रक्सौल(पूर्वी चम्पारण, बिहार)
इस बार दुर्गा पूजा में मनोकामना मंदिर में भव्य मेला का होगा आयोजन।
रक्सौल लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना माई मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा मेला समिति की बैठक स्थानीय मुखिया पति नयाब आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मेला की भव्यता एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कहा कि इस बार का मेला कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भव्य रूप से आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही रामबाबू यादव ने कहा कि मनोकामना माई मंदिर में 10 दिनों तक मेला चलता है। नवमी को बलि को बलि दी जाती है। इसके साथ ही लाखों की संख्या में मेला में भीड़ होती है। अंतर्राष्ट्रीय शहर होने के कारण देश के साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी मेला का लुफ्त उठाने मनोकामना माई मंदिर में आते हैं। समिति के सभी सदस्यों ने एक सुर में इस बार मेला को भव्य रूप देने की शपथ ली।
मौके पर उपस्थित मेला समिति के सदस्य दिनेश गिरी, मुन्नी चौधरी, मनोकामना माई मंदिर के पुजारी पंडित लालबाबू मिश्र, अधिवक्ता विनोद यादव, मोहन ठाकुर, समिति रामनारायण भारतीय, शोभालाल प्रसाद, सुजीत महतो, पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र पासवान, बिंदा प्रसाद, सुजीत महतो, शेषनाथ साह, जनक महतों, चंदेश्वर पंडित, भागीरथ बैठा, मुन्ना ठाकुर, मास्टर बिनय गिरी, चुंदेव महतों, नारायण बैठा व कन्हैया महतों सहित सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित थे।
**************************************************************************************************
(दुसरी खबर पढ़े..)
दूसरे अंबेडकर थे रामविलास पासवान : रामबाबू यादव
स्व. रामबिलास पासवान की पहली पूण्य तिथि लक्ष्मीपुर में मनाई गई। इस अवसर पर उनको नमन किया गया। उनके कार्यों का वर्णन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा म शोषित, दलित व पिछड़ो के हिमायती थे रामबिलास पासवान। वे हिंदुस्तान के दूसरे अम्बेडकर थे। वे अपने जीवन काल में ऐसा कार्य करके इतिहास रच लिया। स्वर्गीय राम विलास पासवान ऐसे इंसान थे कि उन्होंने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी कोई दाग नहीं लगा। रेल में थे उसी तरह इतिहास रच दिए। आज उनके कमी को करोड़ों लोग एहसास कर रहे हैं।
इस अवसर पर शीला देवी, रेखा देवी, शंभू पासवान, विनोद कुमार, प्रदुमन चौहान, चुनदेव महतो, जिला महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल मोहम्मद कमरुद्दीन, धर्मेंद्र पटेल, मोहम्मद सॉरी, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित थे।
*************************************************************************************************
(दुसरी खबर पढ़े..)
नरक में तब्दील है रक्सौल नगर परिषद : रामबाबू यादव
लक्ष्मीपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक कर विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि आज करोड़ों रुपया साल में सफाई के नाम पर रक्सौल नगर परिषद से लिया जाता है, जो आम जानता अपने कमाई मेहनत से टैक्स देती है और रक्सौल में थोड़ा भी पानी आ जाता है, थोड़ा भी बारिश हो जाता है तो हर एक रोड पर घुटना भर पानी जमा हो जाता है। पूरे सड़क में कचरा का अंबार बना हुआ है। चारों ओर गंदगी की भरमार हम देख रहे हैं। रक्सौल नगर परिषद में सिर्फ एक बस का पड़ाव है, कहीं भी टैंपू, ई-रिक्शा व जीप का पड़ाव नहीं है तो फिर नगर परिषद टैक्स कैसे वसूल रहा है। अगर वसूली हो रही है तो उसका पड़ाव होना चाहिए।
रामबाबू यादव ने कहा कि इसका मतलब नगर परिषद अपने गुर्गे के बल पर रंगदारी कर रहा है, इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। वहीं यह भी कहा कि किसानों को यूरिया खाद सरकारी मूल रेट पर नहीं मिल रहा है, ब्लैक में मिल रहा है। किसान तिगुने दाम में खरीदने को मजबूर हैं। सारा खाद तस्करी कर नेपाल चला जा रहा है। प्रशासन जो भी यहां है अपना उगाही में दिन रात मस्त है। लाइट ओवरब्रिज के उदघाटन के बाद बॉस से ब्रिज को घेर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय सांसद महोदय क्षेत्र के नाम को मिट्टी में मिला रहे हैं। जब उद्घाटन किए वह चीज चालू होना चाहिए। उस पर बांस क्यों लग गया? जब वह पूर्ण रुप से तैयार नहीं हुआ था तो क्यों आप उसका उद्घाटन किये? मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, लक्ष्मण यादव, नवल यादव, मोहम्मद अंसारुल, चंद्र महतो, चंदेश्वर पंडित, रामनारायण भारती, मोहम्मद लड्डू, मोहम्मद आरिफ व शेषनाथ साह आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ