[खबरें पढ़ें फटाफट]-
ब्रेकिंग@भारत-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे।
ब्रेकिंग@भारत-फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ पर फिट इंडिया मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च होगी।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-बागमती, गंडक व बूढ़ी गंडक में उफान; कटरा की 15 पंचायताें में बाढ़ गंभीर
ब्रेकिंग@भारत-टीम इंडिया की साल की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से हराया।
ब्रेकिंग@भारत-काबुल एयरपोर्ट के 3 गेट से अमेरिकी सैनिक हटे, तालिबान ने संभाला मोर्चा ।
ब्रेकिंग@भारत-केरल के 14 लोग काबुल हमले के गुनाहगार ISIS खुरासान से जुड़े।
ब्रेकिंग@भारत-पाकिस्तानी आतंकियों ने तालिबान से की सीक्रेट मीटिंग, भारत में अलर्ट
ब्रेकिंग@भारत-जलियांवाला बाग के नए बने कैंपस का उद्घाटन, मोदी बोले- यहां शहीदों के सपने बसे।
ब्रेकिंग@भारत-राज्य बदलने पर ट्रांसफर नहीं करानी होगी गाड़ी, सरकार ने शुरू की भारत सीरीज
ब्रेकिंग@भारत-टोक्यो पैरालिंपिक्स में भाविनाबेन पटेल फाइनल में, सिल्वर मेडल पक्का।
ब्रेकिंग@दिल्ली[एनसीआर] :- पति की हत्या के आरोप में पत्नी और सास समेत सात गिरफ्तार,सुखदेव विहार नाले में पड़ा मिला था शव।
ब्रेकिंग@भारत-कोरोना के नए केस 50 हजार के करीब, ये 2 महीने में सबसे ज्यादा।
ब्रेकिंग@भारत-मध्यप्रदेश में 15 सितंबर से सभी कॉलेज खुलेंगे, क्लास में 50% स्टूडेंट्स आ सकेंगे, बाकी ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगें ।
ब्रेकिंग@भारत वैक्सीनेशन का नया टारगेट, एडवाइजरी ग्रुप ने कहा- देश में एक दिन में एक करोड़ डोज लगाए, जल्द ही सवा करोड़ लगाएंगे।
ब्रेकिंग@भारत-केरल में अगले हफ्ते से नाइट कर्फ्यू लागू होगा, राज्य में लगातार तीन दिन से मिल रहे 30 हजार से ज्यादा कोरोना केस।
ब्रेकिंग@पटना-पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 101 पन्ने का गाइडलाइन्स जारी किया है। गाइडलाइन पर अगर गौर करें तो जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को 1 लाख तक खर्च करने की तक छूट मिली है। मुखिया और सरपंच उम्मीदवार को 40 हजार, पंचायत समिति सदस्य को 30 हजार, ग्राम पंचायत सदस्य और पंच को 20 हजार खर्च करने की छूट दी गई है। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चुनाव प्रचार अवधि में ग्राम पंचायत के सदस्य, पंच पद के प्रत्याशी को एक मोटर साइकिल, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य पदों के प्रत्याशी को दो बाइक अथवा एक हल्का मोटर वाहन तथा जिला परिषद के सदस्य पद के अभ्यर्थी को अधिकतम चार बाइक अथवा दो हल्के मोटर वाहन से चुनाव प्रचार कर सकते है। इसके अलावा सभी छह पदों के प्रत्याशी बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी और रिक्शा से भी चुनाव प्रचार कर सकते है। जिसको लेकर अनुमति लेनी होगी। इसका खर्च भी चुनाव खर्च में जुटेगा। आयोग ने तय कर दिया है कि कोई भी प्रत्याशी अगर किसी सियासी दल के झंडा-बैनर का इस्तेमाल करता है तो वह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। यानि उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
ब्रेकिंग@पटना- राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमें अपने नेता मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का उनका सपना पूरा करने के लिए एकजुट होकर पूरी मजबूती और निष्ठा से काम करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए न केवल पार्टी के बूथ तक के पदाधिकारी बल्कि एक-एक कार्यकर्ता की सहभागिता जरूरी है।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-इंजीनियर की गाड़ी से मिले 18 लाख नकद, पुलिस ने दर्ज किया चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस, पीआर बांड पर छोड़ा, मामला मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर कुढ़नी थाना की फकुली ओपी पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर की जा रही वाहन जांच के दौरान अधीक्षण अभियंता की गाड़ी रोकी गई थी। जिसमें नकदी गाड़ी की डिक्की में बैग में रखी हुई मिली थी। अधीक्षण अभियंता और उनके चालक से लंबी पूछताछ की गई।
ब्रेकिंग@रक्सौल/मोतिहारी- बीते दिन राजेश मलिक को चाकू से हत्या करने नियत के आरोपितों में तीन को पुलिस ने देर रात्रि छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि आरोपित भनु मलिक, प्रमिला देवी व साधु मलिक को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें कागजी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
ब्रेकिंग@बीरगंज/ नेपाल-अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद बीरगंज द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 91 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें 8 महिला और 83 पुरुषों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार महासंघ पर्सा के अध्यक्ष अनूप तिवारी, नेपाल बिहार झारखण्ड सभा के उपाध्यक्ष अशोक कुमार बैद्य, संस्था सिरोमणि महासभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं बीरगंज सभा के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंधि, सभा के निवर्तमान अध्यक्ष राज कुमार वैद्य, भवन ट्रस्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष बंसीलाल बोथरा, बीरगंज तेयुप के अध्यक्ष पंकज वैद्य एवं तेरापंथ महिला मंडल बीरगंज, कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक बैद एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
ब्रेकिंग@रक्सौल/मोतिहारी-नगर परिषद में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी का कार्य भार संभालने के बाद डीसीएलआर सह कार्यपालक पदाधिकारी रामदुलार राम पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गये हैं। जहां बीते दिन विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ नगर भ्रमण किया। वहीं अब अगले दिन उन्होंने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाटर लॉगिंग एरिया का जायजा लिया। वहीं बन रहे नाले का भी उन्होंने जायजा लिया। नप ईओ रामदुलार राम ने बताया कि सबसे पहले जल जमाव की समस्या को दूर करना आवश्यक है। इस लिए जहां-जहां वाटर लॉकिंग है उसे सुधार किया जाएगा। पानी निकासी को लेकर शहर के प्रमुख नालो की सफाई करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि रविवार से युद्धस्तर से काम करने की बात कही। इओ रामदुलार राम ने बताया कि 1 जेसीबी, 6 ट्रैक्टर व मानव बल के साथ सफाई करायी जायेगी। जिससे अलग-अलग मोहल्लो में जमा पानी निकाला जा सकेगा। छोटे नालो की सफाई मजदूरो से करायी जायेगी। वहीं उन्होने बताया कि सफाई कार्य में अनियमितता को लेकर सफाई इंस्पेक्टर, सफाई कार्य में लगी एनजीओ व सभी 5 सफाई जमादार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर इनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। यहां बता दे कि विधायक के निरीक्षण में भी नाले में पानी जमा होने की काफी शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। उसके बाद जो अन्य समस्या है उसको भी जल्द सुधार किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद काशीनाथ प्रसाद, घनश्याम प्रसाद व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बप्पी साह, सिटी मैनेजर लालदेव यादव सहित अन्य मौजूद थे।
ब्रेकिंग@रक्सौल/मोतिहारी-रक्सौल से पाटलीपुत्रा जाने वाली डेमू इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के समय में रेलवे के द्वारा बदलाव किया गया है। समय के बदलाव के साथ-साथ इस ट्रेन का विस्तार भी किया गया है। पहले यह ट्रेन जहां पाटलीपुत्रा स्टेशन से चलती थी, अब इसकी जगह इसका परिचालन दानापुर स्टेशन से होगा। रक्सौल से इससे पूर्व पहले वाली टाइमिंग के अनुसार कर दिया गया है। यानी यह ट्रेन रक्सौल से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और आदापुर, छौड़ादानो, घोड़ासहन, कुंडवाचैनपुर, बैरगनिया, ढ़ांग, रीगा, सीतामढ़ी, डूमरा, गाढ़ा, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलीपुत्रा के रास्ते दानापुर तक जायेगी। इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय पौने 10 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं ट्रेन हाजीपुर में सुबह 11 बजकर 35, पाटलीपुत्रा में 12 बजकर 33 मिनट व दानापुर में 12 बजकर 55 मिनट निर्धारित किया गया है। रक्सौल से दानापुर तक जाने वाली इस ट्रेन को 7 घंटा 55 मिनट का वक्त लगेगा। हालांकि दानापुर से रक्सौल आने में अब भी इस ट्रेन को 8 घंटा 40 मिनट का वक्त लग रहा है। यह ट्रेन दानापुर से दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करके पाटलीपुत्रा दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी। हाजीपुर में वापसी के समय इसकी टाइमिंग 5 बजकर 12 मिनट पर है, जबकि मुजफ्फरपुर इसके पहुंचने का समय शाम 8 बजकर 49 मिनट पर किया गया है। वहीं वापसी में इस ट्रेन के रक्सौल पहुंचने का समय रात के 11 बजकर 40 मिनट पर किया गया है। इधर, इसी के कारण समय में बदलाव होने के बाद भी लोगों की परेशानी समाप्त होती नहीं दिख रही है। नेपाल के लोगों के साथ-साथ रक्सौल के आसपास के ग्रामीण इलाको को रात में रक्सौल पहुंचने पर परेशानी होगी। रेलवे को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। यहां बता दे कि इस ट्रेन का समय बदलने के बाद से ही विरोध शुरू हो गया था और लोग इसकी टाइमिंग बदलने की मांग कर रहे थे, ट्रेन का जबसे समय बदला था इसमें यात्रियो की संख्या में भी भारी कमी आयी थी।[
ब्रेकिंग@मोतिहारी:- पूर्वी चम्पारण में फिर गहराया बाढ़ का खतरा। इस साल चौथी बार आया बाढ़। बंजरिया, सुगौली और पताही के गांवों में घुसने लगा बाढ़। ग्रामीणों का पलायन शुरू।
ब्रेकिं@मोतिहारी-शराब के वाण्टेड के घर छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से चोरी की 6 ट्रैक्टर और 4 बोलेरो हुआ जप्त....मुफ्फसिल थाना के हराज की है घटना।
प्रबंध संपादक-गिरीश(मुजफ्फरपुर)[ www.inbnew.com][ग्रुप एस डब्लू -आर.एन.आई. नम्बर-44492/88]
**********************************************************************************
रिपोर्ट- सभी खबरें 25 रिपोटर के सहयोग से प्रकाशित. हर खबर पर हमारे रिपोर्टरों की नजर।
0 टिप्पणियाँ