रक्सौल में क्या हुआ पढ़े...।

 रोड किनारे से हटेगा अतिक्रमण, पूर्ण चौड़ीकरण के साथ होगा सड़क निर्माण।

निर्माण में आ रहे बाधा को लेकर पथ निर्माण व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक ने की बैठक।

रक्सौल भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों व प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अशोक प्रसाद, जेई मृत्युंजय कुमार विद्युत विभाग के सहायक बिधुत अभियंता सुनील रंजन, कनीय अभियंता अरविंद कुमार सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी व प्रमुख व्यवसायियो ने भाग लिया।

इस बैठक में रक्सौल शहर के मुख्य मुख्य पथ निर्माण में आ रही कठिनाईयों को दूर करने एवं आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पुराने पोल को हटाने के साथ नए पोल पर विधुत तार लगाने एवं एलटी पोल की उचित व्यवस्था पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई। रोड का अतिक्रमण हटाने के साथ रोड के पूर्ण चौड़ीकरण के साथ निर्माणकार्य कराने पर सहमति बनी।


विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने उक्त अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही आगामी पर्व त्योहार के मद्दे नजर रोड़ निर्माण व विद्युत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गणेश धनौठिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आलोक श्रीवास्तव, भाजपा के जिला प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, राज किशोर ठाकुर, इंद्रासन पटेल, कमलेश कुमार, विजय कुशवाहा व मदन पटेल आदि उपस्थित रहे।
†************************************************************************************************

रक्सौल की दुसरी खबर पढ़े:-

******

रेलवे पार्क में सेल्फी प्वाइंट का गांधी जयन्ती पर होगा लोकार्पण।


भारत-नेपाल के प्रवेश द्वार रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे पार्क में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के द्वारा लोकार्पण दो अक्टूबर को संध्या चार बजे गांधी जयन्ती के अवसर पर किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिषद के सौजन्य से रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रयास जारी है तथा इसी कड़ी में भारत विकास परिषद के सौजन्य से पार्क में बने सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है तथा गांधी जयन्ती के अवसर पर जयन्ती समारोह सह पौधरोपण के साथ बहुप्रतीक्षित सेल्फी प्वाइंट का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि सेल्फी के बढ़ते क्रेज को लेकर रेलवे पार्क में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया है। गौरतलब है इस सेल्फी प्वाइंट से रेलवे पार्क के मनमोहक रंगीन फव्वारे का भी सेल्फी ले रहे है। रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट के लोकार्पण के पूर्व ही सभी का फेवरिट सेल्फी प्वाइंट बन गया है। कोई भी वहां से गुजरता है तो एक बार रुक कर जरुर सेल्फी ले लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए युवक-युवतियों स्वजनों के साथ पहुंच कर न केवल पार्क की हरियाली का आनंद ले रहे हैं, बल्कि पार्क की बदलती तस्वीर के साथ फोटोशूट भी कर रहे हैं। रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण की दिशा में यह आकर्षक सेल्फी प्वाइंट शहरवासियों को शहर के साथ जुड़ाव महसूस करायेगा। परिषद द्वारा पार्क में विभिन्न किस्म के पौधरोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की प्रतिबद्धता के साथ जागरूकता बढ़ाने एवं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया है। इस मौके परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष कमल मस्करा, वित्त सचिव सीताराम गोयल, सुनील कुमार, अवधेश सिंह, प्रो. (डॉ.)अनिल कुमार, विजय कुमार साह, नीतेश सिंह, प्रशांत कुमार, मनोज सिंह, सुरेश धनोठिया, द्वारिका सर्राफ, दिनेश प्रसाद , मनोज सिंह, हरीश खत्री, धर्मनाथ गुप्ता, रमेश कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, सुनील गुप्ता, धीरज कुमार एवं पन्नालाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

**********************************************

रक्सौल की तीसरी खबर:-

**********

कांग्रेस परिवार में कन्हैया कुमार के शामिल होने पर युवा कांग्रेस ने अन्य कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला बधाई दी


कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने का युवा कांग्रस ने स्वागत किया है। मौके पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला कर बधाई दी। रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के काॅलेज रोड स्थित आवास पर गुरूवार को कन्हैया के कांग्रेस कमेटी में शामिल होने पर मिठाई बांटी गई।


युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल ने कहा कि कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने से देश के युवाओं में एक नई क्रांति, शक्ति और जोश आयेगा। आज देश में ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर कन्हैया की बात सुनी जाती है उनकी सभी बातें या तर्क-वितर्क वर्तमान सरकार को आईना दिखाने का काम करती है। वर्ष 2014 में देश की आबादी के 60 प्रतिशत युवाओं ने नरेंद्र मोदी के जुमलेबाजी में आकर सत्ता दिलाने का काम किया, लेकिन आज के वर्तमान समय में वहीं युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। कन्हैया ने सबसे पहले अपनी बात रखते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ज्वाइन करने का मेरा मुख्य कारण आज महंगाई, निजीकरण, तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ, मजदूरों अधिकारों के लिए लड़ाई, महिलाओं की सुरक्षा के सड़कों पर आन्दोलन, देश की एकमात्र पार्टी कांग्रेस ही लड़ रही है और जो देश की लोकतांत्रिक ढांचा, संविधान को बचायेगा वहीं पार्टी मेरे लिए सर्वप्रथम है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज अंसारी ने कहा कि बिहार की उर्जावान धरती से कन्हैया कुमार आते हैं। उनके कांग्रेस पार्टी में आने से बिहार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा। आदापुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के जुमलेबाजी पर कन्हैया कुमार का करारा जवाब अंधभक्तों को रास्ता दिखाने का काम करेगा। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार, सन्नी कुमार, विश्वास कुमार, कुंअर सिंह, कुणाल दुबे, युगल किशोर तिवारी, दीपक कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द महरूम, सत्यनारायण कुमार, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ