एलपीजी, पीएनजी व सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

रक्सौल(पूर्वी चम्पारण, बिहार)

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के आह्वान पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में पीएनजी, सीएनजी और एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि आज देश की स्थिति लोगो से छुपी नहीं है। जीडीपी का शून्य होना मतलब जी से घरेलू गैस, डी से डीजल और पी से पेट्रोल तीनों के दामों में लगातार वृद्धि यह दर्शा रही है कि मोदी है तो महंगाई है।


प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब यूपीए के कार्यकाल में महंगाई पैसों में बढती थी तो विपक्षी पार्टी भाजपा सड़क से लेकर सदन तक हल्ला बोलती थी, लेकिन आज एक वर्ष में सीएनजी पीएनजी और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी कर 23 लाख करोड़ रुपए अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वर्तमान सरकार में जो केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी है वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को महंगाई वृद्धि पर चूड़ियाँ भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थी, लेकिन आज न जाने कहां छुपी और दुबकी हुई है। देश को सात सालों के कार्यकाल में भाजपा ने 25 साल पीछे धकेलने का कार्य किया है। आज देश की जनता 2024 के आम चुनाव का इंतजार कर रही है और लोगों को इस बात का एहसास हो गया है कि देश को कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है।वहीं यह भी कहा कि आज बिहार की डबल इंजन की सरकार में अन्नदाताओं को खाद्य मिलना असंभव सा हो गया है। भष्ट्राचार चरम सीमा पर है। किसान त्रस्त है और सरकार मस्त है।

उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव, वकील अंसारी, विश्वास कुमार, बादल कुमार, नितेश कुमार, मनोज मेहता, रज्जाक हुसैन, मलिक कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल, मोनु कुमार, मुश्ताक अंसारी, सरताज सिंह सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ