रक्सौल(पूर्वी चम्पारण, बिहार)
रक्सौल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रो मनीष दुबे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा और समर्पण के तहत डंकन अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर प्रो मनीष दुबे ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के माध्यम से संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है और शक्तिशाली युवा में जोश जुनून रहता है। रक्तदान अभियान पूरे भारत में एक साथ किया जाना प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बना दिया है।
इस आयोजन में कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पिंटू गिरी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के महामंत्री इंजीनियर जितेंद्र कुमार, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष संजय पटेल, राजन गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, मनोज पाल, मुन्ना श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, श्रवण प्रसाद, सुनील कुमार, राजू महतो, अवधेश कुमार, अंकित गिरी आदि लोगों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया। इस रक्तदान शिविर को सफल करने में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गुड्डू सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय, मदन पटेल, रामबाबू शर्मा, विजय कुशवाहा, निप्पू कुमार, उदय श्रीवास्तव, चंदन कुशवाहा, हरि नारायण चौबे, इनामुल हक उपस्थित थे।
**********************************************
(रक्सौल की दुसरी खबर पढ़े..)
कोइरिया टोला दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य दुर्गा पूजा की तैयारी
पूजा में कोरोना गाइड लाइन का होगा पालन संरक्षक ;
-ई जितेंद
रक्सौल ,पूर्वी चंपारण
कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा त्रिलोकी नाथ मंदिर के प्रांगण में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह पूजा समिति के द्वारा समाज के सहयोग से पिछले 40 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। समिति के संरक्षक ई० जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले साल कोरोना बैश्विक महामारी के कारण बहुत ही छोटे प्रारूप में समिति के द्वारा पूजा संपन्न कराया गया था, लेकिन इस साल फिर से बड़े ही धूमधाम और भव्य तरीके से समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्गा पूजा कराने का निर्णय लिया गया है। यह साल माता रानी के आगमन और कोरोना महामारी का विश्व से विदाई का साल साबित होगा।
भारत सरकार और बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए पूजा को संपन्न कराया जाएगा। साथ ही पंडाल में कोरोना टीकाकरण के स्टॉल की व्यवस्था भी प्रशासन के सहयोग से करवाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति के द्वारा 10 दिवसीय दुर्गा पूजा का आयोजन होगा।
इस बार मुजफ्फरपुर से आए मुख्य मूर्तिकार शेखर पडित की 9 सदस्यीय टीम के द्वारा माता का भव्य मूर्ति का निर्माण कार्य पिछले 22 तारीख से किया जा रहा है। मुख्य मूर्तिकार श्री शेखर पंडित के द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि मेरी टीम के द्वारा एकम अर्थात नवरात्र के पहले मूर्ति निर्माण का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा और इस बार पंडाल में माता दुर्गा रानी को मां सरस्वती, श्री गणेश एवं कार्तिकेय भगवान जी के साथ रथ पर सवार होकर चंड मुंड राक्षस का वध करते हुए अति मनोरम दृश्य को दिखाया जाएगा।
साथ ही पूजा स्थल पर पंडाल का निर्माण करा रहे अरुण टेंट हाउस के प्रोपराईटर द्वारा बताया गया की मुजफ्फरपुर से बुलाये गए कारीगरों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष अनीश कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि इस बार पूजा में लाइटिंग पर विशेष धयान दिया जा रहा है दिल्ली से कुछ विशेष तरह के लाइट को मंगा कर लगवाया जा रहा है।
साथ ही हर साल की भाँति इस साल भी दिल्ली और कोलकत्ता से आये कलाकरों के द्वारा सप्तमी अष्ठमी नवमी के दिन सांध्य में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमे देवी और देवताओं की झांकियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। नवमी की सुबह से ही भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
मौके समिति के वरीय सदस्य बृज किशोर प्रसाद, बच्चा कुशवाहा, परमेश्वर प्रसाद, भगत जी, मंदिर के आचार्य श्री ओमप्रकाश द्विवेदी, समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, सचिव अमित कुमार, उप सचिव प्रशांत तिवारी आदि भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ