एक नजर में आज[21 जुलाई] की प्रमुख खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

 


1 ब्रेकिग@पटना-राज्यभर में तीन साल से अधिक एक ही जगह पर जमे इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक हटाए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके तबादले का आदेश दिया है। डीजीपी एसके सिंघल के अनुमोदन के बाद डीआईजी (कार्मिक) के द्वारा जिला और इकाइयों के एसएसपी-एसपी और कमांडेंट को इससे संबंधित पत्र लिखा गया है।पुलिस मुख्यालय ने यह कदम लम्बे समय से अधिकारियों और जवानों के एक ही कार्यालय में पदस्थापित होने के मामले सामने आने के बाद उठाया है। ऐसे पुलिसकर्मियो की संख्या ज्यादातर गोपनीय शाखाओं और रक्षित कार्यालयों में है।

2 ब्रेकिंग@नई दिल्ली- तीसरी लहर से बच्चे सुरक्षित, 6 से 17 साल के बच्चे संक्रमण से खुद लड़ सकते हैं, ICMR के सर्वे में आधे से ज्यादा बच्चों में मिली एंटीबॉडी।
3 ब्रेकिंग@नई दिल्ली-केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में जानकारी दी कि कोरोना की दूसरी लहर में देश में किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

4 ब्रेकिंग@भारत-राज्य सभा में कोरोना पर चर्चा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, कोविड महामारी को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति। 

5 ब्रेकिंग@भारत- आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा, छोटे बच्चे, व्यस्कों के मुकाबले वायरस का आसानी से कर सकते हैं मुकाबला। यही वजह है कि कुछ देशों ने कोरोना की किसी भी लहर के दौरान बंद नहीं किए प्राइमरी स्कूल। भारत में भी सेकेंडरी से पहले खोले जा सकते हैं प्राइमरी स्कूल। वहीं, सीरो सर्वे के मुताबिक, देश की 40 करोड़ आबादी को अब भी कोरोना से खतरा। सिर्फ दो-तिहाई में पाई गई एंटीबॉडीज। उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार 93 नए मामले।

6 ब्रेकिंग@पटना-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई और फोन टैपिंग विवाद पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी की निजी जिंदगी में दखल देना और फोन टेपिंग कराना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा खतरनाक है। तेजस्वी ने कहा कि बेडरूम में कोई क्या कर रहा है, सरकार यह देखने लग जाए तो इससे बुरा क्या हो सकता है। कहा कि सरकार को इस पर उत्तर देना चाहिए। उन्होंने मौजूदा शासन को निरंकुश बताते हुए कहा कि आखिर यह सरकार देश को कहां ले जा रही है।वहीं ट्वीट कर उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरा। कहा कि भ्रष्ट डबल इंजन सरकार ने तेल, बीज, सिंचाई, जुताई, बुवाई, दवाई सहित सभी खाद्य पदार्थों को महंगा कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देशवासियों को अब इस जुमलेबाज सरकार के हिंदू-मुसलमान व छद्म राष्ट्रवाद के दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आकर जनहित से जुड़े असल मुद्दों पर सवाल-जवाब करना ही होगा।

7 ब्रेकिंग@भारत-भारत में सेकेंडरी से पहले खोले जा सकते हैं प्राइमरी स्कूल। एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस 3 अन्य यात्रियों के साथ अंतरिक्ष के सफर पर

8 ब्रेकिंग@ प्रयागराज- ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का नाम सुनते ही मन मे धनबल बाहुबल के बल पर चुने जाने वाले प्रत्याशियों का ख्याल आता है, लेकिन संगम नगरी में बने नए ब्लॉक भगवतपुर में सब्जी बेचने वाली महिला ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। अपना घर चलाने के लिए परिवार वालों के साथ सब्जी बेचने का काम करने वाली मालती देवी अब इस ब्लॉक की प्रमुख बन चुकी हैं।प्रयागराज में हाल ही सम्पन्न हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भगवतपुर ब्लॉक से सब्जी बेचने वाली एक महिला को ब्लॉक प्रमुख के पद पर जीत मिली है। भगवतपुर ब्लॉक से प्रमुख बनी मालती देवी सब्जी बेचकर अपना परिवार चलाती हैं, लेकिन बीडीसी चुने जाने के बाद भाजपा ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख का उम्मीदवार बनाया और उन्हें ब्लॉक प्रमुख के पद पर जीत भी मिली।

9 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-बकरीद पर्व के दौरान जिले में शांति बहाल रहे इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त आदेश जारी किया। जिले के पूर्वी व पश्चिमी अनुमंडल में 246 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पोस्टों पर की गई है। इसके अलावा पीआईआर को 21 व 22 जुलाई तक के लिए नियंत्रण कक्ष में बदल दिया गया है। वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी पाली वार की गई है। साथ ही सूचनाओं के लिए जिला प्रशासन ने नंबर भी जारी किये है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस की तैनाती की गई है। एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ आवश्यक दवाओं एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बकरीद को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन (सरकारी एवं निजी) पर रोक रहेगा।

11 ब्रेकिंग@मुम्बई- पोर्न वीडियो केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शामिल हैं, यह बात पुलिस को पांच महीने पहले ही पता लग चुकी थी, लेकिन पुलिस ने पहले राज के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने का काम किया था। इस दौरान राज का नाम बार-बार आता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई जल्दबाजी नहीं की। सोमवार को गिरफ्तार हुए राज को कोर्ट ने 23 जुलाई तक हिरासत में भेजा है। पुलिस उनसे इस केस में पैसों की लेनदेन के बारे में ज्यादा पूछताछ कर सकती है। पुलिस के पास पहले से ही राज और दूसरे लोगों के बीच बातचीत के रिकॉर्ड्स हैं, मगर पुलिस राज से ही इस बारे में बयान लेना चाहती है।

 12 ब्रेकिंग@गोपालगंज-रोड लूट गिरोह के 9 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार। 4 हथियार,5 कारतूस,बोलेरो सहित लूटी गई सरिया और ट्रक बरामद। मीरगंज पुलिस ने यूपी,छपरा और मीरगंज में की कार्रवाई। एसपी ने कहा बड़े लूट का हुआ खुलासा।

13  ब्रेकिंग@गोपालगंज -केंद्र सरकार ने पटना के बाद गोपालगंज को दी बड़ी सौगात। 50 बेड का आयुष हॉस्पिटल होगा तैयार। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की पहल पर मिली मंजूरी। 6 करोड़ 40 लाख का आवंटन भी मिला। सदर प्रखंड के भीतभैरवा मिशन के पास जमीन का किया गया चयन।

 15 ब्रेकिंग@गोपालगंज -कामधेनु सरिया से लदे लूटे गए ट्रक को पुलिस ने किया बरामद। लूटपाट करनेवाले नौ अपराधी बोलेरो समेत गिरफ्तार। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में सारण व यूपी के देवरिया से बरामद किया गया ट्रक व सरिया। 15 जुलाई की अहले सुबह मीरगंज थाने के जिगना ढाला के समीप लूटा गया था सरिया लदा ट्रक। एसपी आनंद कुमार ने दी जानकारी।

17 ब्रेकिंग@ गोपालगंज-उच्चका गांव थाने के भगवान टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में हुई मारपीट में एक पक्ष ने ट्रैक्टर को तोड़ फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त,अभी दोनों पक्षों में तनाव है।मारपीट की सूचना मिलने पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

18 ब्रेकिंग@भारत-उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन। हालांकि वॉटर पार्क, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत। अब शाम 7 के बजाय 9 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें।

19 ब्रेकिंग@पटना-शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने की खबरें आम हो चली हैं। नया मामला भाजपा जिलाध्यक्ष से जुड़ा है। झंझारपुर के जिलाध्यक्ष सियाराम शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पार्टी कार्यालय में बैठकर शराब पी रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सकते हैं और पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।बिहार में 38 जिले हैं, लेकिन भाजपा ने सांगठनिक लिहाज से बिहार को 45 जिलों में बांट रखा है। इसी तरह से झंझारपुर भी भाजपा संगठन का एक जिला है। सियाराम शाह यहां के जिलाध्यक्ष हैं। सियाराम शाह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने जिला कार्यालय में बैठकर अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहे हैं। सामने शराब की बोतल है। गिलास है और हाथ में सिगरेट। इस वीडियो में सियाराम शाह सफेद और भूरे रंग की धारीदार टी-शर्ट पहने हुए हैं। वीडियो के सामने आने के बाद ये मामला गरमा गया है। विपक्ष इस पर हमलावर है तो भाजपा इसे लेकर फिलहाल चुप है ।

20 ब्रेकिंग@औराई, मुजफ्फरपुर- भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आलम यह है कि उपभोक्ताओं को एक सप्ताह से रतजगा करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में कहीं ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ जा रहा है तो कहीं जर्जर झूल रहे बिजली के तार गिर जा रहे हैं। इससे पूरे औराई की बिजली बंद हो जाती है और इसे ठीक करने में बिजली विभाग को 12 से 24 घंटे तक लग जाते हैं। हाल यह है कि एक घंटे में 15 से 20 बार बिजली कट रही है। वहीं, लो वोल्टेज की समस्या भी लगातार बनी हुई है। पिछले 72 घंटे में औराई क्षेत्र को मात्र 22 घंटे ही बिजली मिली है। इस दौरान लो वोल्टेज ही रहा। समाजसेवी रवींद्र मंडल, मुन्ना चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मुखिया उमा शंकर सिंह, पहलवान, सरपंच चमेली, सुरेन्द्र सहनी सहित दर्जनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में औराई प्रखंड को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर फीडर से बिजली मिल रही है। वहां के कर्मी औराई के उपभोक्ताओं से सौतेला व्यवहार करते हैं। वहीं, उपभोक्ता आकाश यादव, रामजतन राय, दीपू कुमार ने बताया कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो जल्दी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, कनीय अभियंता केशव किशन ने बताया कि आपूर्ति के हिसाब से बिजली दी जाती है। जर्जर तार को भी ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है। व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।

 21 ब्रेकिंग@ मनेर-मवेशी का चारा लाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दानापुर घटना मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा घाट की।

22 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हल्की गिरावट तो आई थी लेकिन, बारिश को यह मंजूर नहीं था। बारिश नहीं होने के बावजूद भी नदी खतरे के निशान से ऊपर थी। लेकिन, सोमवार को हुई बारिश ने लोगो की घर लौटने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इलाके में तबाही का मंजर अभी भी बरकरार है। मुशहरी,बोचहां और बन्दरा प्रखंडों के दो दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं। सबसे ज्यादा बन्दरा प्रखंड के बड़गांव में बाढ़ तबाही मचा रखी है।

23 ब्रेकिंग@भारत-पेगासस स्पाईवेयर में एक और नया खुलासा। 2019 में कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार से जुड़े फोन नंबर थे संभावित टारगेट। द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने और बीजेपी सरकार बनने का इस जासूसी कांड से है संबंध। उधर, टीएमसी ने किया ऐलान। कहा, पेगासस पर खुली चर्चा करे सरकार वरना नहीं चलने देंगे संसद।

24 ब्रेकिंग@लखनऊ:- पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष के रुख की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आलोचना की। सीएम योगी ने कहा कि देश में जब भी कुछ बड़ा होने वाला होता है उस समय विपक्ष जाने-अनजाने में अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार हो जाता है। इसके जरिए देश की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है। सीएम योगी ने कहा कि पेगासस मामले में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जो रवैया अपनाया है, वह उनकी विकृत मानसिकता को उजागर करता है।लखनऊ में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'पेगासस मामले में विपक्ष दल देश के अंदर इस तरह का वातावरण बनाने का काम कर रहे है, वह उनकी विकृत मानसिकता को उजागर करता है। कांग्रेस सरकार अपने समय में जिस तरह की हरकतें करती रही है। विपक्ष में रहते हुए भी वह उन्हीं मसूबों के तहत काम कर रही है। कोरोना काल खंड के दौरान देश के अंदर विपक्ष ने नकारात्मक राजनीति की है। लोगों को राहत देने की बजाय अराजकता फैलाने का काम कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता कर रहे हैं।'

 25 ब्रेकिंग@ कैमूर -जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर रेलिंग में टक्कर मार चाट में पलटा। कार सवार पांच लोगों की मौके पर हुई मौत। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में। कागजी कार्रवाई पूरी कर भेजा जाएगा पोस्टमार्टम के लिए भभुआ।

 26 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चड़रहिया के चंवर में डूबने से तीन बच्चों की मौत। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा। घटना की पुष्टि मुखिया अभय कुमार तिवारी ने की।

27  ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिले में मंगलवार को 5798 जांच में पांच संक्रमित मिले है। नए संक्रमितों में सुगौली के दो तथा पहाड़पुर, कल्याणपुर व अरेराज के एक -एक संक्रमित शामिल है।

28  ब्रेक्रिंग@मोतिहारी-टेलर मास्टर को उसके दुकान पर अपराधियों ने मारी गोली। घायल टेलर मास्टर का चल रहा है इलाज। मधुबन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है घटना।

29 ब्रेकिंग@ गोपालगंज-बिहार नंबर के वैगनआर गाड़ी में सीट के नीचे तहखाना बनाकर 321 बोतल शराब की तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर को कुचायकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट के पास की कार्रवाई। शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के खड्डा से बिहार में शराब की कर रहा था तस्करी।

30 ब्रेक्रिंग@ अररिया-देह व्यापार : अलग-अलग जगहों पर पुलिस के छापेमारी में  5  महिलाएं और 5 युवक गिरफ्तार। फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में फारबिसगंज थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर देह व्यापार में संलिय पांच महिला समेत पांच युवकों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया है।अररिया एसपी हृदयकान्त के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ एसडीपीओ ने यह कार्रवाई की।एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने शहर के मध्य में स्थित एक गेस्ट हाउस और रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया। 

31 ब्रेकिंग@ मुजफ्फरपुर- अहियापुर थाना के बखरी में एक होटल के समीप बाइक सवार  अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से पैसे से भरा बैग लूट लिया। बैग में 45 हजार रुपिया था। इस संबंध में सूरज कुमार ने अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया है कि वह जीरोमाइल में नौकरी करता है। फिल्ड से रुपये कलेक्शन करने के बाद बैग में रखकर बाइक से कार्यालय लौट रहा था। इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और उसकी बाइक में लटक रहा बैग झपट लिया और बोचहां की ओर फरार हो गया। इस मामले में अहियापुर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

32 ब्रेकिंग@मधुबनी- शौचालय टैंकर से लाखों का शराब जब्त, चालक गिरफ्तार। घटना थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के पास झंझारपुर से मधेपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे एक शौचालय टैंकर खड़ी की  है। झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आंनद ने  बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त टैंकर से 812 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ में टैंकर चालक दरभंगा जिला के एकला थाना ओपी के निवासी अमरजीत चौपाल और राजीव राम को भी गिरफ्तार किया। ये बंगाल के दालकुला से चलकर थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी शराब तस्कर सन्तोष कुमार, लालू कुमार और मनीष कुमार के यहां पंहुचाने के लिए जा रहे थे। 

33 ब्रेकिंग@कटिहार-कटाव- गंगा- कोसी के जलस्तर से हो रहा भीषण कटाव, DM उदयन मिश्रा ने  खुद नाव से घूमकर लिया जायजा कुर्सेला प्रखंड में कटाव का कहर है जारी। गंगा - कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से खेती की जमीन का कटाव जारी, कई गाँव के निकट तेजी से हो रहा है कटाव, 50 हजार की आबादी प्रभावित। कटाव स्थल पर खुद पहुंचे DM, नाव से लिया जायजा, कटाव निरोधी कार्य के लिये अधिकारियों को तत्काल दिया निर्देश। डरे ग्रामीण और किसान को है सरकार से मदद की आस और DM के आश्वासन पर भरोषा। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा  ने कहा पैनिक सिचुवेशन नहीं है, तत्काल बेम्बो रोलिंग कर कटाव को रोकने का किया जाएगा काम और बड़े काम के लिये सरकार से पत्राचार कर किया जाएगा काम। कहा कि  फ्लड डिवीजन के डिविजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं..उनको तत्काल निर्देशित करते हुए आदेश दिया है कि फ्लड निरोधक जो कार्रवाई होती है बैंबो रोलिंग वगैरह की..वो कार्रवाई आज से प्रारंभ करेंगे और इसमें आगे जो भी बड़े काम करने होंगे उसके लिए भी पत्राचार चीफ इंजीनियर हैं और विभाग के जो सचिव हैं..उनको भी खुद के माध्यम से किया जाएगा और फिलहाल हमलोग 3 से 4 दिन में कटाव निरोधी कार्य जो प्राइमरी काम है वह हो जाए

34 ब्रेकिंग@भारत- कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लिंगायत समुदाय के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और राज्य के विभिन्न मठों के संतों का समर्थन मिला है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता एम बी पाटिल ने कहा कि लिंगायत समुदाय भाजपा के केंद्रीय नेताओं से नाराज होगा यदि वे अपने मजबूत नेता येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाते हैं।

35 ब्रेकिंग@बक्सर-धीरे- धीरे इतिहास बनते जा रहे शहर के अहिरौली मुहल्ले मे स्थित धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज व चिकित्सालय को पुन: नया जीवन देने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो शीघ्र ही राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है। अगर राज्य सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो कॉलेज में पढ़ाई करनेवाले करीब 60 सीटों पर पुन: पढ़ाई का रास्ता पुन: साफ हो जाएगा। कॉलेज कैंपस में चहल- पहल भी बढ़ जाएगी। वहीं, अन्य पदों पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। वहीं, इसका लाभ यहां के छात्र - छात्राओं को तो मिलेगा ही स्थानीय लोगों को भी चिकित्सकीय सुविधा भी हर तरह से मिलने लगेगी।

36 ब्रेकिंग@छपरा- सारण जिले के एकमा थाने के तिलकार गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान झड़प में सेना के जवान गजेंद्र (34) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली लगने से जवान के  एक फौजी भाई आनंद मिश्रा व भतीजा अभिनव मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज एकमा स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। सूचना पाकर एसडीपीओ एमपी सिंह, एकमा पुलिस सर्किल के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी दल-बल के साथ नर्सिंग होम पहुंच और घायलों से पूछताछ की। 

37 ब्रेकिंग@भारत- भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। दीपक चाहर स्पेशल के आगे श्रीलंकाई टीम फेल हो गई। 276 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत ने एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था टीम हार जाएगी। पर इसके बाद दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की।इस दौरान दीपक ने पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई। वे 82 बॉल पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, भुवनेश्वर ने उनका अच्छा साथ निभाया और 28 बॉल पर 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन की पारी खेली।टीम इंडिया ने इसके साथ ही सीरीज भी जीत ली है। टीम को फिलहाल 2-0 की अजेय बढ़त है। यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है।

 38 ब्रेक्रिंग@मोतिहारी:-पचपकडी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन। 3 चोरी की बाइक 2 चोरी की मोबाइल व 1 मास्टर चाभी के साथ 6 बाइक चोर को किया गिरफ्तार*

सभी खबरें 30 रिपोटर साथी के सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर हर रिपोटर की नजर 

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

 विज्ञापन

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
 विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ