खबरें पढ़ें फटाफट-
1*ब्रेकिंग@पटना-कोरोना टीकाकरण: स्वास्थ्य विभाग का फैसला, दूसरी डोज के लिए बनेंगे अलग काउंटर, इसलिए लिया फैसला। 2*ब्रेकिंग@भारत- पुरी का जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा।
*ब्रेकिंग@पटना-बिहार पंचायत चुनाव: 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की होगी तैनाती, 14 हजार मतदान केंद्रों का होगा गठन। 3*ब्रेकिंग@मोतिहारी/रक्सौल-सत्याग्रह व मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने किया ज्ञापन।राष्ट्रीय जनता दल रक्सौल द्वारा रेल प्रबंधक समस्तीपुर को स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से सत्याग्रह एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस को पूर्व के समय एंव पूर्व की दिशा पर चलाने को लेकर ज्ञापन सैफुल आज़म प्रखण्ड अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी राष्ट्रीय जनता के अध्यक्षता में सौंपा गया। स्टेशन अधीक्षक ने भी राजद कार्यकर्ता को दिलाया भरोसा। 4*ब्रेकिंग@मोतिहारी/केसरिया-शराब के साथ दो तस्कर सहित चार गिरफ्तार, सुचना मिलने पर थानाध्यक्ष रोहित द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी की गई।
5*ब्रेकिंग@भारत-दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होंगे।
6*ब्रेकिंग@मोतिहारी-अज्ञात बदमाशों ने पंप संचालक सहित नोजल मैंन को चाकू मारकर 80 हजार रुपए लुटे, बनकट रेलवे गुमटी के पास बाईक और ऑटो से आए अज्ञात बदमाशों ने की लूटपाट। 7*ब्रेकिंग@मोतिहारी[पकड़ीदयाल] -रामपुरवा उत्क्रमित मवि में 80 छात्र पहुंचे,पर शिक्षक एक भी नहीं, बीईओ बोले-सभी शिक्षक का तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन कटेगा, निलंबन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जाएगा, सीआरसीसी ने दी बीईओ को जानकारी।
8*ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-साइबर फ्रॉड: नीतेश के कंप्यूटर से मिले सबूत, एक और गिरफ्तार। 9*ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-कोर्ट में जमा होगा चार सौ रैयतों का 50 करोड़ मुआवजा,हाईकोर्ट की निगरानी में हो रहे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास निर्माण में गजट के अनुसार मुआवजा न लेने वाले रैयतों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। 10*ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-22350 दिव्यांगों को नहीं लगा कोरोना टीका का एक भी डोज।
11*ब्रेकिंग@छपरा- केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के आगमन पर पार्टी की ओर से भव्य स्वागत करने की तैयारियां की जा रही हैं। वे 23 अगस्त को छपरा आयेंगे। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संतोष महतो ने उनके आगमन पर विभिन्न स्थानों पर होने वाले स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया। मालूम हो कि मंत्री का स्वागत सोनपुर गोविंद चौक नयागांव उन्नाई चक, शीतलपुर,दिघवारा,हराजी,मुसेपुर,डोरीगंज व अन्य कई स्थानों पर किया जायेगा।उनके स्वागत को लेकर बैनर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे हैं। 12*ब्रेकिग@बेगूसराय-[गढ़हरा,बरौनी]-चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष बने दीपक। 13*ब्रेकिंग@भारत-काबुल में फंसे लोगों के लिए भारत हर दिन 2 फ्लाइट चला सकेगा।भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अब जल्द ही सभी भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
14*ब्रेकिंग@भारत-हक्कानी गुट का दावा- तालिबान से जंग लड़ रहे अहमद मसूद साथ आने को तैयार।15*ब्रेकिंग@भारत-नैनीताल के पास पहाड़ टूटकर सड़क पर गिरा, बस में बैठे 14 लोग बचे।
16*ब्रेकिंग@भारत-सोशल मीडिया पर तालिबान के पक्ष में पोस्ट की, असम में 14 लोग अरेस्ट।
17*ब्रेकिंग@भारत-महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को दी अफगानिस्तान जैसे अंजाम की धमकी।
18*ब्रेकिंग@भारत-दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश, एक दिन में 138.8 मिमी पानी गिरा।
19*ब्रेकिंग@भारत-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, इनमें से एक BJP नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था।
20*ब्रेकिंग@भारत-पंजाब के पठानकोट में ट्रेनिंग के दौरान आर्मी जवान की मौत, तेज गर्मी और उमस की वजह से कई सैनिक बीमार पड़े।
21*ब्रेकिंग@नई दिल्ली-दिल्ली में पिछले साल 15 अप्रैल के बाद सबसे कम 17 केस मिले, सोमवार से रात 8 बजे के बाद भी खुलेंगे बाजार।
22*ब्रेकिंग@नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में हो सकता है JDU का भाजपा के साथ गठबंधन, सीटों को लेकर अंतिम दौर में बतचीत। 23* ब्रेकिंग@नईदिल्ली-यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में निधन।: 23 को अलीगढ़ में गंगा किनारे होगा अंतिम संस्कार, भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा। 24*ब्रेकिंग@नई दिल्ली- लेह-लद्दाख बॉर्डर तक बनेगी नई रेल और रोड टनल, आपात स्थिति में सेना के इस्तेमाल के लिए होगा निर्माण। 25* ब्रेकिंग@सिवान-शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा की तय हुई शादी, 13 अक्टूबर को होगा निकाह। 26*ब्रेकिंग@पटना-बिहार में अब दाखिल खारिज के साथ मिलेगा नक्शा, आईआईटी रूड़की ने शुरू किया प्रयोग। 27*ब्रेकिंग@आरा-भोजपुर में अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस पर हमला, जब्त मशीन छुड़ाई, ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने घर में घुसकर किया तोड़फोड़। 28*ब्रेकिंग@पटना-RJD में बढ़ा घमासान: तेज प्रताप ने लगाया संजय यादव पर हत्या की साजिश का आरोप, कहा- कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी अटूट।
29*ब्रेकिंग@पटना:- की प्रथम महिला आईटी उद्यमी हिमानी मिश्रा को मिला बिस्मिल्लाह खान लीडरशिप अवार्ड 2021
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संपादक-गिरीश(मुजफ्फरपुर)[ www.inbnew.com][ग्रुप एस डब्लू -आर.एन.आई. नम्बर-44492/88]
**********************************************************************************
रिपोर्ट- सभी खबरें 25 रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित. हर खबर पर हमारी नजर
0 टिप्पणियाँ