एक नजर में आज [24 अगस्त]की प्रमुख खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब

 खबरें पढ़ें फटाफट में-


ब्रेकिंग@पटना-11 चरणों में होगी पंचायत चुनाव पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर और 11 वें चरण की 12 दिसंबर को होगी छह पदों में 4 पर ईवीएम से, 2 पर बैलेट पेपर से होगी चुनाव जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराए जांयेगें इसके अलावा सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगें पंचायत चुनाव में करीब 6 करोड़ 44 लाख वोटर होगें और मतदान केन्द्रों की संख्या करीब 1 लाख 14 हजार होगी चुनाव कार्यक्रम- पहला चरण-24 सितंबर, दूसरा चरण-29 सितंबर, तीसरा चरण-8 अक्टूबर, चौथा चरण-20 अक्टूबर, पांचवा चरण-24 अक्टूबर, छठा चरण-3 नवम्बर, सातवां चरण-15 नवंबर, आठवां चरण-24 नवंबर, नौंवा चरण-29 नवम्बर, दसवां चरण-8 दिसबंर, ग्यारहवां चरण-12 दिसबंर

ब्रेकिंग@पटना-पंचायत चुनाव से जुड़े अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और नई विकास योजनाओं पर आज से लगेगी रोक

ब्रेकिंग@पटना-हर घर नल जल छोड़ पंचायतों की सभी योजनाओं से निकासी पर रोक-पंचायती राज्य मंत्री   

ब्रेकिंग@भारत- उत्तराखंड के चंपावत में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका; मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद, दो दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।

ब्रेकिंग@मोतिहारी/रक्सौल-दो बाईक की टक्कर में एक बच्ची समेत तीन घायल, पैदल जा रही महिला व बच्ची दुर्घटना की बनी शिकार, बच्ची की हालत नाजुक मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी देवनाथ साह की बहन नरकटिया बाजार निवासी शम्भू साह की पत्नी मंजू देवी अपने भाई के यहां रक्षाबंधन में राखी बांधने आई थी। इसी क्रम में संध्या घर मे किसी की हल्की तबियत खराब होने पर वह दवा खरीदने अपनी भतीजी नीतू कुमारी के साथ मुख्य पथ से होकर जा रही थी, तभी दुर्घटना हो गया। जब ये दोनों दवाई लेने जा रही थी, ठीक उसी समय तेज रफ्तार से आ रही दो बाईक आपस मे टकरा गई और उसी के बीच में दोनों बुआ-भतीजी आ गयी। एक बाईक सवार तो भाग गया, परन्तु दूसरा बाईक सवार लौकहा निवासी दिनेश पटेल के पुत्र सीताराम पटेल बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी चौंक गए कि क्या हुआ। फिलहाल सीताराम पटेल व नीतू कुमारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जबकि मंजू देवी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।  

ब्रेकिंग@दलसिंहसराय-समस्तीपुर में बदमाशों ने सुधा पार्लर के मालिक व चालक की गोली मार की हत्या 

ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-दो-तीन पीढ़ियों से इमामगंज में रह रहे सौ परिवारों का आशियाना बुलडोजर से ध्वस्त,प्रशासन ने 4 घंटे में खाली कराया खास महाल की आधी जमीन से अतिक्रमण

ब्रेकिंग@रक्सौल -भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल, पंटोका के वाहिनी मुख्यालय एवं सभी बाहरी सीमा चौकियों में 47 वी वाहिनी के 11 वें स्थापना दिवस को पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। वाहिनी के स्थापना दिवस अवसर पर कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने सभी अधिकारियों व सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ 47 वीं वाहिनी के इतिहास एवं वाहिनी द्वारा किये गए विभिन्न प्रचालन उपलब्धियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम को हर्सोल्लास के साथ मनाने के क्रम में वाहिनी तथा सीमा चौकियों में बड़े खाने का आयोजन किया गया। वहीं इसके साथ सभी सीमा चौकियों में वृक्षारोपण भी किया गया। वही उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों को कोविड-19 के प्रति खास हिदायतें बरतने पर जोर दिया। मौके पर उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे।

ब्रेकिंग@हाजीपुर-हाजीपुर में केन्द्रीय मंत्री पारस का हुआ विरोध, मोबिल फेंका, समर्थकों की गाड़ियों पर कालिख, झंडा नोंच फेंका

ब्रेकिंग@भारत- एल्गार परिषद केस में NIA की रिपोर्ट- आरोपी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते थे, JNU-TISS के स्टूडेंट्स को आतंक फैलाने के लिए भर्ती किया।

ब्रेकिंग@पटना-हाई कोर्ट ने दिया निर्देश-एपीओ पीटी का रिजल्ट रिवाइज्ड करे बीपीएससी, कोर्ट ने कहा -विज्ञापन के बाहर जाकर रिजल्ट जारी करना अनुचित

ब्रेकिंग@भारत- कैप्टन की नाराजगी के बाद सिद्धू ने विवादित पोस्ट डालने वाले एडवाइजर माली के साथ 4 घंटे मीटिंग की, माली बोले- सबको अपनी बात कहने का हक।

ब्रेकिंग@पटना-डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 10 सितंबर तक

ब्रेकिंग@भारत- कुश्ती में भारत को झटका, ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया चोट की वजह से वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर, 6 महीने बाद करेंगे वापसी।

ब्रेकिंग@भारत-जम्मू-कश्मीर में BJP की बैठक होगी। फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले गुपकार डिक्लेरेशन की भी मीटिंग है।

ब्रेकिंग@भारत-अफगान संकट पर G-7 देशों के नेता वर्चुअल मीटिंग करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसमें बड़ा फैसला लेने की बात कही थी।

ब्रेकिंग@भारत-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नागपुर में प्राइवेट डिफेंस कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के प्लांट का दौरा करेंगे। 

ब्रेकिंग@भारत-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई दौरे पर जाएंगी। वे CII और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगी।

ब्रेकिंग@भारत-अक्टूबर में कोरोना की थर्ड वेव का पीक होगा, बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा

ब्रेकिंग@भारत-तालिबान ने पंजशीर को घेरा, नाटो को सेना हटाने का अल्टीमेटम

      ब्रेकिंग@भारत-अंदराब में तालिबान और विद्रोही गुट में भीषण लड़ाई, 50 तालिबानी ढेर

ब्रेकिंग@भारत-तालिबान के सपोर्ट में जैश-लश्कर, जश्न में की हवाई फायरिंग
। 

ब्रेकिंग@भारत-एयरपोर्ट-हाईवे के अधिकार बेचकर 6 लाख करोड़ जुटाएगी सरकार। 

ब्रेकिंग@भारत-26 साल की सर्विस पूरी होने के बाद 5 महिला अफसर कर्नल बनीं। 

ब्रेकिंग@भारत-जातीय जनगणना पर मीटिंग, मोदी से मिले बिहार की 10 पार्टियों के नेता। 

ब्रेकिंग@भारत-महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव पर रोक, उद्धव बोले- लोगों की जान बचाना जरूरी

ब्रेकिंग@रक्सौल-रक्सौल युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार के दौरान रक्सौल प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे फिर से सैफुल आज़म पर ही अपना विश्वास बरकरार रखे। युवा राजद जिलाध्यक्ष ई. एहतेशाम अहमद ने सैफुल आज़म के कार्य कुशलता को देखते हुए इस बार फिर से युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर सैफुल आजम को मनोनीत किया गया हैं। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि तन मन धन से जो उन्होंने अपने पद पर रहकर कार्य किया है जिसके कारण पार्टी में विस्तार के साथ-साथ एक नया ऊर्जा की प्राप्ति हुई थी फिर हम उम्मीद करते है कि वह अपने पद फिर से ग्रहण कर एक मिशाल कायम करेंगे। वही सैफुल आज़म ने कहा कि राजद ने मुझपर विश्वास करते हुए फिर से जो जिम्मेवारी मुझे मिली हैं उसे मैं पूरा तन, मन व धन के साथ खड़ा उतरने का कोशिश करूंगा। उन्हें विश्वास दिलाता हुं उनके विश्वास को टूटने नही दूंगा। जिलाध्यक्ष के बताए मार्गो पर चलते हुए अपने क्षेत्र में अपने पार्टी व संगठन के मजबूती के लिए बिना किसी ब्यक्ति विशेष के दबाव मे आए पूर्व की तरह निर्भीक होकर कार्य करता रहूंगा। वही इनके मनोनयन पर राजद नेता डॉ. नदीम, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा फखरुद्दीन आलम, प्रदेश महासचिव ब्यवसायिक प्रकोष्ट मदन प्रसाद गुप्ता, हीरालाल साह, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रमेश सिंह, अबरार अंसारी, मुन्ना यादव, मुकेश गुप्ता, दिनेश राम, विधानसभा प्रभारी राम एकबाल राय, यासीन अंसारी, आदापुर प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी, मुमताज अहमद, छात्र राजद नेता दुर्गेश कुमार, अरविंद कुमार, अविनाश कुमार, अजय साह, मनोज मुखिया, झूलन पटेल, चुनचुन यादव, चन्दन यादव, राजू यादव, सेराज गांधी, इरफान आलम, बिट्टू सिंह, सोनू साह सहित अन्य कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रबंध संपादक-गिरीश(मुजफ्फरपुर)[ www.inbnew.com][ग्रुप एस डब्लू -आर.एन.आई. नम्बर-44492/88]

**********************************************************************************

रिपोर्ट- सभी खबरें  25 रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित. हर खबर पर हमारी नजर

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ