रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा ने कहां रक्सौल का विकास हर हाल में होगा

रक्सौल(पूर्वी चम्पारण, बिहार)

रक्सौल नगरपरिषद के सभागार में बुधवार को रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा, सभापति चंदा देवी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर राम दुलार राम सहित रक्सौल नप के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई। सभापति ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेंटकर किया स्वागत। उसके बाद नप के कार्यों की समीक्षा पर चर्चाए हुई। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि जनहित की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से रखें, योजना कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरतें। रक्सौल के विकास के लिए आपको हमारा हर तरह का सहयोग मिलता रहेगा। नप के सभी अधिकारी व पदाधिकारी अपने कार्यो का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करेगे। जिन्हे जो जिम्मेदारी मिली है, वो वही कार्य करेगे। दूसरा कार्य में नही जाएगे, अवैध वसुली बंद होनी चाहिए। सफाई के नाम पर आर्थिक रुप से लूट खसोट करने वाले एनजीओ का हटाने का प्रस्ताव रखा गया। सभी वार्डो मे कितने लोगों ने होल्डिंग टैक्स दिए और कितने लोग नहीं दिए है। इसकी जानकारी सभी नगर पार्षदों को होनी चाहिए। बैठक मेंं सबसे पहला मुद्दा सफाई का उठा। 

जिसमेंं यह बात भी सामने आया कि पूरे शहर की सफाई का टेण्डर एक करोड़ 32 लाख में जीवन ज्योति नामक संस्था को दिए जाने की बात वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुभाषचंद्र सिंह ने बताया। इसके साथ ही सफाई पर कुल पौने पांच करोड़ रुपए का खर्च प्रत्येक वर्ष आता है मगर सफाई नदारद है। इसमे काफी अनियमितता हुई है। छह- छह माह का वेतन कर्मियो और अधिकारियों का रोककर अन्य कामों में पैसा लगाया जाता है। सफाई के लिए ठेला, जेसीबी आदि का अभाव है। जिस कारण सफाई कार्य में समस्या उत्पन होने की बात लगभग सभी पार्षदों ने कहा।

कार्यपालक पदाधिकारी रामदुलार राम ने कहा कि सफाई कार्य के लिए जो भी संसाधन का अभाव है उसे पूरा किया जाएगा। उपसभापति रोहिणी शाह ने सड़क पर कूड़ा कचरा नही डालने का प्रस्ताव रखा। सभापति चन्दा देवी के अध्यक्षता मे सम्पन्न बैठक में पूर्व सभापति और इओ द्वारा बुचड़खाने के लिए किए गए भुमि की खरिददारी में  हुए खर्च 5 करोड़ 97 लाख का रिकवरी भूस्वामी से करने का निर्णय लिया गया। कर संग्रह में तेजी लाने और बंकाया राशि का संग्रह घर घर जाकर करने का प्रस्ताव पारित हुआ। कुल होल्डिंग की संख्या 9326 है। एक करोड़ आठ लाख 26 हजार वसुली हुई है जबकि दो करोड़ दस लाख वसुली का लक्ष्य है। शेड 897 के विरुद्ध 45 प्रतिशत की वसुली हुई है। टैक्स डीफाल्टरो पर कार्यवाई करने, पेयजल का भी टैक्स लेने का विचार का प्रस्ताव पारित हुआ।सार्वजनिक शुलभ शौचालय निर्माण का भी प्रस्ताव पारित हुआ। सभी नगर पार्षदों ने अपने अपने वार्डो की समस्याओं से सदन को अवगत कराया। वार्ड नंबर 14 के पार्षद काशीनाथ प्रसाद ने रक्सौल के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग से अधिक से अधिक राशि का आवंटन विधायक से कराने का आग्रह किया। 


गत बैठक के कार्यवाही पर विचार नामक एजेंडा पर गत बैठक के कार्यवाही पंजी कार्यालय मे उपलब्ध नही रहने पर  संपुष्टि नही होने का हवाला देते हुऐ  वार्ड नंबर 17 के पार्षद म. अब्बास ने संचिका प्रभारी से स्पष्टीकरण मांग कर कार्यवाई करने की मांग की गयी। पूर्व में खरिदारी की गयी सामग्री को पूर्व सभापति से वापस लेने का प्रस्ताव वार्ड नंबर 5 के पार्षद जितेंद्र दत्ता ने रखा। बैठक मेंं हवाई अड्डा चालू कराने के लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण हेतु नगर पार्षदों ने विधायक से पहल करने की मांग किया। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया।लैण्ड फिल्ड के लिए 5 एकड़ भूमि क्रय करने का निर्णय लिया गया। मौके पर सिटी मैनेजर लालदेव यादव, लेखापाल चंद्रशेखर कुमार, मिशन प्रबंधक राकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, पार्षद कुंदन सिंह, जीतेन्द्र दत्ता, घनश्याम गुप्ता, नन्हे श्रीवास्तव, अमूल नेशा, अर्चना देवी सहित अन्य पार्षद व नप कर्मी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ