खबरें पढ़ें फटाफट में-
ब्रेकिंग@भारत- PM नरेंद्र मोदी 11 बजे गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
ब्रेकिंग@पटना-जगदानंद और तेजप्रताप में छिड़ी जुबानी जंग, तेजस्वी बोले- घबराने की बात नहीं, हम हैं, लालू प्रसाद हैं तो सब ठीक हो जाएगा
ब्रेकिंग@भारत-कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगी।
ब्रेकिंग@पटना-पटना: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 कॉल गर्ल सहित 17 गिरफ्तार, WhatsApp पर फोटो देखने के बाद तय होता था रेट। टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद के मुताबिक निशानदेही पर बुधवार की देर रात गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एग्जीबिशन रोड स्थित दयाल होटल में छापेमारी कर किया सेक्स रैकेट का खुलासा।
ब्रेकिंग@भारत-पोर्न फिल्म केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
ब्रेकिंग@बेगूसराय-बेगूसराय: तीन बच्चों को स्कूल में बंद कर घर चले गए शिक्षक, रोने की आवाज पर लगी भीड़। घटना जिले के सदर प्रखंड के लखनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है।
ब्रेकिंग@भारत-अफगानिस्तान में तालिबानी हत्याओं का दौर शुरू।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-ओएमआर शीट पर होगा पैट, आज से मिलेगा एडमिट कार्ड। परीक्षार्थी शुक्रवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बीआरए बिहार विवि में पहली बार नेट के पैटर्न पर पैट आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं, इनमें एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, बिहार विवि परीक्षा हॉल शामिल हैं।
ब्रेकिंग@भारत-स्टेडियमों के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तालिबान का कब्जा।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-बीआरए बिहार विवि उत्तर बिहार के साहित्यकारों को खोजेगा और उन पर रिसर्च करायेगा। विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है। बेतिया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में ऐसे साहित्यकारों और लेखकों को खोजा जायेगा, जिन पर कभी शोध नहीं हुआ हो। साहित्यकारों के अलावा साहित्यिक संस्थाओं का भी विभाग सर्वेक्षण कराने जा रहा है। विभाग का कहना है कि इससे शोध में विविधता और नयापन आयेगा। जो लेखक या साहित्यकार के बारे में अब तक कोई नहीं जानता, उनकी रचनाएं भी सामने आयेंगी। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो सतीश राय ने बताया कि इस बार मुजफ्फरपुर के कई स्थानीय लेखकों पर भी रिसर्च कराया जा रहा है। डॉ राय ने बताया कि इस बार विभाग में पहली बार प्रेमचंद के नाटकों पर भी शोध कराने की योजना है।
ब्रेकिंग@भारत-अफगानिस्तान में टीवी पर महिला एंकर और विदेशी शो बैन।
ब्रेकिंग@भारत-बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए ओलंपियन ने सिल्वर मेडल नीलाम किया, टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पोलैंड की मारिया आंद्रेजेक ने मेडल जीतने के 2 हफ्ते बाद ही उसे नीलाम कर दिया है। उन्होंने 8 महीने के एक बच्चे की हार्ट सर्जरी कराने के लिए यह फैसला लिया। नीलामी से मारिया को करीब 92 लाख रुपए मिले।
ब्रेकिंग@भारत-भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में आतंकवाद पर हुई ब्रीफिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा याद रखें कि कोविड के बारे में जो सच है, वही आतंकवाद के बारे में भी सच है। हममें से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक कि हम सभी सुरक्षित न हों। हम UN के झंडे तले काउंटर टेररिज्म कोऑपरेशन के लिए समर्थन दोहराते हैं।
ब्रेकिंग@भारत-सिंगापुर में पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं पहना, ब्रिटिश नागरिक को जेल।
ब्रेकिंग@भारत-डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी दुनिया के 100 अमीरों में शामिल।
ब्रेकिंग@भारत-पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम खेत में बदला, यहां उगाई जा रही हरी मिर्च और कद्दू।
ब्रेकिंग@भारत-कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश- बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा में रेप-हत्या के मामलों की CBI जांच की जाए।
ब्रेकिंग@भारत-शायर मुनव्वर राना ने RSS से की तालिबान की तुलना, कहा- अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता हिंदुस्तान में।
ब्रेकिंग@भारत-OBC संशोधन बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, अपने स्तर पर आरक्षण के लिए सूची तय कर कोटा दे सकेंगे राज्य।
ब्रेकिंग@भारत-गुजरात के जामनगर में 4.3 तीव्रता का भूकंप; दहशत में घर से बाहर आए लोग, नुकसान की खबर नहीं।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-बंधक बनाने व छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला। घटना थाने के चकदह पचदही की बताई जा रही है।
ब्रेकिंग@मोतिहारी/रक्सौल:-14 करोड़ के बूचड़खाना घोटाला में नगर परिषद के ईओ निलंबित:- नगर परिषद, रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा 14 करोड़ के बूचड़खाना घोटाले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही, राजस्व की छति में संलिप्तता, गलत मंशा और भारी अनियमितता के आरोप को सही पाते हुए निलंबित किया गया है। इस संबंध में गत 26 जून को डीएम ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को बताया था कि परिवादी चीनी राम, वार्ड-07 एवं अन्य 07 व्यक्तियों द्वारा नगर परिषद रक्सौल के लिए बूचड़खाना हेतु ख़रीदगी जमीन में बरती गई। अनियमितता संबंधी समर्पित परिवाद पत्र की जांच त्रिसदस्यीय जांच समिति द्वारा कराई गयी है। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी से प्रतिवेदन के आलोक में स्पष्टीकरण की मांग की गई। वहीं उनसे पूछे गये स्पष्टीकरण के आधार पर एक निष्कर्ष प्रतिवेदन तैयार कर भेजा गया। इसमें पाया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी श्री आनंद द्वारा भूमि सत्यापन किये बिना ही जमाबन्दी से अधिक रकबा तैयार किया गया है। तदनुसार अग्रिम भुगतान भी किया गया। वहीं इसके बाद जिलाधिकारी ने गौतम आनंद को निलंबित करने के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी अनुसंशा की थी। जिसके बाद अब जाकर उक्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय नगर निगम, पूर्णिया बनाया गया है। गौरतलब है कि आगे आने वाले कुछ दिनों में इसमें शामिल अन्य लोगों पर भी आरोप पत्र दाखिल कर कार्यवाही होनी सुनिश्चित है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
संपादक-गिरीश कुमार श्रीवास्तव[ www.inbnew.com][ग्रुप समाचार वाहिनी-आर.एन.आई. नम्बर-44492/88]
-----------------------------------------------------------------------------------------------
रिपोर्ट- पत्रकार-डी.एन.कुशवाहा, राकेश, राजेश, ज्योति श्रीवास्तव, चन्दन, प्रवीण, विकास, अनिल राम, विवेक यादव, रेयाज आलम, सोनू निषाद, दिलीप पासवान, पिंटू सिंह, विभव जयसवाल सहित 25 रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित. हर खबर पर हमारी नजर
-----------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ