रक्सौल
रक्सौल केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच प्राचार्य डा. जयनरायण प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों के साथ कक्ष में प्रवेश किया। सभी उपस्थित प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा. जयनारायण प्रसाद ने कहा कि कॉलेज स्थापना के बाद से ही कालेज भवन अभाव से जूझता रहा है। प्रबंधन समिति के समय जो निर्माण हुआ वह रुक गया। इस कारण से अलग से प्रधानाचार्य कक्ष का निर्माण नहीं हो पाया था। जिसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने पूर्व सांसद डा. मदन जायसवाल, वर्तमान सांसद डा. संजय जायसवाल एवं विधान पार्षद केदार पांडेय का आभार व्यक्त किया। डा. मदन जायसवाल ने छात्राओं के लिए कामन रूम, डा. संजय जायसवाल ने दो कमरा एवं केदार पांडेय ने प्रशासनिक भवन का निमार्ण करवाया है। अब प्राचार्य के लिए कक्ष की आवश्यकता महसूस हुई एवं प्राचार्य कक्ष का निर्माण हुआ है। प्राचार्य ने कुमार अमित को निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया।
उक्त अवसर पर प्रो. डा. अनिल कुमार सिन्हा,प्रो. डा. प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रो. राजकिशोर सिंह,डा. दिनेश पांडेय,डा. रामाशंकर प्रसाद, डा. जगदीश गुप्ता,डा. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो. हरेंद्र प्रसाद,डा. वाजुल हक, डा. शफीउल्लाह,डा. काजल कुमारी,डा. अमित कुमार साह,कुमार अमित, शर्मा प्रसाद,अजय कुमार सिंह,शशि तिवारी,उदय प्रकाश,राहुल राउत, श्रीकृष्ण प्रसाद,संजीत कुमार, प्रशांत कुमार,अंकित कुमार, सूरज कुमार एवं रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ