1. ब्रेकिंग @भारत-पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर बढ़ोतरी, दिल्ली में दोनों 35 पैसे हुआ।
2. ब्रेकिग@भारत-राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का कोच बनना लगभग तय, टी-20 वर्ल्ड कप।
3. ब्रेकिग@भारत-J-K- पंपोर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ मुठेभड़, लश्कर कमांडर।
4. ब्रेकिंग@भारत-अफगानिस्तान: IS ने ली कंधार मस्जिद हमले की जिम्मेदारी, 32 लोगों की।
5. ब्रेकिंग@भारत-नई दिल्लीः कांग्रेस मुख्यालय में आज होगी CWC की बैठक।
6. ब्रेकिंग@भारत-सिंघु बॉर्डर हत्या में 4 आरोपी पकड़े गए:कुंडली बॉर्डर पर 2 निहंगों ने सरेंडर किया, निहंग नारायण और सरबजीत पहले ही सरेंडर कर चुके।
7. ब्रेकिंग@भारत-आतंकियों ने दो गैर कश्मीरियों की हत्या की:श्रीनगर में बिहार के हॉकर को गोली मारी, पुलवामा में यूपी के कारपेंटर की हत्या की।
8. ब्रेकिंग@भारत-राहुल फिर बन सकते हैं कांग्रेस चीफ:अगले साल अगस्त-सितंबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, राहुल बोले- पद संभालने पर विचार करूंगा।
9. ब्रेकिंग@भारत-केरल के 5 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि शनिवार को नेवी को मोर्चा संभालना पड़ा है।
10. ब्रेकिंग@भारत-6 दिन में 9 सैनिक शहीद:पुंछ में मुठभेड़ वाली जगह से 48 घंटे बाद 2 जवानों के शव मिले, एनकाउंटर के बाद से लापता थे।
11. ब्रेकिंग@भारत-बिजनौर-रामलीला में कलाकार की मौत:दशरथ का किरदार निभा रहे शख्स ने राम-राम बोलते हुए दम तोड़ा, दर्शक एक्टिंग समझकर तालियां बजाते रहे।
12. ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में दो समुदायों में तनाव:SSP ने पहुंचकर संभाला मोर्चा, हिरासत में आरोपी युवक।
13. ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में बाइक की ठोकर से मासूम घायल:औराई में तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को मारी ठोकर, सड़क पर घायल छोड़ फरार।
14. ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में तीन दिनों से लापता किशोर की लाश मिली:परिजन लगा रहे हत्या करने का आरोप, तालाब से बरामद हुई लाश।
15. ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, 2 घायल:बेटे के साथ घर निर्माण करवा रहा था दुकानदार, दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर किया घायल।
16. ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर-90 लाख की चाइनीज और कोरियन सिगरेट जब्त:गुवाहाटी से कानपुर जा रही थी खेप, मुजफ्फरपुर में DRI ने 2 को पकड़ा।
17. ब्रेकिंग@पटना-छह यात्रियों का सामान छोड़कर दिल्ली से पटना आ गया एयर इंडिया का विमान।
18. ब्रेकिंग@पटना- पुलिसवालों व बदमाशों में मारपीट, हथियार छीनने की कोशिश।
19. ब्रेकिंग@पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकार योगेन्द्र मोहन गुप्ता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में कहा कि योगेन्द्र मोहन गुप्ता का निधन पत्रकारिता जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति है।
20.ब्रेकिंग@बरौनी- बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर शुक्रवार को लगी सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार का एसी फेल होने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकी रही। बाद में रेलकर्मियों के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित रेलयात्री शांत हुए और तब ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।
21. ब्रेकिंग @ मोतिहारी/ अरेराज:-
जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर बम से हमला, जख्मी।
बम से दुकानदार व उसकी बहन जख्मी।
जख्मी दोनो को अरेराज अस्पताल से किया गया रेफर।
सगे भाई ने आपसी हिस्सेदारी को लेकर किया है हमला।
सूचना पर घटनास्थल पर पहुची पुलिस।
मलाही थाना के पुरन्दरपुर गांव की है घटना।
22. ब्रेकिंग@ सीतामढ़ी बड़ी खबर-* *पुलिस और पब्लिक में जबरदस्त भिड़ंत, दारोगा और महिला सिपाही बुरी तरह जख्मी, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने 2 राउंड किया फायरिंग, मौके पर कई थाना की पुलिस पहुँची, सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना इलाके की घटना.*
23. ब्रेकिंग@ मोतिहारी:-
मोतिहारी मुफ्फसील थाना क्षेत्र के NH 28 पर बनकट चौक के पास सड़क दुर्घटना में तीन की हुई मौत। पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण मोटरसाइकिल समेत एक साइकिल वाले को रौद दिया है। जिसमें तीन लोगो की हुई मौत....पिकअप छोड़ ड्राइवर हुआ फरार।
************************************************
मंच का गठन बहुजन समाज में जन्मे संत गुरु महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित समाज की स्थापना के लिए किया गया है-मुनेश राम
रक्सौल
शहर के एक आवासीय होटल में गुरुवार को अंबेडकर ज्ञान मंच के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन संस्थापक मुनेश राम, अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, संरक्षक राजेन्द्र राम, जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, वार्ड पार्षद प्रेमचन्द्र कुशवाहा, सैफुल आजम, चन्द्रकिशोर पाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस समारोह में उपस्थित मंच के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।वक्ताओं ने मंच के सामाजिक कार्यो व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक क्षेत्रों में किये गए योगदानों की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों और कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि मंच का गठन बहुजन समाज में जन्मे संत गुरु महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित समाज की स्थापना के लिए किया गया है, जिसमें संवैधानिक तौर-तरीकों का प्रसार करते हुए समतामूलक भाईचारे पर आधारित न्याय-बंधुत्व के साथ जाति विहीन समाज की स्थापना करना है।
साथ ही सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, नशाबंदी के साथ ही सामाजिक व्याधियों के खात्मे के लिए अभिवंचित वर्गों के बीच शिक्षा को अपनाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाने का संकल्प लें कि जब-तक समाज में तथागत गौतम बुद्ध, संत कबीर, संत रैदास, ज्योतिबा राव फूले, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, शेख फातमा, बाबू जगदेव कुशवाहा, ललई सिंह यादव, बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम जैसे महा पुरुषों के विचारों को आत्मसात नहीं किया जाएगा, तब तक समतामूलक भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना नहीं हो सकती।
भाग्य नारायण साह ने बताया कि बहुजन समाज में फैली भ्रांतियों, कुरीतियों और अंधविश्वास को जड़ से मिटाना ही मंच का उद्देश है, जिसके लिए मंच के सदस्य अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही अन्य प्रखंडों में भी मंच के विस्तार करने का संकल्प लिया गया।जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा प्राप्ति ही उद्देश्य होने चाहिए,जिसके लिए अज्ञामं संकल्पित है।
अध्यक्ष रविन्द्र राम ने मंच को जन-जन की आवाज बनाने का संकल्प लिया। संरक्षक राजेन्द्र राम ने भी जातपात व संप्रदायवाद से बाहर निकलकर समाज को शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया। सामाजिक कार्यक्रम को बहादुर राम, सुनील कुशवाहा, सैफुल आजम, जगन राम, कामोद राम, दिनेश राम, गौतम कुमार, ताराचंद कुमार, सामंत कुमार जोशी, जय विक्रांत पासवान, विनोद भगत, आनंद कुमार, निप्पू कुमार, रामपूजन राम, इंदु देवी, आभा देवी, संजू देवी आदि ने संबोधित किया, जबकि मौके पर श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,उमर अंसारी,हरदेव साह, प्रकाश पासवान, कपिलदेव साह,अनुज कुमार,आलोक राम,मधुबन पासवान, अभिनव सागर आदि शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार व संचालन चन्द्रकिशोर पाल ने किया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों और कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि मंच का गठन बहुजन समाज में जन्मे संत गुरु महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित समाज की स्थापना के लिए किया गया है, जिसमें संवैधानिक तौर-तरीकों का प्रसार करते हुए समतामूलक भाईचारे पर आधारित न्याय-बंधुत्व के साथ जाति विहीन समाज की स्थापना करना है।
साथ ही सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, नशाबंदी के साथ ही सामाजिक व्याधियों के खात्मे के लिए अभिवंचित वर्गों के बीच शिक्षा को अपनाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाने का संकल्प लें कि जब-तक समाज में तथागत गौतम बुद्ध, संत कबीर, संत रैदास, ज्योतिबा राव फूले, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, शेख फातमा, बाबू जगदेव कुशवाहा, ललई सिंह यादव, बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम जैसे महा पुरुषों के विचारों को आत्मसात नहीं किया जाएगा, तब तक समतामूलक भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना नहीं हो सकती।
भाग्य नारायण साह ने बताया कि बहुजन समाज में फैली भ्रांतियों, कुरीतियों और अंधविश्वास को जड़ से मिटाना ही मंच का उद्देश है, जिसके लिए मंच के सदस्य अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही अन्य प्रखंडों में भी मंच के विस्तार करने का संकल्प लिया गया।जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा प्राप्ति ही उद्देश्य होने चाहिए,जिसके लिए अज्ञामं संकल्पित है।
अध्यक्ष रविन्द्र राम ने मंच को जन-जन की आवाज बनाने का संकल्प लिया। संरक्षक राजेन्द्र राम ने भी जातपात व संप्रदायवाद से बाहर निकलकर समाज को शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया। सामाजिक कार्यक्रम को बहादुर राम, सुनील कुशवाहा, सैफुल आजम, जगन राम, कामोद राम, दिनेश राम, गौतम कुमार, ताराचंद कुमार, सामंत कुमार जोशी, जय विक्रांत पासवान, विनोद भगत, आनंद कुमार, निप्पू कुमार, रामपूजन राम, इंदु देवी, आभा देवी, संजू देवी आदि ने संबोधित किया, जबकि मौके पर श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,उमर अंसारी,हरदेव साह, प्रकाश पासवान, कपिलदेव साह,अनुज कुमार,आलोक राम,मधुबन पासवान, अभिनव सागर आदि शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार व संचालन चन्द्रकिशोर पाल ने किया।
***********************************************
0 टिप्पणियाँ