रक्सौल में क्या हुआ, पढ़े..।

 सरोकार मंच के द्वारा बीस दिवसीय मेहदी प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत, इससे महिलाये बनेंगी आत्म निर्भर

रक्सौल

रक्सौल सरोकार मंच के द्वारा रविवार को माड़वाड़ी मंदिर के सभागार में बीस दिवसीय निःशुल्क मेहदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माड़वाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्षा बीणा गोयल के साथ मंच के अध्यक्ष सेवक सौरभनाथ, प्रशिक्षक ज्योत्सना आर्या और अखिल भारतीय प्रादेशिक माड़वाड़ी सम्मेलन रक्सौल के सचिव सीताराम गोयल ने दीप जलाकर संयुक्त रुप से किया।

इस अवसर पर वीणा गोयल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसके महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होने से लड़कियों में मेहदी सिखने की अभिलाषा बढ़ेगी और प्रशिक्षित होने पर लड़कियां आत्मनिर्भर भी बनेंगी। मै चाहूंगी की इस तरह का कार्यक्रम आगे भी चलता रहे और जो गरिब बच्चियाँ है उन्हें इसका लाभ मिले।

कार्यक्रम को मंच के अध्यक्ष सेवक सौरभनाथ ने संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लड़कियों और महिलाओं को इस निःशुल्क प्रशिक्षण में सहभागी होकर तन मन से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने का अपील किया।

साथ ही इस प्रशिक्षण में और भी कोई प्रशिक्षण लेना चाहे तो उसे सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया। मंच द्वारा आगामी कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षित लड़कियों को प्रमाण पत्र दिए जाने की बात कही। 

प्रशिक्षक छवि मेहदी ट्रेनिंग सेन्टर की संचालिका ज्योत्सना आर्य ने प्रशिक्षण का समय और प्रशिक्षण में बेसिक जानकारी देने और उसके प्रकार के बारे में बिस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेश वर्मा, सदस्य रंजन किशोर मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश केशरीवाल, पिंकी कुमारी, प्रशिक्षण लेने वाली सुनिता कुमारी शाह, मधु अग्रवाल, कोमल कुमारी, डौली कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अनेक लोग उपथित थे। 

**********************************************

(रक्सौल की दुसरी खबरें पढ़े..)

घाट निर्माण तथा मोक्ष धाम निर्माण की सर्वे को पहुंची एनबीसीके टीम

रक्सौल

रक्सौल सांसद सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल की अनुशंसा एवं प्रयास से नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की टीम रक्सौल एवं सुगौली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त घाट निर्माण तथा मोक्ष धाम निर्माण हेतु सर्वे के लिए आई। यह निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत होगा। इस निर्माण से आम जनता तथा छठ एवं पूजा व्रतियों को काफी सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही मोक्ष धाम का निर्माण विद्युतीकरण एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इन योजनाओं के कार्यान्वयन के प्रयास के लिए कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों ने सांसद के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। खुशी जाहिर करने वालों में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष वरुण सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, प्रो. मनीष दुबे, राज किशोर राय, राजकुमार गुप्ता, राम गोपाल खंडेलवाल,गणेश यादव,अशोक पांडे, संजय संजू, अंकुर चौधरी, ज्योति नारायण चौधरी, अरविंद सिंह, धर्मराज साह सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता गण थे।

************************************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ