एसडीएम सुश्री आरती की उपस्थिति में 40 गर्भवती महिलाओं का भव्य गोद भराई रस्म का हुआ आयोजन

रक्सौल(पूर्वी चम्पारण, बिहार)

शहर के आर्य समाज मंदिर में बुधवार को विकास परियोजना रक्सौल द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 40 गर्भवती महिलाएं शामिल हुई। सभी गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढाकर एवं माथे पर लाल टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत पारंपरिक मंगलगीत के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस दौरान परिसर को रंगोलियाें से भी सजाया गया। सर्वप्रथम  कार्यक्रम का शुरूआत एसडीएम आरती ने गर्भवती महिलाओं को उपहार देकर किया। 

एसडीएम आरती ने बताया कि रक्सौल कोविड टीकाकरण अभियान में जिले में प्रथम स्थान पर रहा है। आज 40 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ कोविड का टीका दिया गया। 

सीडीपीओ रीमा कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर शहर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से गर्भवती महिलाओं को सेविका के द्वारा बुलाया गया है। जिनका गोद भराई कार्यक्रम किया गया है। गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को सिंदूर, बिंदी, नारीयल, फल, मास्क, सैनिटाइजर, चुनरी सहित अन्य सामान देकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच हुआ व कोविड का टीका दिया गया। 

अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक सह चिकित्सा प्रभारी डा. एसके सिंह ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है। गर्भ के दौरान शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। इसके लिए समेकित बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को मासिक पौष्टिक आहार वितरित किया जाता है। हरी साग-सब्जी, सतरंगी फल, दाल, सूखे मेवे एवं दूध के सेवन से आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। आज 40 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर कोविड का टीका दिया गया है। किसी को कोई परेशानी नहीं है। 

मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, बीएचएम आशीष कुमार, केयर इंडिया के सुरज कुमार, संदीप कुमार, जीएनएम स्वीटी कुमार, फारुखी, एलएस नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिता कुमारी, सुनिता कुमारी, मीरा कुमारी, कार्यालय सहायक राजीव कुमार, ब्लॉक कोऑडिनेटर प्रतिभा कुमारी, सुनिल कुमार, सेविका रश्मि सर्राफ, सीमा देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, सहित शहर के आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ