एक नजर में आज[26 अगस्त]की प्रमुख खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की,,

[खबरें पढ़ें फटाफट]

ब्रेकिंग@बेतिया:-बड़ा हादसा, बगहा नगर थाना के दीनदयाल नगर घाट पर यात्रियों से भरी नाव डूबी, जिसमे 30 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है, पांच लोगों को सुरक्षित निकालने की खबर भी प्राप्त हो रही है, मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग नाव पर सवार हो दियरा में मवेशियों के चारा लाने व खेत देखने जा रहे थे, मौके पर आलाधिकारियों समेत एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है .

ब्रेकिंग@पटना:-राज्‍य में पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार, इन जिलोंं के लिए रेड अलर्ट-मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि इन दिनों मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तराई से होकर गुजर रही है। वहीं, नम हवा का प्रभाव उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर हो रहा है। इस कारण उत्तर बिहार के अररिया, किशनगंज जिलों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इन जगहों को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लोगों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पुर्वी चंपारण ,पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, शेष जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने व मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए  येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

ब्रेकिंग@भारत-कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे। इसमें आंदोलन को तेज करने पर चर्चा होगी।

ब्रेकिंग@भारत-गुरमीत राम रहीम के खिलाफ रंजीत सिंह मर्डर केस में फैसला आएगा। इस केस में उसकी सजा बढ़ सकती है। 

ब्रेकिंग@भारत-भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट- पहली पारी में 78 पर सिमटी विराट की टीम

ब्रेकिंग@भारत-तालिबानी क्रूरता उजागर, मां-बाप के सामने बच्चों को मारा। 

ब्रेकिंग@भारत-जर्मनी में पिज्जा डिलीवर कर रहे पूर्व अफगानी IT मिनिस्टर। 

ब्रेकिंग@भारत-राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हुआ मिग 21 फाइटर। 

ब्रेकिंग@भारत-कोर्ट से राहत मिलने के बाद भावुक हुए नारायण राणे

ब्रेकिंग@भारत-IIT प्रोफेसर का दावा- कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को खतरा नहीं

ब्रेकिंग@भारत-'भाईजान' को रोकने वाले अफसर को इनाम

ब्रेकिंग@भारत-चीन और तालिबान के बीच काबुल में पहली डिप्लोमेटिक मीटिंग, बातचीत के मुद्दों की जानकारी भी नहीं दी। 

ब्रेकिंग@भारत-तालिबान का नया फरमान- घर में ही रहें औरतें और लड़कियां, हमारे लड़ाके उनकी इज्जत करना नहीं जानते। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ