रक्सौल
शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद रक्सौल के तत्वावधान में नृत्य कलाकार रक्सौल की बेटी प्रियंका एवं उनके नृत्य गुरु अंकेश्वर सर्राफ समेत साथी कलाकारों को सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पीएचसी रक्सौल प्रभारी डॉ. एस के सिंह, संभावना अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त, नटराज सेवा संगम अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त ने संयुक्त रूप से प्रियंका को दोशाला ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं प्रियंका के गुरु अंकेश्वर सर्राफ एवं परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साथी नृत्य कलाकार मोती उपाध्याय एवं पप्पू कुमार को भी अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद रक्सौल के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि बीते दिनों परिषद के तत्वाधान में आयोजित संस्कृति सप्ताह 2021-22 के तहत सप्तरंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने एवं भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल के साथ रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाव नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति देने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। रजनीश प्रियदर्शी ने यह भी बताया कि परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को सफलीभूत करने में प्रियंका द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति का बहुत बड़ा योगदान रहा फलस्वरूप परिषद इस नृत्य साधिका जो इस शहर को एक अलग पहचान दिला रही है को सम्मानित कर नृत्य साधना कर रहे अन्य साधकों के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। वहीं डॉ. एस.के. सिंह एवं भरत प्रसाद गुप्त , ओमप्रकाश गुप्ता ने परिषद द्वारा शहर के नृत्य साधना के क्षेत्र में उभरते नृत्य साधकों को सम्मानित कर अन्य नृत्य कलाकारों को प्रेरित करने के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही उम्मीद भी जताया कि भविष्य में परिषद ऐसे आयोजन कर नवोदित कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का सिलसिला जारी रखेगी। वहीं सम्मान पाकर प्रियंका ने परिषद के प्रति आभार प्रकट किया तथा विश्वास दिलाया कि भविष्य में नृत्य साधना को जारी रखते हुए और बढ़िया प्रस्तुति देने के लिए प्रयासरत रहेगी। सम्मान समारोह में परिषद के वरीय सदस्य अवधेश सिंह, विश्वम्भर गुप्ता एवं डॉ. प्रो. अनिल कुमार जो शिक्षण कार्य से जुड़े हैं को दोशाला ओढ़कर सम्मानित किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश ने आज के संदर्भ में शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता तथा शिक्षा एवं शिक्षक पर गहन प्रकाश डाला। इस मौके पर परिषद के सचिव उमेश सिकारिया, वित्त सचिव सीताराम गोयल, शिवपूजन प्रसाद, कमल मस्करा, अवधेश सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार, नीतेश कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज सिंह, सुरेश धनोठिया, द्वारिका सर्राफ, प्रो. डॉ. अनिल कुमार, धर्मनाथ गुप्ता, शांति प्रकाश, रमेश कुमार, अरविन्द जायसवाल, हरीश खत्री, सुभाष अग्रवाल, अजय कुमार , टुन्नू गुप्ता, राजेश गुप्ता समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
************************************************
******************💐💐💐********************
भारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा रेलवे पार्क में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य हुआ पूरा.........
शीध्र ही होगा लोकार्पण......
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह
*****************************
रक्सौल : भारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा अपने निजी कोष से सेल्फी प्वाइंट निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा इसका शीघ्र ही लोकार्पण होगा !इसकी जानकारी देते हुए उक्त बातें परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत -नेपाल के प्रवेश द्वार रक्सौल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे पार्क को विकसित करने का भारत विकास परिषद शाखा-रक्सौल का प्रयास जारी है ! रेलवे पार्क में रंगीन फव्वारा शुरू होने के बाद अब शहरवासी अपने मोबाइल से सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने का भी आनंद उठा सकेंगे.!गौरतलब है कि करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व परिषद के अस्तित्व में आने के पश्चात रेलवे पार्क को सजाने एवं हरा-भरा रखने का जिम्मा परिषद ने लिया तब से लेकर अब तक विभिन्न मौकों पर परिषद द्वारा पार्क में विभिन्न किस्म के पौधरोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की प्रतिबद्धता के साथ जागरूकता बढ़ाने पर कार्य किया गया है ! परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि
भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल अपने स्थापना काल से ही अपने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये सामाजिक संदेश देने का प्रयास कर रही है ! रक्सौल रेलवे पार्क को सजाने व सँवारने की महती जिम्मेवारी परिषद को मिली तो परिषद ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्य में जूटी ! इसी कड़ी में परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के रेलवे पार्क में सेल्फी प्वाइंट के निर्माण की परिकल्पना को धरातल प्रदान करने के लिए सभी सदस्यों के सम्यक प्रयास से इसका निर्माण मुमकिन हुआ ! शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार नीरज ने अपनी लाजवाब कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए थ्री डी बोर्ड पर
" I ❤️ LOVE RAXAUL " CLEAN RAXAUL _GREEN RAXAUL" उकेर कर सभी शहरवासियों विशेषकर युवाओं को संदेश देने का प्रयास किया गया वे शहर के प्रति एक लगाव महसूस करें तथा शहर को स्वच्छ एवं हरा -भरा रखने के लिए प्रतिबद्ध रहें ! अब अतिशीघ्र ही इसे लोकार्पण के बाद शहरवासी अपने मोबाइल से सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी का आनंद भी ले सकेंगे ! सेल्फी प्वाइंट लोकार्पण के पूर्व ट्रायल के मौके ही पर सेल्फी लेने वाले की भारी भीड़ उमड़ रही है ! इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव उमेश सिकारिया ,उपाध्यक्ष कमल मस्करा ,वित्त सचिव सीताराम गोयल, सुनील कुमार,अवधेश सिंह, डॉ. प्रो.अनिल कुमार, विजय कुमार साह, नीतेश सिंह, प्रशांत कुमार, मनोज सिंह, सुरेश धनोठिया, द्वारिका सर्राफ, डॉ.प्रो. अनिल कुमार , अवधेश सिंह ,मनोज सिंह, हरीश खत्री, धर्मनाथ गुप्ता, रमेश कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, महेश अग्रवाल, ध्रुव सर्राफ, पन्नालाल प्रसाद कलाकार , राजेश कुमार , राजू कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता ( पप्पू) आदि उपस्थित थे ! इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है !
0 टिप्पणियाँ