● नगर परिषद के सभी वार्डों में आगामी 3 जुलाई से 7 जुलाई तक क्रमबद्ध रूप में होगा कोविड टीकाकरण
● सभी 25 वार्डों में बनाये गए टीकाकरण केंद्रों के नाम और टीकाकरण तिथि की लिस्ट जारी
● एसडीएम सुश्री आरती की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक संपन्न
रक्सौल -अनुमंडल में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर प्रशासन द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। रक्सौल नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में क्रमबद्ध रूप से आगामी 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक टीकाकरण किया जाएगा। सभी 25 वार्डों में जहां जहां टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं उनके नाम और टीकाकरण तिथि की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
इस महाअभियान को लेकर एसडीएम सुश्री आरती की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक बीते बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में संपन्न हुई। इस मौके पर सुश्री आरती ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधियों के सहयोग से ही हासिल होगा। उन्होंने सबों से इस महाअभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर इस कार्य योजना को सफल बनाने की अपील की ताकि किसी भी घर से एक भी व्यक्ति न छूटे।
बैठक में एसडीएम आरती के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सह अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, सीडीपीओ रीमा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. प्रहस्त कुमार, जिला यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार, बीएमसी अनिल कुमार, शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अरुण कुमार गुप्ता व आलोक कुमार श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद के उमेश सिकारिया, स्वच्छ रक्सौल के रंजीत सिंह, डंकन हॉस्पिटल व एसआरपी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि समेत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ