अम्बेडकर ज्ञान मंच ने क्या किया पढ़े


आदापुर, रक्सौल, मोतिहारी(डी.एन.कुशवाहा)


अम्बेडकर ज्ञान मंच के स्थानीय प्रखण्ड कमिटी की बैठक रविवार को श्यामपुर बाजार स्थित मध्य विद्यालय(बालक) परिसर में सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन के मानकों के तहत हुई इस बैठक में उपस्थित लोगों ने अम्बेडकर ज्ञान मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंच के उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही जन-जन की आवाज बनाने की जरूरत है।इसके तहत समाज के अभिवंचित वर्गों के बीच शिक्षा,स्वास्थ,स्वच्छता के साथ सामाजिक बदलाव की इबारत लिखा जाएगा तथा समाज में फैले अंधविश्वास, पाखण्ड,नशा, बाल विवाह,दहेज जैसी कुरीतियों के समूल नाश के लिए सामाजिक जागृति पर बल दिया गया।संस्थापक मुनेश राम ने इसके लिए बहुजन समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप अपने बच्चों को शिक्षा रूपी शेरनी माँ का दूध पिलाने होंगे,ताकि वह अपने हक व अधिकार के लिये हुंकार भर सके।बहुजन समाज में जन्में संत-गुरु-महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें सांगठनिक ताकत हासिल करने होंगे।मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मथुरा राम ने मंच के उद्देश्यों को साझा करते हुए कहा कि हमें सामाजिक एकजुटता हासिल करने के लिए शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा राव फुले,देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले, आरक्षण के जनक  छत्रपति शाहूजी महाराज,पेरियार, ललई सिंह यादव,शहीद जगदेव कुशवाहा,बहुजन नायक कांशीराम साहेब,कर्पूरी ठाकुर आदि के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने होंगे।जेएसएस मिथिलेश कुमार मेहता ने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हो,इसका प्रयास करें।मंच अपने उद्देश्यों में सफल हो इसके लिए शील,अनुशासन और समर्पण कायम रखना अपेक्षित है।अध्यक्षता करते हुए सेवा निवृत्त एचएम राजेश्वर राम ने कहा कि सामाजिक जागरूकता व सांगठनिक ताकत के लिए जिस संगठन की आवश्यकता थी,उसे पूरा करने में अम्बेडकर ज्ञान मंच सक्षम है,इसके लिए हमें एकजुटता के साथ समर्पित होकर मंच के उद्देश्यों को आत्मसात करने होंगे।

राजेन्द्र राम ने कहा कि व्यवस्था को बदलने के लिए समय अनुपालन के  साथ ही अनुशासन जरूरी है,जिसे हमें समयबद्धता के साथ पूरे करने है।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वर राम ने किया,जबकि कार्यक्रम में मथुरा राम,चन्द्रकिशोर पाल,राजेन्द्र राम,नन्दू राम,दशरथ साह, शाहजहां अंसारी,हनुमान बैठा,बहादुर राम,मुनेश राम,भाग्य नारायण साह,मिथिलेश कुमार मेहता,पूर्व उपप्रमुख रामजीवन बैठा,मनोज कुमार पासवान,अभय कुमार शर्मा,दिनेश दास, ताराचन्द राम,योद्धा राम,मो.अजीमुल्लाह साह,राजकेतु प्रसाद यादव,कमलदेव बैठा,दशई पासवान आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ