पर तुरंत डॉक्टरों को बताया गया। चेकअप के लिए डॉक्टरों सपा की एक टीम जेल में पहुंची है। बताया जा रहा है कि उन्हें सुरक्षा के साथ लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा है। मेंटेन न होने पाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा।

22 ब्रेक्रिंग@मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH57 के गायघाट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकें में एक शव मिलने की चर्चा से आसपास के लोगो की भीड़ जुटने लगी। वंही सूचना के बाद आनन-फानन में गायघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं। मामला थाना क्षेत्र के बरुआरी के समीप की है जंहा पानी मे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिनों से पानी मे रहने के कारण फूल गया है। वंही पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मौके पर गायघाट थाना की पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक शव बरामद हुआ है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचा तो एक अज्ञात लेडीज़ का शव मिला, जिससे पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।

23 ब्रेकिंग@मधुबनी:-दबा दुकानदार को दूकान बंद करते समय मारा गोली।रात की है घटना। नाजुक स्थिति में डीएमसीएच रेफर। घटना घोघरडीहा थाना क्षेत्र का।

24 ब्रेक्रिंग@ मुजफ्फरपुर- जिले के कांटी प्रखंड के लशगरिपुर पंचायत के मिठन सराय में लोगों ने एनएच 28 पर उतरकर मुजफ्फरपुर - सीतामढ़ी मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन  किया. तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा। लोगो का आरोप था कि उनके यहां बाढ़ आई हैं सरकारी राहत का लाभ समय पर नही मिल पा रहा हैं। स्थानीय मुखिया के द्वारा आक्रोशितों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। फिर घंटों बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

 25 ब्रेकिंग@गोपालगंज:-130 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। नगर थाने के सेमरा पूरब टोला गांव से बरामद हुई शराब। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर  HN राम व एएसआई राजेश राय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।

26 ब्रेकिंग@मोतिहारी-पूर्वी चंपारण जिले के बरमदिया गांव स्थित मनियर के पानी में डूबने से दो किशोरी की मौत हो गई है। मृत किशोरी बनझुला गांव निवासी पचू साह की 12 वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी है, जबकि दूसरी मृतका कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी रवि भूषण साह की 11 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों किशोरी मनियर में चारा काटने गई थी।उसी दौरान मनियर स्थित एक चिमनी के पास एक किशोरी का पैर फिसल गया। इस कारण वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इसे देख दूसरी किशोरी उसे बचाने गई। इसके बाद वह भी डूब गई। किशोरी को डूबता देख साथ गए अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। शोर सुनकर लोग वहां इकट्ठे हो गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों किशोरियों को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए चकिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत दोनों किशोरी आपस में रिश्तेदार बताई जाती है। खुशी अपने ननिहाल नाना के श्राद्धकर्म में चार दिन पहले आई थी। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों किशोरियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

 27 ब्रेकिंग@गोपालगंज:-बाइक सवार लोगों पर कूदा बंदर। एक महिला समेत तीन लोग जख्मी। सदर अस्पताल में चल रहा जख्मी लोगों का इलाज। बरौली थाने के बढ़ेया मोड़ के समीप की घटना। महिला को सांप के काटने के बाद इलाज कराने सदर अस्पताल में आने के दौरान हुआ हादसा।

 28 ब्रेक्रिंग@पटना:- राज्य के बेतिया शराब कांड पर गरजे तेजप्रताप यादव, कहा- अफसरों से दारू बेचवा रही है नीतीश सरकार- बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर लगातार विपक्ष का हमला जारी है। राज्य में शराबबंदी के बाद भी लगातार शराब के मिलने और जहरीली शराब के पीने से हुई। मौतों को लेकर विपक्ष ने सोमवार को फिर से बिहार सरकार पर हमला किया है। बेतिया में हुई 16 लोगों की मौत के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता और विधायक तेजप्रताप यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में सरकार ही अधिकारियों से शराब बेचवा रही है और शराब पीने के बारे में भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार सरकार के संरक्षण में शराबबंदी कानून को खेल जारी है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है और जो कानून है वो कानून का किसी भी ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के बावजूद बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं और इसके लिए बिहार सरकार पूरी तरह से उत्तरदायी है. तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार के जनता दरबार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है यही कारण है कि 5 साल के बाद नीतीश कुमार को जनता की याद आई है लेकिन जनता भी अब उन्हें पूरी तरह से समझने लगी है.तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से नीतीश सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है और महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है उससे जनता पूरी तरह से त्रस्त है और जनता इनके जनता दरबार से पूरी तरह से दूर है. बिहार की जनता जल्द ही नीतीश सरकार को विदाई वाला आईना दिखाएगी।

 29 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिले में सोमवार को 6305 जांच में तीन संक्रमित संग्रामपुर में मिला है।

 30 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-घरेलू विवाद में मारपीट, एक महिला की मौत। मामले को आपस मे सुलह करने का चल रहा है प्रयास। मौके पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेने का कर रही है प्रयास। मृतक महिला उदय यादव की है पत्नी। तुरकौलिया के शंकरसरैया परसौना गांव की है घटना।

31 ब्रेक्रिंग@देवघर:-सावन में देवघर नहीं आ पाएंगे श्रद्धालु, बिहार-झारखंड की पुलिस लगाएगी रोक। बाबानगरी देवघर में इस बार भी श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा। ऐसे संभावित श्रद्धालुओं को देवघर आने से रोकने के लिए तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में बिहार और झारखंड पुलिस की संयुक्त बैठक देवघर पुलिस लाइन में हुई। जिसमें संभावित श्रद्धालुओं को देवघर सीमा पर रोकने को लेकर रणनीति बनाई गई। देवघर के जसीडीह स्थित डावर ग्राम पुलिस लाइन में सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के प्रभारी, देवघर डीएसपी और बिहार के सीमावर्ती जिलों के एसडीपीओ ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से संभावित श्रद्धालुओं के जत्थे को रोकने पर रणनीति बनाई गई। देवघर के एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार और झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से इस दिशा में काम करेगी. रणनीति बनाने के लिए आज विशेष बैठक की गई। एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से बिहार में बिहार पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं को देवघर आने से रोका जाएगा. उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। और पुलिसबलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया गया है कि वह सावन के महीने में देवघर ना आए और सरकार के कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बता दें कि गत शनिवार से बांग्ला सावन शुरू हो गया है। देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर में बांग्ला सावन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाती थी। लेकिन इस साल कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचाव के लिये आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर नहीं खोला गया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि हाल फिलहाल के दिनों में देवघर में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों के रोका जाएगा. पांच जगहों पर चेक पोस्ट बनाया जाएगा। इसके तहत दर्दमारा बॉर्डर, अंधरीगादर बॉर्डर, दुम्मा बॉर्डर, जमुई बॉर्डर और जयपुर मोड़ के पास चेक पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देवघर आने से रोका जा रहा है।

32 ब्रेकिंग@भारत-सरकारी तेल कंपनियों ने आज के ईंधन के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। लगातार दूसरे दिन भारत में पेट्रोल -डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) ने ग्राहकों को राहत दी है। पेट्रोल के दाम (Petrol Ka Dam) रविवार को नहीं बदले थे तो वहीं सोमवार को भी पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) में बढ़ोतरी नहीं हुई। वहीं डीजल ने तो सबसे ज्यादा राहत दी है। डीजल की रेट (Diesel Ka Rate) पिछले 3-4 दिनों से स्थिर है। डीजल-पेट्रोल के रेट (Diesel Petrol Rate) में होने वाली बढ़ोतरी पर ब्रेक लगने से आम आदमी को फिलहाल कुछ राहत है। हालांकि पेट्रोल के दाम (Petrol Rate) पहले ही 100 रुपए के पार हो चुके हैं।

33 ब्रेकिंग@भारत- लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार 21 जुलाई को लखनऊ पहुंच रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रातः 10:35 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से हजरतगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां मल्टी लेवल पार्किंग, हजरतगंज के सामने स्थापित स्वर्गीय लालजी टंडन पूर्व राज्यपाल मध्य प्रदेश एवं बिहार की प्रतिमा का प्रातः 11 अनावरण करेंगे। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मिडिया को बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अनावरण कार्यक्रम के बाद अपराह्न 12 बजे वहां से प्रस्थान कर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) पहुंच कर वहां भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कल्याण सिंह से भेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। पीजीआई से अपराह्न 12:40 बजे सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराहन 1:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हों जाएं

34 ब्रेकिंग@पटना- जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला के रहने वाले सिगरेट व पान मशाला कारोबारी राजेश कुमार कालिया (45 वर्षीय) सोमवार की रात मंसूरगंज मंडी के पास दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर रुपए से भरा थैला छीनना चाहा। जख्मी राजेश ने बताया कि सभी युवक पच्चीस से तीस वर्ष के बीच के थे और चेहरे को मास्क से ढंके थे। जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने पहले रिवाल्वर की वट से उनके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। फिर थैला छीनने लगे। इसके बाद एक लुटरे ने पैर में गोली मार दी और थैला छीनकर भाग निकले। भागने के दौरान लुटेरों ने एक हवाई फायरिंग भी की। थैले में स्टील के दूध वाली केन में पन्द्रह लाख रुपए और दुकान की चाबी थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और खून से लतपथ राजेश को पुलिस की मदद से एनएमसीएच में भर्ती कराया। मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

35 ब्रेकिंग@भागलपुर-भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े जदयू नेता की आठ माह की गर्भवती बेटी काजल (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग की। एक गोली काजल के पंजरे में लगी। उसे इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। काजल के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गयी। काजल की शादी पिछले साल नवंबर में बगल के ही छोटू कुरैशी के साथ हुई थी। काजल के पिता मो. आरिफ खान जदयू के नगर महासचिव हैं। वे जमीन प्लॉटिंग का काम भी करते हैं। छह बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इनमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

36 ब्रेकिंग@पटना-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों, मंत्रियों के फोन टैपिंग को लेकर कहा है कि यह अच्छी बात नहीं है। मेरे हिसाब से किसी को इस तरह से डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है, ये बिल्कुल बेकार बात है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। फोन टैपिंग को लेकर पार्लियामेंट में हो रहे हंगामे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो शुरू से ही कह रहे हैं कि ये जो नई तकनीक आई है, इसके नफे-नुकसान पर भी गौर करना चाहिये। तकनीक का लाभ लोगों को मिलता है, लेकिन उसका लोग दुरुपयोग भी करते हैं। दोनों चीजें होती हैं। सोशल मीडिया का कितना प्रभाव है। लेकिन, उस सोशल मीडिया पर कोई अच्छी बात करता है तो बहुत लोग निगेटिव बात करते हैं। एंटी सोशल काम करते हैं। एनआरसी से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के बारे में आप अच्छी तरह से जानते हैं, यहां इसकी कोई समस्या ही नहीं है। दिल्ली बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुछ राज्यों की बात है। कुछ इलाकों में नई कृषि नीति को लेकर विरोध है। इसको लेकर आपस में कई बार बातचीत भी हुई है। पर, कोरोना के दौर में निरंतर आंदोलन करना ठीक नहीं है। मेरा सबसे अनुरोध है कि कोरोना के इस दौर में इतनी तादाद में जमा होकर आंदोलन करना सही नहीं है।

37 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिले में सोमवार को 12204 लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन। जिसमें 10364 को प्रथम व 1840 को दूसरे डोज के टीका दिया गया।

38 ब्रेक्रिंग@रक्सौल /छौड़ादानो( रिपोर्ट-डी. एन. कुशवाहा):- एस एस बी महुआवा कैंप के जवानों ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 60 लीटर डीजल व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जप्त मोटरसाइकिल का नंबर है- 01Nos (Reg. No. - BR 05 V 9066) है।
वही गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा वार्ड नंबर 6 निवासी लक्ष्मी साह के 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है। एसएसबी के जवानों ने आधिकारिक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार तस्कर को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौंप दिया है।

39 ब्रेकिंग@गया- औरंगाबाद से झारखंड सीमा तक जीटी रोड के दिन बहुरने वाले हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जीटी रोड के शेरघाटी स्ट्रेच को छह लेन बनाने को मंजूरी दे दी है।सड़क की छह लेन परियोजना से जुड़े एनएचएआई के डीजीएम स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि 1300 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के तहत जीटी रोड के शेरघाटी  स्ट्रेच में औरंगाबाद के बनिया से लेकर बाराचट्टी के चोरदाहा तक करीब 70 किमी लम्बी सड़क का चौड़ीकरण होना है। शेरघाटी खंड में छह लेन की इस परियोजना को दो भागों में क्रमश: 30 व 40 किमी की लंबाई में बांटकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जानी है। शेरघाटी से बनिया तक 30 किमी लंबे हिस्से के निर्माण पर 600 करोड़ , जबकि शेरघाटी से बाराचट्टी के चोरदाहा वाले 40 किमी लम्बे हिस्से पर 700 करोड़ खर्च होंगे। एनएचएआई के अधिकारी का कहना है कि शेरघाटी से बाराचट्टी वाले हिस्से में चौड़ीकरण का काम शुरू करने के पूर्व सड़क किनारे की तमाम संरचनाओं को हटा दिया गया है। यदि सब ठीक रहा तो चंद हफ्तों में सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।अधिकारी के मुताबिक समूचे स्ट्रेच में सड़क के दोनों ओर 169 सम्पर्क सड़कें जीटी रोड से मिलेंगी, जिनके 50 मीटर लम्बे भाग का निर्माण परियोजना के तहत किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण की इस परियोजना में 14 बड़े पुलों के साथ 30 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाना है। बता दें कि जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना को लेकर शेरघाटी, डोभी और बाराचट्टी आदि इलाके में सड़क किनारे के मकानों, भवनों को कुछ महीने पहले ही तोड़ा जा चुका है। 

ब्रेकिंग@भारत-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्‍तार के बाद अब यूपी में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो इसी महीने के अंतिम हफ्ते तक नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस बारे में जल्‍द ही भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक कर सकते हैं। नए विस्‍तार में किन नए चेहरों को जगह मिलेगी और किन का पत्‍ता साफ होगा इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद की तरह यूपी में भी मंत्रिमंडल से ऐसे कुछ सदस्‍यों की छुट्टी हो सकती है जिनका कामकाज संतोषजनक नहीं माना गया है। इस बार कम से कम छह नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में भाजपा पूरी तरह जुट गई है। ऐसे में सीएम योगी के मंत्रिमंडल में जल्‍द ही फेरबदल होने की संभावना है। सरकार में मंत्रिमंडल के जिन सदस्‍यों का रिपोर्ट कार्ड अच्‍छा नहीं है उनकी जगह नए चेहरों को जिम्‍मेदारी दिए जाने की काफी चर्चा है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्‍तार किया था। इसमें भी यूपी का खास ख्‍याल रखा गया है। अगले साल चुनावों को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह मिली थी। इनमें अपना दल की अनुप्रिया पटेल, मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर, भानु प्रताप वर्मा, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल, अजय मिश्र और पंकज चौधरी शामिल रहे।राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यूपी में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने से कुछ महीने पहले मोदी मंत्रिपरिषद से लेकर योगी मंत्रिमंडल तक फेरबदल का मकसद राज्‍य के सियासी समीकरणों को अपने पक्ष में दुरुस्‍त करना है। पार्टी के रणनीति अपने लक्ष्‍य के साथ जल्‍द ही सूबे के नए मंत्रियों की ताजपोशी को अंजाम दे सकते हैं।


सभी खबरें 30 रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर हर रिपोटर की नजर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ