आदर्श टीकाकरण केंद्र का रक्सौल एसडीएम सुश्री आरती ने किया उद्घाटन, कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

 रक्सौल


*आदर्श टीकाकरण केंद्र का एसडीएम ने किया उद्धघाटन, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को फूल देकर किया स्वागत

रक्सौल कोविड-19 टीका लेने के लिए एक उत्सव के रूप में मनाने व हर तबके को आसानी से वैक्सीन लेने हेतु शहर के मुख्यपथ स्थित रुप बहार परिसर में भारत विकास परिषद शाखा-रक्सौल के बैनर तले आदर्श टीकाकरण केन्द्र की शुरुआत की गई। सीमा जागरण मंच, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के सहयोग से शुरू केंद्र का उदघाट्न एसडीएम आरती ने किया। इस दौरान वैक्सीन के लिए पहुंची एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुर्गा देवी का स्वागत एसडीएम ने फूल देकर किया। एसडीएम ने इस दौरान आदर्श केंद्र में हो रहे वैक्सिनेशन का जायजा लिया और वहां उपस्थित लोगों को जागरूक कर शत-प्रतिशत टीका लेने हेतु प्रेरित किया। इस आदर्श केंद्र को विशेष रूप से फुटपाथी दुकानदारों, फल-सब्जी विक्रेताओं, रिक्शा, तांगा, ई-रिक्शा, टेम्पू चालक, ठेला वाले व मजदूरों के लिए बनाया गया था। मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि इस केंद्र पर पीने के लिए पानी, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर व प्रमाण-पत्र की व्यवस्था है। एसडीएम के साथ डीसीएलआर, कार्यपालक दंडाधिकारी, बीडीओ, यूनिसेफ के बीएमसी, बीएचएम आदि मौजूद थे। उदघाट्न समारोह का मंच संचालन सीमा जागरण मंच के प्रदेश संयोजक महेश अग्रवाल ने किया। इसके पूर्व एसडीएम का स्वागत मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल की महिला अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा, संगीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल एवं शिखा रंजन ने पुष्प -गुच्छ देकर किया। मौके पर भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव उमेश सिकारिया, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, सीताराम गोयल, विजय कुमार साह, नीतेश कुमार, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार एवं ध्रुव सर्राफ, अमित बजाज, सुरेश धनोठिया, गणेश अग्रवाल, द्वारिका सर्राफ, संतोष गुप्ता, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष कमल मस्करा, विनय अग्रवाल, केशव अग्रवाल व पूर्व प्रमुख पप्पू गुप्ता आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ