रक्सौल के प्रमुख खबरों को पढ़े...।



********************************************** नेपाल में टैंकर व कार की टक्कर से तीन भारतीय की मौत


 रक्सौल से लगभग 23 किलोमीटर दूर बीरगंज के जीतपुर में टैंकर व कार की टक्कर में तीन भारतीय लोगों की मौत हो गई है। पड़ोसी देश नेपाल के बारा जिला स्थित नितनपुर चौक के पास की यह घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है। मारने वालों में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी कार चालक 34 वर्षीय राजन सर्राफ कार में सवार 25 वर्षीय सूरज प्रसाद व 27 वर्षीय कृत सिंह शामिल है। इसकी पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कार्यालय बारा के निरीक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि रक्सौल के तरफ से पथलहिया की ओर जा रही बीआर 06q 4141 नंबर की कार विपरीत दिशा से आ रही ना 3 ख 7514 नंबर की नेपाली टैंकर से टकरा गई। जिससे कार चालक राजन सर्राफ की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। वही दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी टैंकर चालक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के कारण भारतीय नंबर की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ