एक नजर में आज की प्रमुख खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

खबरें पढ़ें फटाफट में-


ब्रेकिंग@भारत-मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। कोरोना और टीकाकरण की स्थिति का लेंगे जायजा। बैठक में असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे

ब्रेकिंग@भारत- जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से गांदरबल जिले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

ब्रेकिंग@भारत-लंबे इंतजार के बाद मानसून पहाड़ी राज्य हिमाचल में फिर से सक्रिय हो गया है। इस बीच हिमाचल के मैक्लोडगंज में रविवार को बादल फटने के बाद तबाही जैसे हालात हो गए। करीब एक महीने तक शांत रहा मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में एक-दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है तो मध्य प्रदेश में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 7.5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है।वही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। शिमला सहित कई जिलों में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कुल्लू की सरवरी नदी भी उफान पर है। इससे किनारे पर बसी झुग्गी बस्तियों पर खतरा पैदा हो गया है।

ब्रेकिंग@भारत;-संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा, जो 13 अगस्त तक चलेगा। 

ब्रेकिंग@भारत-जम्मू-कश्मीर में हिजबुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटों को सरकारी नौकरी से बर्खास्‍त कर दिया गया, जिस पर महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है।

ब्रेकिंग@  चंडीगढ़:- हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ाने  का फैसला किया है हालांकि सरकार ने छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए कुछ छूट की घोषणा की है

ब्रेकिंग@भारत- IMA ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर नजदीक-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को लेकर दी चेतावनी। कहा- तीसरी लहर नजदीक; टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं पर पाबंदी लगाना जरूरी। देश के कई टूरिज्म स्पॉट पर अनलॉक के बाद जमा होने लगी है भारी भीड़।

ब्रेकिंग@लखनऊ:-उत्तर प्रदेश में 37 लोगों की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 37 लोगों की मौत हो गई जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मासूम बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मारे गए वहीं कानपुर देहात में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए इसके अलावा फिरोजाबाद में 3 और कौशांबी में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि मिर्जापुर में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई

ब्रेकिंग@ पुरी:-पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड  महामारी के कारण पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बिना भक्‍तों के निकल रही है। यात्रा के चलते 2 दिन के लिए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस साल यात्रा में मंदिर के 3 हजार सेवादार और प्रशासन के लोग ही शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने रविवार रात 8 बजे से ही 2 दिन के लिए पुरी शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। पवित्र रथ सोमवार की दोपहर 3 किलोमीटर दूर गुण्‍डीचा मंदिर के लिए निकल। इसे भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है। अब भगवान यहां 7 दिन तक यहीं विश्राम करेंगे। मान्‍यता है कि भगवान के गुण्‍डीचा मंदिर में रहने के दौरान सारे तीर्थ यहां आकर उपस्थित होते हैं। 

ब्रेकिंग@ पटना-देश में कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच बिहार में सोमवार को 10वीं से ऊपर क्लास के स्कूल कॉलेज खोल दिए गए। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा कराकर रिजल्ट जारी करने की तरह स्कूल खोलने में भी बिहार ने रिकॉर्ड बनाया है। सरकार ने स्कूल खोलने के लिए संक्रमण की रफ्तार, वैक्सीनेशन के साथ स्टूडेंट्स के करियर का ध्यान रखकर प्लान बनाया। सरकार ने कोरोना संक्रमण पर तेजी से पाया काबू है, बिहार सरकार ने लॉकडाउन से कोरोना को मात देने में बड़ा काम किया है। जिस तेजी से संक्रमण का ग्राफ बढ़ा, उसी रफ्तार से संक्रमण पर अंकुश लगाने का भी काम किया गया। लॉकडाउन और सख्ती के कारण कोरोना को मात देने में बिहार सरकार को सफलता मिली है। अब कोरोना का आंकड़ा 100 से 150 के पार रह रहा है। वही हालांकि, आंकड़ा 3 दिनों से बढ़ा है, नहीं तो संक्रमण का ग्राफ अंडर 100 चल रहा था। 11 जुलाई तक कुल 7,23,283 कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें 7,12,820 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 9,618 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या भी अब 844 ही है।

ब्रेकिंग@मोतिहारी:-तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत। ग्रामीणों ने किया एएच 42 को जाम। मौके पर पहुंची पुलिस जाम हटवाने का कर रही है प्रयास।

ब्रेकिंग @कटिहार-कटिहार में नागर नदी के जल स्तर में वृद्धि हो जाने से बाहिन घाट पर बनी चचड़ी पुल बह गई है। उसके बाद भी लोग किसी तरह नदी पार कर रहे हैं। चाहे नदी पार करने में रेल पुल का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े। रेल पुल के निकट ही नदी घाट है, आम दिनों में चचरी पुल और बरसात के दिनों में नाव के सहारे लोग नदी पार करते हैं। इसी क्रम में एक बाइक चालक बंगाल की ओर से बिहार आ रही थी। इसी दौरान नदी के घाट पर बने रेल पुल पर बाइक चढ़ाकर नदी पार कर रहा था। बाइक चालक ने जब सामने से तेज रफ्तार से आती एक्सप्रेस ट्रेन को देखा तो डर के मारे बाइक को पुल के ऊपर छोड़ कर नदी में छलांग लगा दी। युवक को तैरना आता था इसलिए तैर कर उसने अपनी जान बचा ली। उधर, दूर से ही ट्रेन के चालक ने ये वाकया देख लिया। तुरंत इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया और बाइक के पास आते-आते ब्रेक लगा दी। इस बीच बाइक रेल इंजन के चक्कों में जा फंसी थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। रास्ता साफ होने के बाद ही ट्रेन राधिकापुर की ओर गई।

 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-छौड़ादानो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत। युवक की नही हुई है शिनाख्त। मौके पर जीआरपी पहुंच युवक की शिनाख्त में जुटी।

ब्रेक्रिंग@मोतिहारी:- राजेपुर थाना क्षेत्र के भुरकुरवा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-सोमवार को कोरोना के चार नए संक्रमित मिले हैं। जिसमें मोतिहारी के दो तथा आदापुर व पकड़ीदयाल के एक-एक संक्रमित शामिल है। जिले में फिलहाल 36 एक्टिव केस है।

ब्रेकिंग@ मोतिहारी:-पटना उत्पाद विभाग व मधुबन पुलिस की संयुक्त कारवाई में हरियाणा से एक कंटेनर पर आ रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ा गया है। उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी इसके बाद मधुबन चकिया रोड के योगौलिया पेट्रोल पम्पिंग के समीप से ट्रक पकड़ा गया। इस दौरान यूपी का ट्रक चालक,खलासी व लाईनर पकड़ा गया पुलिस ने लाईनर कीम बाईक भी जब्त की है। पांच मोबाइल भी बरामद हुआ है.कंटेनर से 1.20 करोड़ की शराब 999 कार्टून 8812 लीटर बरामद हुई है। पुलिस तस्करों को चिंहित कर कारवाई में जुट गयी है।

ब्रेकिंग@ खगड़िया;- एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर दियारा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुफस्सिल थाना पुलिस ने  कई हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार।

ब्रेकिंग@ खगड़िया- पुलिस ने  चार शराबी सहित 7  अपराधियों को एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।मानसी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 ब्रेकिंग@ मुंगेर:-मुंगेर के सबसे सुरक्षित इलाका किला परिसर स्थित शाहिद स्मारक के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने टोटो पर बैठ रही महिला का सोने का चेन खिंच कर हुए फरार, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

ब्रेकिंग@औरंगाबाद :- बाइक सवार चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कैशियर को मारी गोली लुटे 41 लाख 96 हजार 990 रुपए। बारुण थाना क्षेत्र के एन एच दो पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के कैशियर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

ब्रेकिंग@औरंगाबाद;- औरंगाबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर में एक युवती की हुई दर्दनाक मौत एक जख्मी, शिवगंज और रफीगंज पथ के बीच शेरे बिहार यादव नगरी मोड़ के पास की है घटना।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अंचलाधिकारी श्रीमती अंजू सिंह और मदनपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद पहुंचे

ब्रेकिंग@छपरा-मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में घोघाड़ी नदी में डूबे युवक का शव अरना पुल के पास बरामद,24 घंटे की बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद अरना पुल के पास बरामद किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा

ब्रेकिंग@ औरंगाबाद;- जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरू पंचायत अंतर्गत डिहुरी गांव के नाला में अचानक ट्रैक्टर पलट जाने से एक युवक कि मौत और एक घायल हो गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

ब्रेकिंग @मधुबनी-जिले के थाना अंतर्गत करहारा गांव में बकरी चराने गए एक युवक समेत तीन बकरी की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई,स्थानीय लोगो के द्वारा भेजा थाना पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर  पहले लाइन कटवाए उसके बाद शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।

ब्रेकिंग@ मोतिहारी- नरकटियागंज - सुगौली रेलखण्ड पर ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू।

 ब्रेकिंग @मोतिहारी -चिरैया के सेंवरिया में मवेशी को धोने के दौरान गड्ढे में डूबने से 20 वर्षीय बच्चे की हुई मौत , पुलिस शव को कब्जे में कर अग्रतर करवाई में जुटी।

 ब्रेकिंग् @मोतिहारी -चिरैया थाना क्षेत्र के हरबोलावा में बाढ़ के पानी मे डूबने से एक नौ वर्षीय बालक की हुई मौत पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

ब्रेकिंग@बीरगंज:-नेपाल पुलिस ने आईसीपी गेट के पास कंटेनर से 247 किलो गांजा किया जप्त ,  हथौड़ा से गाँजा लोड कर भारत लेकर आ रहा था कंटेनर , ट्रक न HR55M/ 2209। पुलिस करवाई के दौरान ट्रक का ड्राइवर हो गया फरार। नेपाल पुलिस जांच में जुटी।

ब्रेक्रिंग@काठमांडू:-नेपाल में केपी ओली को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने शेर बहादुर को पीएम बनाने का दिया आदेश।नेपाल में सुप्रीम कोर्ट ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को 2 दिन में पीएम बनाने का आदेश। भंग संसद भी बहाल की। विपक्षी दलों ने याचिका दायर कर देउबा को पीएम बनाने की मांग की थी।

ब्रेक्रिंग@पटना:-बाढ़ के कारण आज भी रद्द रहेगी राजेंद्र नगर टर्मिनल जयनगर स्पेशल। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर के कारण सोमवार को भी राजेंद्र नगर टर्मिनल जयनगर स्पेशल समेत छह ट्रेनें रद्द की गई हैं। 03225 जयनगर राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल, 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल जयनगर स्पेशल, 05554 जयनगर भागलपुर स्पेशल, 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल, 05283 मनिहारी जयनगर स्पेशल ट्रेन के अलावा 05284 जयनगर मनिहारी स्पेशल भी सोमवार को रद्द रहेगी। उधर, पांच ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। छह ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है जबकि पांच का आंशिक प्रस्थान किया गया है।

ब्रेकिंग@भारत-लखनऊ में अरेस्ट आतंकियों ने की थी राम मंदिर की रेकी, नए लड़कों का दस्ता तैयार कर फिदायीन धमाकों की साजिश रची, AGH का कमांडर शकील है फरार, 15 अगस्त के लिए बना रहा था मानव बम; मिनहाज और मसीरुद्दीन 14 दिन की रिमांड पर भेजे गए, UP में सीरियल ब्लास्ट की फिराक में था अलकायदा, 5 जिलों से ATS ने आतंकियों से जुड़े 23 संदिग्ध स्लीपिंग मॉड्यूल उठाए

ब्रेक्रिंग@ भारत:- जयपुर में सेल्फी ले रहे लोगों पर गिरी बिजली, 11 की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख

गौरतलब है कि जयपुर में एक बड़ी त्रासदी में आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर युवक थे, जो किले के पास एक पहाड़ी पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने गए थे। उनमें से कुछ लोग वाच टावर पर सेल्फी ले रहे थे। जबकि कई पहाड़ी पर मौजूद थे। देर शाम जब आकाशीय बिजली गिरने से वाच टावर पर मौजूद लोग गिर गए। जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, ‘आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

ब्रेकिंग@रक्सौल-सोमवार को शिक्षक नियोजन के लिए शहर के राजा राम साह कॉलेज में काउंसिलिंग कैंप का आयोजन हुआ। एडीपीसी दिलीप कुमार झा की मौजूदगी में प्रखंड के सभी 13 पंचायत में शिक्षको के नियोजन के लिए काउंसलिंग की गयी। काउंसिलिंग कैंप में शांतिपूर्ण रही शिक्षक नियोजन, 40 सीटों में 23 शिक्षकों का हुआ नियोजन। वही दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी विजय कुमार, विधि व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी रामबचन सिंह, काउंसलिंग के लिए शिक्षको की टीम के साथ बीइओ नागेश्वर कुमार मौजूद थे।बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि कैंप के दौरान योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जो रिक्ती रह गयी है, उसके लिए विभाग से जो भी निर्देश प्राप्त होगा, उसके अनुसार कार्य किया जायेगा।

 ब्रेकिंग@रक्सौल;-बचपन बचाओ आंदोलन पूर्वी चंपारण की असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर आरती कुमारी ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के बचपन बचाओ आंदोलन के तहत गुप्त सुचना के आधार पर रक्सौल स्टेशन पर संयुक्त रूप से एसएसबी 47 वीं बटालियन, आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के साथ मानव व्यापार एवं बाल मजदूरी रोकथाम हेतु 07092 ट्रेन जो रक्सौल से सिकन्द्राबाद जाती है, जिसमें अभियान चलाया गया। जहां से 6 नाबालिगों को बरामद किया गया। उक्त 6 बच्चों में दो बच्चे थाना-कलैया, जिला-बारा, नेपाल के और चार बच्चें थाना-बंजरिया, जिला- पूर्वी चम्पारण के है। वहीं तस्कर 31 वर्षीय नंदू महतो, पिता बागड़ महतो, ग्राम नकरदेई,‌ वार्ड नंबर 6, सुगौली थाना क्षेत्र का है, जो उक्त 6 बच्चों को सिकंदराबाद मुर्गी का अण्डा और दाना बोरा में भरने का काम करवाने ले जा रहा था। जिसमें उक्त 2 बच्चें नेपाल के थे जिनको उक्त तस्कर भारतीय आधार कार्ड दे दिया था। वहीं 4 भारतीय बच्चों में 1 बच्चे का आधार कार्ड पर जन्म तिथि गलत तरीके से लिखवाया गया था। एसएसबी 47 वीं बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिले राम द्वारा राजकीय रेल थाना रक्सौल में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। उक्त सभी बच्चों को राजकीय रेल थाना द्वारा चाइल्डलाइन सब सेंटर रक्सौल को अगली प्रक्रिया हेतु सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही की गई। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल से संतोष कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश ठाकुर, राजकीय रेल थाना से पंकज कुमार दास एवं बचपन बचाओ आंदोलन से असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर अमित कुमार और राज गुप्ता के साथ साथ एसएसबी के जवान राजमन प्रसाद और मोहसिन खान उपस्थित थे।

ब्रेकिंग@रक्सौल-एसएसबी 47वीं बटालियन पंटोका अन्तर्गत सहदेवा पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि नेपाल के वीरगंज से भारतीय सीमा रक्सौल तरफ सहदेवा के रास्ते उक्त चाईनीज सेव साइकिल पर लाद कर ले जा रहे थे। जिन्हें नियंत्रण में लेकर जब्त किया गया। तस्करी के 600 किलो चाईनीज सेव के साथ 12 तस्कर को सहदेवा गांव से एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया। बरामद सेव का कीमत 60 हजार और बरामद ग्यारह साईकिल का किमत 11 हजार रुपए है। कुल 71 हजार रुपए मूल्य का समान बरामद कर गिरफ्तार होने वाले नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज नगवा निवासी 25 वर्षीय मुस्ताक आलम, बारा जिला के बलिरामपुर निवासी 32 वर्षीय उमेश पासवान, 23 वर्षीय कृष्णा महतो, 25 वर्षीय नवल महतो, 34 वर्षीय संतोष पासवान, 20 वर्षीय मुरारी महतो, प्रदीप पासवान, 30 वर्षीय रामाशंकर प्रसाद, 35 वर्षीय पन्नालाल प्रसाद, 28 वर्षीय सुरेश पासवान, 40 वर्षीय पारस पासवान और 23 वर्षीय भीम पासवान को जब्त सेव साइकिल के साथ मोतिहारी कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया

सभी खबरें- पत्रकार डीएन कुशवाहा, राजेश, राकेश, ज्योति सहित 24 रिपोर्टर के सहयोग से प्रकाशित, हर खबर पर सभी रिपोर्टर की नजर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ