खबरें पढ़ें फटाफट में-
ब्रेकिंग@ भारत-भारत की महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास। पहली बार ओलिंपिक सेमीफाइनल में बनाई जगह।
ब्रेकिंग@ भारत -IIT रिसर्चर्स की चेतावनी, इस महीने से शुरू हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर। अक्टूबर में पीक पर पहुंचने का अनुमान।
ब्रेकिंग @भारत -उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ शुरू होगी पढ़ाई।
ब्रेकिंग@ भारत -देशभर में मॉनसूनी बारिश का कहर जारी। दिल्ली में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में भरा पानी।
ब्रेकिंग@ पटना- विपक्ष को मिला नीतीश कुमार का साथ, कहा- पेगासस केस पर संसद में हो बहस,सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पेगासस केस की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम टेलीफोन टैपिंग के मामले कई दिनों से सुन रहे हैं। ऐसे में जांच होनी चाहिए। सोमवार को जनता दरबार खत्म होने के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
ब्रेकिंग @भारत- फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर लगने वाले इंटरचेंज चार्ज में 2 रुपये का इजाफा। अब 15 के बजाय देने होंगे 17 रुपये।
ब्रेकिंग@ बक्सर-शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण।
ब्रेकिंग@भारत-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए e-RUPI लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि e-RUPI वाउचर देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को, DBT को और प्रभावी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है।
ब्रेकिंग@ नई दिल्ली-लालू यादव फिर बनेंगे किंग मेकर? मुलायम से मुलाकात, बोले-देश को पूंजीवाद नहीं समाजवाद की जरूरत,लंबे समय से राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे हैं। सोमवार को लालू यादव ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। लालू ने अपनी मुलाकात की खुद जानकारी भी साझा की है। लालू ने मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा।
ब्रेकिंग@भारत-शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई एयरपोर्ट पर अडाणी एयरपोर्ट लिखे बोर्डों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवसेना, मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडानी समूह के नाम पर रखने का विरोध कर रही है।
ब्रेकिंग@भारत-शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई एयरपोर्ट पर अडाणी एयरपोर्ट लिखे बोर्डों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवसेना, मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडानी समूह के नाम पर रखने का विरोध कर रही है।
ब्रेकिंग@ पटना-बिहार पंचायत चुनाव: दो या उससे अधिक उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने पर लॉटरी से निर्णय।
ब्रेकिंग@ मोतीहारी-कचरा फेंकने को लेकर महिला से हुआ विवाद, मुखिया समझाने के लिए गए तो साधु ने हमला कर दिया, 3 घायल।घटना सिकरहना (पूर्वी चम्पारण) कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़हरवा फत्तेमोहम्मद गांव की है।
ब्रेकिंग@ मधेपुरा-JKTMCH में बिजली, पानी के बाद खाना भी बंद हुआ, रात भर भूखे रहे छात्र, कॉलेज प्रशासन बना संवेदनहीन।
ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर का प्रसिद्ध मंदिर बंद, अब पूजा और जलाभिषेक करने पर भी प्रतिबंध, जल लेकर आए भक्त हुए निराश, कोरोना को लेकर बाबा के मंदिर तक भक्तों को जाने की अनुमति नहीं है। पूजा और जलाभिषेक करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया।
ब्रेकिंग@ पटना -स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्राफी (SMA) बीमारी से पीड़ित 10 माह के अयांश की मदद के लिए अब पटना से लेकर बिहार के सभी जिलों के लोग मदद को आगे आ रहे हैं। अब लोग इस सोच पर काम कर रहे हैं कि अगर एक-एक रुपए भी हर व्यक्ति दे दे तो अयांश के इंजेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी। यूथ सड़क पर मदद मांग रहे हैं और कई ऐसे लोग भी जो बिना बताए अयांश के खाते में पैसा भेज रहे हैं। मुजफ्फरपुर से भी अयांश को बड़ी मदद मिली है। इसके साथ सासाराम, मोतिहारी, पूर्णिया से लेकर अन्य ग्रामीण जिलों में भी अयांश को बचाने के लिए मुहिम चल रही है।
ब्रेकिंग@भारत -ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपनी प्रीमियम पोवा -2 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टडिवाइस में 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ इन-बॉक्स 18 वॉट का डुअल आईसी फ्लैश चार्जर भी दिया गया है। कंपनी का मकसद ग्राहकों को बेहतर मूल्य में पावर के साथ स्पीड भी मुहैया कराना है।
ब्रेकिंग@भारत-आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर (Chaudhary Bashir) के खिलाफ उनकी बीवी नगमा (wife nagma) ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है, बीवी का आरोप है कि पूर्व मंत्री पति छठवां निकाह करने जा रहे हैं।
ब्रेकिंग @पटना-पीएम से मांगा समय, गृह मंत्रालय से आया बुलावा...जातीय जनगणना की मांग को लेकर जेडीयू सांसद गृहमंत्री अमित शाह से मिले।
ब्रेकिंग@भारत -दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन (gray line metro) का विस्तार कर बनाए गए नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड और त्रिलोकपुरी में पिंक लाइन गलियारे (pink line metro) के एक छोटे से सेक्शन का छह अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा।
ब्रेकिंग@भारत-पश्चिम बंगाल में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस और पड़ोसी राज्य त्रिपुरा में भी पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच त्रिपुरा पहुंचे अभिषेक बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा है।
ब्रेकिंग@ कोलकता-पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में 2011 में हुए जहरीली शराब कांड के सरगना खोरा बादशाह को अलीपुर जिला व सत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे मृत्यु होने तक जेल में रखने का आदेश दिया है। इस शराब कांड में 172 लोगों की मौत हो गई थी। कोर्ट ने खोरा बादशाह उर्फ नूर इस्लाम फकीर को हत्या का दोषी माना है। अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को सजा सुनाते हुए कहा कि उसे मृत्यु पर्यंत जेल में रखा जाए। फकीर को लोगों को जहर देने का भी दोषी माना गया है। इस जुर्म में उसे 10 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा कि दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी।
ब्रेकिंग@ पटना-संपत्ति विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या, साले ने आरोपियों को किया अगवा।
ब्रेकिंग@भारत-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मुस्लिम शिल्पकारों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने देश के मुस्लिम शिल्पकारों को भगवान विश्वकर्मा का वंशज बताया है।
ब्रेकिंग@ लखीसराय-अशोकधाम मंदिर में गेट का ताला तोड़ घुसे श्रद्धालु, हल्की भगदड़ और अफरा तफरी के बीच पुजारी चोटिल।
ब्रेकिंग@ पटना -बिहार में शिक्षकों की भर्ती का नया शेड्यूल जारी, सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री स्कूलों के लिए 18 अगस्त से लिए जाएंगे आवेदन।
ब्रेकिंग@ मुजफ्फरपुर-बिहार में नेपाल के रास्ते फैलाई जा रही फेक करेंसी, नौ लाख जाली नोटों के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार।
ब्रेकिंग@ पटना -कोरोना टीकाकरण को लेकर BJP का RJD पर वार, राजीव रंजन बोले-तेजस्वी बताएं कौन फैला रहा अफवाह।
ब्रेकिंग @मुजफ्फरपुर-बीआरए बिहार विवि में पीजी की तीसरी लिस्ट अब नौ अगस्त को जारी की जाएगी। पहले यह लिस्ट छह अगस्त को जारी की जानी थी। कॉलेजों व पीजी विभागों की ओर से नामांकन की सूची अपलोड नहीं किए जाने के कारण विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। बिहार विवि के यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि दो अगस्त की शाम तक कई कालेजों और विभागों ने नामांकन की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं की। ऐसे में सूची को अपलोड करने की तिथि एक दिन और बढ़ा दी गयी है। अब कॉलेज व विभाग तीन अगस्त की शाम तक सूची अपलोड कर सकते हैं। चार से सात अगस्त तक फॉर्म को एडिट किया जाएगा। इसके बाद पीजी में नामांकन के लिए नौ अगस्त को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी।
ब्रेकिंग @मुजफ्फरपुर- एनएच 28 पर भुट्टा चौक के पास बढ़ई से पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाश बाइक, 27 सौ रुपये और मोबाइल लूट लिये। बढ़ई मुशहरी थाना के नरौली गांव से काम कर वापस घर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
ब्रेकिंग@मोतिहारी:-डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष रमण कुमार का हुआ तबादला। बनाए गए कुंडवा चैनपुर के थानाध्यक्ष। डुमरिया घाट के थानाध्यक्ष बने राजीव कुमार। कोटवा थाना में रह चुके है पूर्व में थानाध्यक्ष। फिलहाल टाउन थाना में थे पोस्टेड।
ब्रेकिंग@मोतिहारी:-भोपतपुर उतरी पंचायत के वार्ड नं. एक में एक दिव्यांग की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत। घटना स्थल पर पंहुच पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। मृतक 35 वर्षीय रमेश कुमार बताया जा रहा है। घटना भोपतपुर ओपी के भोपतपुर उतरी पंचायत की है।
ब्रेकिंग@मोतिहारी:- 3 अगस्त को कोविशिल्ड का डोज उपलब्ध नही रहने के कारण जिले में कहीं भी कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं दिया जायेगा। डोज प्राप्त होने पर पुनः सूचित किया जायेगा।
ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिले में सोमवार को 7152 जांच में कोरोना के एक संक्रमित मोतिहारी में मिला है। जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 19046 हो गई है।
ब्रेकिंग@मोतिहारी:-शहर के हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज कुमार सिंह के क्लिनिक स्टाफ की सूपर स्पेलन्डर बाइक बलुआ चौक से हुई चोरी।गाड़ी का नम्बर BR22AE3179 बताया जा रहा है।
ब्रेकिंग@मोतिहारी, रक्सौल:- आगामी 15 अगस्त को लेकर सभी अधिकारियों व जवानों को अलर्ट रहने की जरूरत है, कोई भी लावारिश वस्तु दिखें तो सावधानी पूर्वक उसका निरीक्षण करना है और यात्री सुविधाओं को हर हाल में ध्यान रखना है। उक्त बातें सोमवार को स्थानीय स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट पर पहुचे सहायक सुरक्षा आयुक्त मिथिलेश कुमार राय ने पोस्ट के औचक निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों व जवानों को निर्देशित करते हुए कहा।
ब्रेकिंग@ रक्सौल, मोतिहारी:- रक्सौल शहर के श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में "सुरंगों सावन" थीम के साथ सावन महोत्सव मनाया। कार्यक्रम का उदघाट्न महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मीना तोदी, श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर ट्रस्ट रक्सौल के सचिव कैलाश चन्द्र काबरा, महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई की अध्यक्षा वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। मीना तोदी ने उपने उदबोधन में महिला सम्मेलन रक्सौल की सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आगे भी रक्तदान शिविर समेत मानवता को समर्पित कार्यक्रम करने की सलाह दी। वहीं रक्सौल अध्यक्षा वीणा गोयल ने मीना तोदी का कार्यक्रम में सहभागी हो उत्साह वर्धन के लिए आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी निरंतर सेवा कार्य को गति देने एवं संगठन को और अधिक मजबूत पर अपनी संस्था की प्रतिबद्धता बतायी। सचिव सोनू काबरा ने रक्सौल इकाई द्वारा अब तक सम्पादित सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
ब्रेकिंग@रक्सौल, मोतिहारी:- पश्चिम चंपारण के बगहा से भटक कर रक्सौल पहुंची एक युवती को जीआरपी की पुलिस ने उसके परिजनो को सौंप दिया है। इसकी जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने बताया कि बगहा की एक 13 वर्षीय युवती शबनम खातून (काल्पनिक नाम) की मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी। इस बीच वह ट्रेन के माध्यम से बगहा से रक्सौल पहुंच गयी थी। जिसे ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी के द्वारा पूछताछ कर थाना लाया गया। इसके बाद युवती के परिजनो के संबंध में जानकारी इकठ्ठा कर उसके अभिभावको को खबर की गयी और रविवार की देर शाम उसे उसके परिजनो को सौंप दिया गया।
ब्रेकिंग@रक्सौल, मोतिहारी:- रक्सौल जदयू जिला अध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने रक्सौल डंकन रोड निवासी उषा श्रीवास्तव को जिला महासचिव मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि उषा जी की कर्मठता पार्टी के प्रति हमेशा श्रेष्ठ भूमिका रहती है, मैं उनके उज्वल भविष्य का कामना करता हूँ। उषा श्रीवास्तव के इस मनोनायनय पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, प्रदेश सचिव भुवन पटेल, प्रदेश निर्देशित विधानसभा प्रभारी सन्नी पटेल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भैरव गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, बब्लू केशरीवाल, सुरेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सौरव राव, अशोक शाह, सुमित सर्राफ, सुरेंद्र दास, सुशील रौनियार, विशाल कुशवाहा, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, रामानन्द पटेल, राजेन्द्र पटेल, रामबन्धु राम, संतोष कुमार व निप्पू कुमार सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।
0 टिप्पणियाँ