एक नजर में आज[24 जुलाई] की प्रमुख खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

 

खबरें पढ़ें फटाफट-

पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, बोले- जहां ज्ञान, वहीं पूर्णिमा, वहीं पूर्णता

1  ब्रेकिंग@भारत:- महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते अभी तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

2 ब्रेकिंग@भारत-टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय अभियान की शुरुआत महिलाओं के 10मीटर राइफल क्वॉलिफिकेशन के साथ हो रही है।

3 ब्रेकिंग@उतरप्रदेश-शुरू हुआ परीक्षाओं का दौर, अगले दो सप्ताह में होंगी ये पांच बड़ी भर्ती परीक्षाएं।विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए स्थगित सातवें चरण की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई, जो 31 जुलाई तक चलेगी।

*************************************************
 *************************************************
विज्ञापन

****************************************
4  ब्रेकिंग@भारत-नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जंतर-मंतर पर पिछले दो दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन जारी है।
5 ब्रेकिंग@भारत-सनातन धर्म में मंगला गौरी व्रत का अत्यधिक महत्व है। हर वर्ष मंगला गौरी का व्रत सावन मास के मंगलवार तिथियों पर रखा जाता है। जो सुहागिन महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को जितना प्रिय है उतना ही प्रिय माता पार्वती को भी है।
6 ब्रेकिंग@भारत- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को किया आगाह। कहा- इकॉनमी के लिए आ रहा 1991 से भी मुश्किल वक्त; यह खुश होने का नहीं, विचार करने का समय। 1991 में मनमोहन ने वित्त मंत्री के तौर पर रखी थी आर्थिक उदारीकरण की बुनियाद। 
7 ब्रेकिंग@भारत-बिना सांसद बने टीएमसी संसदीय दल की नेता बनीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। 
8 ब्रेकिंग@भारत-अश्लील फिल्में बनाने के मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी की पूछताछ। 
9 ब्रेकिंग@भारत-श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया।
****************************************
**************************************** विज्ञापन
**************************************

10 ब्रेकिंग@खगड़िया- बाल सुधार गृह से खिड़की के रास्ते भागे 3 बच्चे, एक माह में दूसरी बार फरार हुए बाल कैदी।ब्रेकिंग@सुपौल: लावारिस सांड ने सिंग मारकर महिला का पेट फाड़ा, मौके पर मौत, बचाने गए बेटे पर भी किया हमला

11 ब्रेकिंग@पटना-धर्म परिवर्तन से देश को खतरा नहीं : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

*********************
 विज्ञापन 
*****************************************

12 ब्रेकिंग@गया-गया के पास भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के मुताबिक, हादसा डोभी-चतरा राजमार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने संतुलन खो दिया और सामने से आ रही इनोवा कार को टक्कर मार दी.

13 ब्रेकिंग@पटना-बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने फोन पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला से की बात, जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी मिले

14 ब्रेकिंग@पटना-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले लोजपा (पारस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पारस, आधे घंटे हुई बात

15 ब्रेकिंग@पटना-पिछड़े-अति पिछड़ों की बराबरी के बारे में नहीं सोचती भाजपा:-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव [ट्वीट कर] 
16 ब्रेकिंग@पटना-स्कूलों में आपदा प्रबंधन योजना प्रभावी ढंग से लागू करना जरूरी :शिक्षा मंत्री विजय चौधरी
17 ब्रेकिंग@नवगछिया, भागलपुर-रंगरा के मुरली चौक से महिला का शव बरामद
18 ब्रेकिंग@कहलगांव, भागलपुर-गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से महज 13 सेंटीमीटर नीचे
19 ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल-नेपाली ट्रक से तस्करी कर ले जाये जा रहे 37 लाख का कपड़ा कस्टम ने किया बरामद
20  ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुशहरी में जदयू के पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा विप्लवी ने प्रखंड के शेष बचे 13 पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों के मनोनयन की सूची शुक्रवार को जारी की।
21 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-कांटी में 235 कार्टन शराब व चार गाड़ियां जब्त, पंचवटी चौक के पास गुरुवार की देर रात कांटी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस शराब के साथ चार गाड़ियों को भी जब्त की।
ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल-विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करी के गौ के साथ एक को नियंत्रण में लेकर थाने को सौंपा, भेजा गया जेल 
22  ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मोतीपुर में बाया व झाझा नदी का पानी 11 सौ घरों में घुसा,प्रखंड की हरदी सघनपुरा के वार्ड छह, सात व आठ में झांसा और बाया नदी का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चूल्हा चौका बंद हो गया है।
23 ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल-शुक्रवार को शहर के कौड़िहार चौक स्थित किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में इजरायली साॅफ्टवेयर पेगासस के द्वारा फोन टैपिंग मामले में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि भारत के विपक्ष के नेता जनविरोधी नीतियों के मुखर वक्ता राहुल गांधी व मिडिया संस्थानों के पत्रकारों की जासूसी 300 लोगों की फोन टेपिंग कराकर यह सरकार निजता के अधिकार को खत्म करना चाहती है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय जासूस पार्टी होना चाहिए। 2014 से लेकर 2021 तक भाजपा की सरकार ने सीबीआई और अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के डर दिखाकर फिर पद और पैसे का प्रलोभन देकर नेताओं को तोड़ना फिर भी न माने तो पेगासस से जासूसी कर ब्लैकमेल करना देश के गृहमंत्री को शोभा नहीं देता।
24  ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-पीएनबी की खबड़ा शाखा में विवि कर्मियों के लिए होगा अलग काउंटर,खबड़ा शाखा का 38वां स्थापना दिवस समारोह पर मंडल प्रमुख संजय सिन्हा व रैम प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा
25 ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल- भारतीय स्टेट बैंक के रक्सौल बाजार शाखा के द्वारा सरफेसी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये ऋण चुक के कारण ऋणि की संपती का अधिग्रहण किया गया। भारतीय स्टेट बैंक रक्सौल के मुख्य शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद, रक्सौल बाजार शाखा के प्रबंधक पंकज कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार की उपस्थिती में वार्ड नंबर 18 परेउआ मोहल्ला स्थित ऋणी कन्हैया कुमार मिश्रा की संपती का अधिग्रहण किया गया। इसकी जानकारी देते हुये शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि कन्हैया कुमार मिश्र पर कुल 28 लाख का ऋण बकाया था, जिसके एवज में यह कार्रवाई की गयी है। मौके पर सअनि संजय कुमार सिंह, ब्लू लोटस रिकवरी सलूशन के आदित्य कुमार, मनी कुमार, नवीन कुमार, निखिल कुमार, दयानंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
26  ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-औराई में नवंबर तक चालू हो जाएगा, विशनपुर में निर्माणाधिन पावर सब स्टेशन:राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय
27  ब्रेकिंग@ मोतिहारी,रक्सौल-भारतीय कस्टम के द्वारा नेपाली ट्रक में छूपा कर लाये जा रहे विदेशी वेल्डिंग रड को जब्त किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये सहायक कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कस्टम की एंटी स्मलिंग युनिट के द्वारा अधीक्षक पी सी झा व निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व की टीम के द्वारा नेपाल से भारत आ रहे ट्रक संख्या पीआर203001-केएच2318 से लगभग 4 लाख 5 हजार रूपये का वेल्डिंग रड जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में नेपाली ट्रक को भी जब्त किया गया है, जिसकी किमत 10 लाख रूपये आंकी गयी है। यह कार्रवाई उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के निर्देश पर की गयी थी। जिसमें हेड कांस्टेबल सहदेव चौधरी के साथ-साथ कांस्टेबल केशव प्रसाद भी शामिल थे।
28  ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला पर अविश्वास जताने वाले नहीं रहे एकजुट, मेयर के सामने बिछ गई नई बिसात
29  ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला कुर्सी बचाने में कामयाब, आज मेयर के भाग्य का फैसला
30 ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल-रक्सौल शहर के मेन रोड स्थित होटल गुलमोहर में शुक्रवार को जदयू पदाधिकारियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू युवा के नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र दास ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद शामिल हुये। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को सीएम का सिपाही बनकर काम करना है। लोगों के बीच में जाकर पार्टी के जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंध में जानकारी देनी है। उन्होने कहा कि हमारे सभी घटक दल के साथ एक मिलकर अच्छे से काम कर रहे है, जिससे राज्य का विकास हो रहा है। महागठबंधन के लोग जिस सपने में जी रहे है कि सरकार समय से पहले गिर जायेगी, इस भ्रम में ना रहे। हमारी सरकार पांच साल जमकर जनता की सेवा करेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री प्रसाद के द्वारा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भैरव प्रसाद गुप्ता, दिनेश प्रसाद, ब्बलू केसरीवाल, विकास कुमार पटेल, कमरान खान, नारायण कुमार उर्फ सन्नी पटेल सहित एक दर्जन से अधिक पार्टी पदाधिकारियों को दोशाला ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर उषा श्रीवास्तव, विशाल कुशवाहा, मुकेश गुप्ता, सुमित सर्राफ सहित अन्य माौजूद थे।
31  ब्रेकिंग@बेगूसराय-पहसारा में बम मारकर युवक की हत्या, परिजनों में कोहराम, बभनगामा में गुरुवार की रात राजेंद्र सिंह के छोटे पुत्र 34 वर्षीय गुड्डू सिंह की हत्या बदमाशों ने सरेशाम कर दी।घर से खींचकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस कर रही मामले की जांच
32  ब्रेकिंग@बेतिया-बेतिया जाने के क्रम में चिराग पासवान का चांदनी चौक पर हुआ भव्य स्वागत
33  ब्रेकिंग@भारत-दिल्ली एम्स में ऑपरेशन का एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को 24 साल की एक युवती ने हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपनी सर्जरी कराई। उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन होना था। हैरान करने वाली बात यह है कि 3 घंटे चली यह सर्जरी युवती को बिना बेहोश किए पूरी की गई।इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं और लड़की के हनुमान चालीसा का पाठ करने की आवाज आ रही है। यह युवती एक स्कूल टीचर बताई जा रही है। उसके सिर में बाईं ओर ट्यूमर था। ऑपरेशन करने वाले डॉ. दीपक गुप्ता के मुताबिक युवती को पेनकिलर के इंजेक्शन दिए गए थे। वह अभी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है। उसे शनिवार को छुट्टी दे दी जाएगी।
34 ब्रेकिंग@उतराखंड-उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात 1 बजकर 28 मिनट पर उत्तर काशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
35 ब्रेकिंग@भारत-जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के सुंबलर में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
36 ब्रेकिंग@भारत-महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में बारिश का कहर झेल रहे चिपलुन शहर में कोंकण रेलवे (केआर) लाइन पर क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत के बाद रेल यातायात एक बार फिर से चालू हो गया है। मूसलाधार बारिश और उसके बाद बाढ़ आने से चिपलुन और कामथे सेक्शन के बीच कई जगहों पर रेल की पटरियों के नीचे के रोड़े तथा तटबंध बह गए थे।
37 ब्रेकिंग@ मनेर:-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर नहाने के लिए गए पति-पत्नी की डूबने से हुई मौत, सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी, ग्रामीणों से सूचना पर पहुंचे मनेर पुलिस मामले की जांच में जुटी, घटना मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गंगा घाट की।
38 गोपालगंज@ ब्रेकिंग:-पत्रकार समेत दो लोगों की बाइक चोरी। नगर थाने में शिकायत दर्ज। पत्रकार की चिराई घर के समीप से तो किसान की सदर अस्पताल से बाइक हुई चोरी।
39 ब्रेक्रिंग@ मधुबनी:-बस की ठोकर से बृद्ध महिला की मौत। दिल्ली आ रही थी बस। पीड़ित परिवार ने एनच 527बी को किया जाम। घटना रहिका थाना के सुगौना की
 40 ब्रेक्रिंग@मुजफ्फरपुर:-मूज़फ्फरपुर नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित।
********
*******
 सभी खबरें 30 संवाददाताओं के सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर सभी संवाददाताओं की नजर।
(हमारे -  वरीय संवाददाता-डी.एन.कुशवाहा, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, अनिल कुमार, तरूष, ज्योति वर्मा, चंदन, प्रवीण सहित अन्य...)
***************************************
 विज्ञापन

******************************************
************** विज्ञापन*******************


**************** विज्ञापन ******************

****************************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ