15 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली की व्यवस्था की है-साहू

[एक नजर में खबरें पढ़ें फटाफट में-]


ब्रेकिंग@भारत- PM नरेंद्र मोदी 4 दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचेंगे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे।

ब्रेकिंग @भारत-कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान अपने साथ युवाओं को जोड़ने के लिए कबड्डी लीग की शुरुआत करेंगे।

ब्रेकिंग@भारत-महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में महिला के वीडियो से बदनामी का जिक्र। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है। लेटर में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। UP सरकार महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच SIT से कराएगी।

ब्रेकिंग@भारत-राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया

ब्रेकिंग@भारत-पोर्नोग्राफी के आरोपी कुंद्रा ने गूगल-एपल से कमाए 1.36 करोड़। 

ब्रेकिंग@भारत-कोरोना से मौत की परिभाषा तय, सुसाइड करने पर लाभ नहीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने कोरोना के चलते जान गंवाने वालों के परिजन को डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की अगर जहर से, सुसाइड करने से या किसी हादसे में मौत हो जाती है तो उसे कोरोना से मृत्यु नहीं माना जाएगा। 

ब्रेकिंग@भारत-गांधी जयंती पर कांग्रेस का दामन थामेंगे कन्हैया कुमार। कम्युनिस्ट नेता और JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 2 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, उस दिन गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी पार्टी में शामिल होंगे। उनकी राहुल गांधी से दो बार मुलाकात हो चुकी है। दोनों मुलाकात के दौरान प्रशांत किशोर मौजूद रहे। 

ब्रेकिंग @भारत-दिल्ली-जयपुर के बीच बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे। 

ब्रेकिंग @भारत UNGA में बाइडेन का संबोधन: चीन का जिक्र कर कहा- अमेरिका नया कोल्ड वॉर नहीं चाहता, हम आतंकवाद के सबसे बड़े दुश्मन। 

ब्रेकिंग@भारत-मोदी का अमेरिका दौरा: 24 सितंबर को बाइडेन से पहली बार आमने-सामने मुलाकात करेंगे PM मोदी, 23 सितंबर को कमला हैरिस से बातचीत होगी

ब्रेकिंग@भारत-IT छापे के बाद सोनू सूद का इंटरव्यू: कहा- रेड के वक्त मेरे पास हेल्प के लिए 53 हजार अनरेड मेल, 8 हजार मैसेज थे; मदद जारी रखूंगा। 

ब्रेकिंग@भारत-रद्द हुई सार्क देशों की मीटिंग: न्यूयॉर्क में सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द, पाकिस्तान कर रहा था तालिबान को शामिल करने की मांग

------------------------------------------------------------------------------------

पटना- 

शहर में गरीबों, मजदूरों और सफाईकर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पटना नगर निगम ने भामाशाह फाउंडेशन (Bhamashah Foundation) के साथ मिलकर 15 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली की व्यवस्था की है. मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) ने इस योजना की शुरुआत की. गायघाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से योजना का उद्घाटन महापौर सीता साहू, उप नगर आयुक्त और स्थायी समिती के सदस्यों ने किया.  गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास भी योजना की शुरुआत की गई.  मेयर सीता साहू ने कहा, 'गांधी मैदान शहर के व्यस्ततम इलाके में आता है. यहां छात्र, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालक और कई लोग आते-जाते हैं.  उन्हें इस योजना से लाभ होगा.  वे कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण खाना प्राप्त करेंगे, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बना रहेगा और खाने पर बहुत खर्च नहीं होगा.' महापौर और नगर निगम के पदाधिकारियों ने खीर-पूरी और सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता की जांचगर निगम की इस योजना से 15 रुपए में लोगों को गुणवत्तापूर्ण थाली मिलेगी. थाली में दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा. रात में 5 रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा.  पटना में 20 जगह इस योजना को शुरू किया जाएगा.  भामाशाह फाउंडेशन की तरफ से जगह का चयन किया गया है.  मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ शहर के कई प्रमुख इलाकों को इसमें शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें.  कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम की उप महापौर रजनी देवी, स्थायी समिति के सदस्य मुन्ना जायसवाल, पार्षद माला सिन्हा, उप नगर आयुक्त राकेश झा और उप नगर आयुक्त अभिषेक आंनद समेत पटना नगर निगम के अन्य पदाधिकारी और पार्षद और भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार मौजूद रहे.

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

रक्सौल- 

विगत 19 माह से बंद भारतीय चार पहिया व दो पहिया वाहनों को अब नेपाल में इंट्री मिलने की आसार दिख रही है। इसके लिए सोमवार को सिंह दरबार में होटल एंड टूरिज्म एसोसिएशन पर्सा के अध्यक्ष हरिपंत के नेतृव में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया कि भारतीय वाहनों के नो इंट्री से नेपाल में टूरिज्म का व्यापार चरमरा सी गई है। सिर्फ पर्सा व बारा जिला में 200 होटले से अधिक है। जिस कारण कई होटल बंद हो गए है व कई बंद होने के कगार पर है। प्रतिनिधि मंडल के बैठक के दौरान हरि पंत ने बताया कि भारतीय वाहनों को जल्द प्रवेश देने की अनुमति दी जाए। जिस पर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी वाहनों के लिए बॉर्डर खोल दिये जायेंगे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

रक्सौल- 

सीमावर्ती क्षेत्र में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी 47वी बटालियन द्वारा 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंटोका कैंप में कार्यवाहक कमांडेंट एनेन्द्र मणि सिंह में द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 10 महिलाएओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यवाहक कमांडेंट एनेन्द्र मणि सिंह ने बताया कि एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए मानव संसाधन विकास कार्य से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है। जैसे निःशुल्क मेडिकल शिविर, पशु मेडिकल शिविर, कंप्यूटर कोर्स, मोटर ड्राइविंग कोर्स, ब्यूटीसीयन कोर्स, सिलाई इत्यादि का कोर्स एसएसबी के द्वारा कराया जाता है। जिसका उद्देश्य सीमावर्ती गांव के युवक, युवतियां को इसके माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सके। ट्रेनिंग के संबंध में मुख्य अतिथि संदिक्षा अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है। भारत मे ब्यूटीसीयन का आंकड़ा 20 प्रतिशत साल की दर से बढ़ रहा है। ब्यूटीशयन की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि आज के स्वरोजगार पर नजर डालें तो ब्यूटी पार्लर का काम उनमें अलग ही एक पहचान है। इस 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में थ्रेडिंग, ब्लीच, सभी तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, हेयर स्टाइल, कलर, कटिंग आदि रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेहदी अनेक तरह के मेकअप, नेल केयर इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओ को बुक, कलाम व इत्यादि भेंट की गई। मौके पर उप कमांडेंट एम ब्रोजेन, सहायक कमांडेंट रविन्द्र कुमार, देवेश पांडेय, ट्रेनर रेणु देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

रक्सौल-

बीते शनिवार को 10 रक्सौल विधानसभा के सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ अनुमंडल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गयी। जिसमें सभी बीएलओ सुपरवाइजर को गरुड़ ऐप के बारे में बताया गया तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची का शुद्धीकरण एवं छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने का काम अभिलंब शुरू कर दें। यहां बता दे किं पिछले दिनो 13 सितंबर को भी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हे गरुड़ एप का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें मतदाता सूची अपलोड कर घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम में हुए त्रुटी में सुधार, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता केन्द्रों का विवरण लिखने आदी के बारे मे बताया गया था। उक्त बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ब्रेकिंग@बिहार-[पटना]-

बिहार में जारी है वायरल बुखार का कहर, अस्पताल पहुंचें पीड़ित 946 बच्चे, 78 हुए स्वस्थ।

ब्रेकिंग @बिहार[पटना]देश के पहले ट्रांसमैन सिपाही बने ट्रांसजेंडर रचित राज, कैमूर एसपी के बॉडीगॉर्ड के रूप में हुई तैनाती। 

ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तीन दिवसीय यात्रा पर मुजफ्फरपुर आएंगे। वे दो अक्टूबर को शहर के कलमबाग चौक स्थित संघ के उत्तर बिहार प्रांत कार्यालय मधुकर निकेतन में प्रांतीय बैठक को संबोधित करेंगे। तीन अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के संघ के पदाधिकारियों और प्रमुख स्वयंसेवकों की बैठक को और चार अक्टूबर को प्रचारकों की बैठक को संबोधित करेंगे। 

काठमांडू:-
नेपाल सरकार ने भारत, चीन, यूके, यूएस सहित करीब एक दर्जन देशों के राजदूत को पद से बर्खास्त कर दिया है। ओली सरकार के द्वारा राजनीतिक आस्था के आधार पर नियुक्त किए गए इन सभी देशों के राजदूत को तत्काल वापस होने का निर्देश जारी कर दिया है।

प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में ओली सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए सभी राजदूत को पद से हटाने का निर्णय किए जाने की जानकारी सरकार के प्रवक्ता ने दी है।

कानून मंत्री समेत रहे सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की ने बताया कि सरकार ने उन सभी देशों के राजदूतों को पद से हटाते हुए वापस होने को कहा है जिनकी नियुक्ति ओली सरकार के समय हुई थी।

सरकार के इस फैसले के बाद भारत में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य, चीन के राजदूत महेन्द्र बहादुर पाण्डे, अमेरिका में राजदूत युवराज खतिवडा, ब्रिटेन के राजदूत लोकदर्शन रेग्मी सहित करीब 15 देशों के राजदूत को अपने पद से हाथ धोना पड़ा।

मजेदार बात यह हैै कि देउवा सरकार के इस फैसले के कारण उनकी खुद की सास प्रतिभा राणा जो कि इस समय जापान में नेपाल की राजदूत हैं उनको भी अपना पद छोडना पड़ेगा। देउवा के सास की नियुक्ति ओली सरकार के समय ही हुई थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ