रक्सौल(पूर्वी चम्पारण, बिहार)
पीएम के जन्मदिन पर विधायक ने किया पौधरोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा आयोजित सेवा और समर्पण दिवस के अवसर पर भेलाही स्थित एनजीएम डिग्री कॉलेज के प्रांगण में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस दौरान सभी लोगों को पेड़-पौधे लगाने के संदेश दिये और इन्हें बचाने को भी कहा।
विधायक ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, अपनी जिम्मेदारी समझें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा आयोजित सेवा और समर्पण दिवस के अवसर पर पौधरोपण की मुहिम को अपनी मुहिम समझ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। पर्यावरण के महत्व को युवा वर्ग बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। खुद तो पौधरोपण कर ही रहे हैं अन्य लोगों को भी पौधरोपण के फायदे बता उन्हें अधिकतम पौधे बरसात के इस मौसम में लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह एक अच्छी बात है।
इस दौरान पूर्व मुखिया सह मुखिया पति अजय पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया है। सेवा और समर्पण दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक गतिविधियां आयोजित होना चाहिए । चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र काम करने के साथ ही गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद होना चाहिए।
कॉलेज के सचिव अखलाक अहमद ने कहा कि पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए कि आज हम जो सांस ले रहे हैं वह किसी हमारे जैसे व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधों की वजह से ही है।
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश शोशल मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि मानव जनसंख्या तो लगातार बढ़ रही है लेकिन पेड़ पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। यह ¨चिता का विषय है। लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं लेकिन नए पौधे कम ही लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा आयोजित सेवा और समर्पण दिवस के अवसर पर एनजीएम डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पौधरोपण की मुहिम से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ