खबरें पढ़े फटाफट में-
ब्रेकिंग@नई दिल्ली[एनसीआर]दिल्ली में सुहाना हुआ मौसम, जमकर बरसे बदरा, उमस भरी गर्मी से मिली राहत।
ब्रेकिंग@(औरंगाबाद)पटना:- बिहार के सभी गांवों में 22 के बजाय 24 घंटे बिजली। केन्द्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा। 3.3 लाख करोड़ की योजना स्वीकृत, राज्य बताएं कहां है परेशानी हम देगें पैसा।
ब्रेकिंग @भारत;-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लखनऊ में उभरते सितारे फंड लॉन्च करेंगी। यह फंड छोटी और मझोली कंपनियों को दिया जाएगा।
ब्रेकिंग@पटना:-बिहार में बाढ़ से 5 लाख हेक्टेयर में 522 करोड़ रूपए की फसल क्षति। कृषि विभाग के सचिव डां एन सरवण कुमार व कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित जिलों के कृषि अधिकारियों के साथ विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फसल की रिपोर्ट ली।
ब्रेकिंग@पटना-आरजेडी में घमासान: राबड़ी के दर से निराश लौटे तेजप्रताप, तेजस्वी की चेतावनी- अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त।
ब्रेकिंग@नई दिल्ली;-नो पार्किंग में खड़ी थी बाइक, पुलिस ने सवार शख्स के साथ ही उठा ली, वीडियो वायरल।महाराष्ट्र के पुणे में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां के नाना पेठ इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को ट्रैफिक पुलिस की टोविंग क्रेन उस पर सवार युवक के साथ ही उठा ले गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ब्रेकिंग@नई दिल्ली[न्यूज@विदेश]-हमला हुआ तो...; जो बाइडेन ने अमेरिकियों से किया यह बड़ा वादा, अफगान में 6000 US सैनिक हैं ग्राउंड पर। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय भी काबुल में हमारे छह हजार सैनिक मौजूद हैं। हम काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रहे हैं। इससे न सिर्फ सैन्य उड़ानें बल्कि दूसरे देशों के चार्टर विमानों से लोगों को निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाटो के देश अमेरिका के साथ खड़े हैं। अगले हफ्ते जी7 की बैठक में हम बड़ा फैसला लेंगे।
ब्रेकिंग@भारत;-एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेगा। हालांकि इसके धरती से टकराने की आशंका नहीं है। यह सूर्य की तरफ बढ़ रहा है।
ब्रेकिंग@सिधवलिया/(गोपालगंज) दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को जिंदा जलाया। पांच साल पहले हुई थी शादी, अन्य की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी। सिधवलिया थाने के लरौनी गांव की है घटना,पति गिरफ्तार।
ब्रेकिंग@भारत;-महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के करीबी संजीव पलांडे की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
ब्रेकिंग@त्रिवेणीगंज/सुपौल:- ट्रक ने ट्रिपल लोड बाइक को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर। एन एच 327ई पर लक्ष्मीनिया के पास हुई दुर्घटना।
ब्रेकिंग@भारत;-जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मिली मंजूरी। भारत में 12 प्लस के बच्चों के लिए पहली वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी।
ब्रेकिंग@भारत;-पंजशीर के करीब स्थानीय लड़ाकों की तालिबान को चुनौती, दो जिले छुड़ाए।
ब्रेकिंग@भारत;-सोनिया गांधी की 18 विपक्षी दलों के साथ मीटिंग, 2024 की तैयारी पर बात।
ब्रेकिंगमो@मोतिहारी:-शुक्रवार को जिले में 4583 जांच में कोरोना के दो संक्रमित तुरकौलिया में मिला है। जिसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 19053 हो गई है।
ब्रेकिंग@मोतिहारी:-एस्कॉर्पिओ ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत। गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। मृत युवक हसुआहां का था रहने वाला। पुलिस ने शव को किया बरामद। हरसिद्धि के सेवरहा कोल्ड स्टोरेज के समीप की है घटना।
ब्रेकिंग@भारत;-अफगान संकट पर फेसबुक का फैसला, फ्रेंड लिस्ट देखने का ऑप्शन बंद।
ब्रेकिंग@भारत;-जर्नलिस्ट के न मिलने पर तालिबानियों ने उसके रिश्तेदार को मार डाला।
ब्रेकिंग@भारत;-PM मोदी बोले- दहशतगर्द मानवता को ज्यादा दिन दबाकर नहीं रख सकते।
ब्रेकिंग@भारत;-अब हर बार पेमेंट के लिए डालना होगा कार्ड का 16 डिजिट नंबर।
ब्रेकिंग@भारत;-अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- अगले हफ्ते अफगानिस्तान पर बड़ा फैसला लेंगे।
ब्रेकिंग@भारत;-सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंगा, BJP सांसद मेनका गांधी की संस्था ने की शिकायत।
ब्रेकिंग@भारत;-बच्चों के लिए एक और कोरोना वैक्सीन की उम्मीद, जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12 से 17 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंजूरी मांगी।
ब्रेकिंग@भारत;-PM मोदी के लिए खास राखियां, वृंदावन के आश्रम में रहने वाली 50 महिलाओं ने 5 दिन में तैयार किए 501 रक्षासूत्र, PMO को भेजेंगी।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-45 वर्षों से स्टेशन रोड में किताबें बेच रहे मुकुल समेत साै से ज्यादा दुकानदारों ने अपने हाथ से उजाड़ीं दुकानें। पहले से अल्टीमेटम दे चुके नगर निगम की टीम पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंची तो लोग समेटने लगे अपनी दुकान।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर;-एंटीजन किट घाेटाले में फरार हेल्थ मैनेजर काे उपाधीक्षक ने अवकाश पर दिखाया, सीएस ने पूछा- आपराधिक मामला दर्ज है ताे छुट्टी कैसे ?
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर;-केस में मदद के नाम पर जेल में बंद आरोपी की पत्नी से दारोगा मोबाइल पर करते हैं गंदी बात। इसकी शिकायत महिला ने एसपी से की। एसएसपी जयंतकांत ने महिला को पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर;-बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकंदरपुर में खतरे के निशान से महज 43 सेमी नीचे।
ब्रेकिंग@मोतीहारी(रक्सौल):-एस.एस.बी ने रक्सौल बॉर्डर से नशा कारोबारी का किया भंडाफोड़। नेपाली ट्रक के गुप्त तहखाने में छूपा कर रखे 1 क्विंटल 40 किलो गांंजा किया जप्त। ट्रक के साथ दो लोग एसएसबी के हिरासत में। नेपाल से भारत लेकर आ रहे थे गांंजा की बड़ी खेप। एसएसबी को नशा करोबार में स्थानीय सफेदपोशों को शामिल होने का है शक। पूछताछ में जुटी एसएसबी।
***********************************************************************************संपादक-गिरीश कुमार श्रीवास्तव[ www.inbnew.com][ग्रुप समाचार वाहिनी-आर.एन.आई. नम्बर-44492/88]
**********************************************************************************
रिपोर्ट- पत्रकार-डी.एन.कुशवाहा, राकेश, राजेश, ज्योति श्रीवास्तव, चन्दन, प्रवीण, विकास, अनिल राम, विवेक यादव, रेयाज आलम, सोनू निषाद, दिलीप पासवान, पिंटू सिंह, विभव जयसवाल सहित 25 रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित. हर खबर पर हमारी नजर
*******************************************************************************
रक्सौल की खबरें -
विभिन्न मांगों को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने डीआरएम को सौपा ज्ञापन।रक्सौल:- भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि प्रो. डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय के नेतृत्व चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम आलोक अग्रवाल से मिलकर रक्सौल की रेल संबंधित सात मांगों से युक्त ज्ञापन देकर उनसे इस पर शीघ्राति शीघ्र विचार करने का आग्रह किया। प्रो. अनिल सिन्हा ने बताया कि मुख्य मांगों में रक्सौल से खुलने वाली इंटरसिटी लिंक एक्सप्रेस को पुनः पूर्व की भांति प्रारंभ करना एवं मोतिहारी से रक्सौल आने के लिए संध्या 4:00 बजे एक ट्रेन की व्यवस्था की मांग शामिल है। इसके साथ ही रक्सौल स्टेशन के दक्षिण स्थित खेल मैदान में जलजमाव के कारण मौजे मोहल्ला के घरों में पानी भर रहा है जिसके कारण आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उसमें गंदगी के साथ-साथ अनेकों प्रकार की बीमारियां के भी फैलने का भय व्याप्त हो गया है इसीलिए उस में हो रहे मछली पालन को बंद कर जल निकासी की तत्काल व्यवस्था किया जाए। रक्सौल स्टेशन से खुलने वाली 03215 रक्सौल पाटलिपुत्र इंटरसिटी(भाया सीतामढ़ी) के समय को पूर्ववत किया जाए ताकि आम जनता की कठिनाई दूर हो सके। इसके समय परिवर्तन के कारण विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है। रक्सौल में देर रात पहुंचने के कारण अनेकों प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है। न तो शहर, ग्राम के लिए उपयोगी है और ना ही नेपाल के यात्रियों के लिए सहज है। इसलिए इसके समय को पूर्व की भांति किया जाए। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को पाटलिपुत्र पहुंचने में 6 घंटे से लेकर 7 घंटे लगते हैं और उस ट्रेन में एक भी शौचालय नहीं है जिसके कारण महिलाओं एवं सीनियर सिटीजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। 21वीं शताब्दी में यह अमानवीय है। इसलिए उसमें शौचालय की व्यवस्था शीघ्र मानवता के आधार पर किया जाए।रक्सौल स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस का विस्तार किसी भी कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे इस विषय पर माननीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने स्पष्ट रूप से घोषणा कर चुके हैं कि उसका विस्तार नहीं किया जाएगा। उस ट्रेन में पेंट्रीकार लगाने की मांग की गई। रक्सौल स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था एवं स्टेशन परिसर में डीलक्स शौचालय की व्यवस्था की भी मांग की गई है। इस मांग पत्र में दिल्ली के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की भी परिचालन की मांग की गई। प्रो. अनिल सिन्हा ने कहा कि ये सभी मांगें आम जनता की आवाज है और इन पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो. मनीष दूबे और जिला उपाध्यक्ष श्रीराम शर्मा शामिल थे। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने सभी मांगो को एक-एक करके सुना और आश्चर्य व्यक्त किया कि सीतामढ़ी होकर जानेवाली पाटलिपुत्र इंटरसिटी में शौचालय नहीं है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। डीआरएम सभी मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया ।
राष्ट्रीय सद्भावना दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ। रक्सौल:- राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर आपसी सौहार्द्र की भावना जागृति के उद्देश्य से स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम आरती व सहायक पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के द्वारा अनुमंडल के सभी अधिकारियों व कर्मियों आपसी सद्भावना के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के मौके पर सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से शपथ लिया कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा। मौके पर वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना व देश की एकता अखंडता को बरकरार रखना है। भाषा का भेदभाव किए बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए। मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ व सीओ विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ