रक्सौल
रक्सौल लाईट ओभर ब्रीज का उद्घाटन बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डां संजय जयसवाल , एडीआरएम जफर आलम और रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किया। उद्घाटन के बाद वहां शिलापट्ट लगाया गया। उसके बाद रेल अधिकारियों की टीम के साथ सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पैदल चलकर लाइट ओभरब्रीज का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल ने कहा कि इस लाइट ओभरब्रीज के निर्माण से भारत- नेपाल के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। घंटो जाम में फंसे रहने से अब लोगों को राहत मिलेगी।
अब जल्द ही रक्सौल से सुगौली, नरकटियागंज तक दोहरी रेल लाईन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सीतामढ़ी से रक्सौल तक रेल विद्दुतिकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। रक्सौल की सड़को का निर्माण तिव्र गति से हो रहा है। रक्सौल के दोनो रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण का भी जो तकनीकी समस्या थी वो दूर हो गया है। केन्द्रीय भुतल परिवन मंत्रालय द्वारा इसके लिए एक अलग से पुल निर्माण विभाग बनाया गया है। जिनके माध्यम से यह कार्य प्रारंभ होगा।
मंगलवार को स्थानीय सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल ने रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में 7 सड़को का शिलान्यास व एक सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। सांसद के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के गम्हरीया नहर चैक पर एकजूट होकर सांसद का स्वागत किया।
इस दौरान सांसद संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से नौका टोला एनएच से हरदीया रोड, रेघौता से भैरवा टोला रोड, जेसीबी कैनाल से पचपोखरीया रोड, डंकन चैक से सुंदरपुर रोड, कौड़िहार चैक से केसीटीसी काॅलेज रोड, जगधर टोला रोड का शिलान्यास किया गया। वहीं भेलाही बाजार में बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। यहां बता दे कि लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया गया है। सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि उक्त सड़को के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। हमारी सरकार का एक मात्र लक्ष्य है विकास करना, विरोध करने वाले विरोध करते रहते है। हम केवल काम में विश्वास रखते है। हमारी सरकार की यह कोशिश होती है कि जिसका हमलोग शिलान्यास करें, उसका उद्घाटन भी जल्द करें। वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा के सभी सड़को का पक्कीकरण किया जायेगा। एक भी सड़क बाकी नहीं रहेगी, सड़को का जाल बिछाया जायेगा।
मौके पर प्रो. डॉ अनिल कुमार सिन्हा, प्रमोद शंकर सिंह, वरूण कुमार सिंह, राज कुमार गुप्ता, ई. जितेन्द्र कुमार, कमलेष कुमार, देषबंधू कुमार गुप्ता, कुंदन सिंह, राजकिषोर राय उर्फ भगत जी, अजय पटेल सहित अन्य मौजूद थे। यहां बता दे कि कौड़िहार से काॅलेज रोड का निर्माण पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लोहा पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर संवेदक अमीत कुमार, उमेष सिंह, नुरूल हसन सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ