सेवा समर्पण अभियान के तहत दिव्यांगों, अनाथों व बुजुर्गो के बीच वस्त्र वितरण
रक्सौल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा समर्पण अभियान मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्सौल में भी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नगर अध्यक्ष के अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी, सोशल मीडिया राजकुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष वरुण सिंह के साथ सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गणेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष वरुण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, महामंत्री गणेश यादव, अशोक पांडेय व राजकिशोर राय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद दिव्यांगों, अनाथों व बुजुर्गो के बीच वस्त्र का वितरण कर यह अभियान मनाया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पीएम के सोच के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके सपनों को पूरा करना हम सब का कर्तव्य है। इसी सोच के तहत इनलोगों के बीच खुशियां मनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हमे गर्व है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले जो धरातल से जुड़कर काम करते हैं, हमें उनसे प्रेरणा मिलती है। वही जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ने इस कार्य को पूण्य का काम बताया और राजकुमार गुप्ता के बातों का समर्थन किया। वहीं श्री राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिव्यांगों, असहायों व बुजुर्गो के बीच वस्त्र वितरण कर इसे पुनीत कार्य बताया। मौके पर आलोक श्रीवास्तव, धर्मराज राय, मनोज कुमार, नगर उपाध्यक्ष देशबंधु गुप्ता, रमेश गुप्ता, धीरज पटेल, रोहित दास, इरफान अहमद, ध्रुव प्रसाद व राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
**********************************************
रक्सौल भाजपा कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कूड़े कचरे की सफाई ,
-स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने में सबका सहयोग जरूरी :-विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा
रक्सौल ,पूर्वी चंपारण
2 अक्टूबर राष्टपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के बिच भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मागांधी के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की तथा श्री गांधी के बताये रास्तों पर चलने तथा उनके बिचारो को जीवन में अपनाने की बात कही ।इसके उपरांत कार्यकर्ताओ ने अगल बगल के कूड़े कचरे की झाड़ू से सफाई की ।भाजपा बिधायक श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने का लोगो से आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने की । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगत जी ,अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष धर्मराज प्रसाद, ओम ठाकुर र विपिन मिश्रा, हरि नारायण सिंह, सोना लाल साह ,राजकिशोर ठाकुर ,पूर्व मुखिया शंभू दास, पूर्व मुखिया मोती बैठा ,भोला प्रसाद ,देश बंधु गुप्ता, मंटू गुप्ता, दीपू श्रीवास्तव महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी देवी, मुन्ना कुमार ,राम कृपाल सिंह ,वीरेंद्र बैठा रंजीत दास, विजय कुशवाहा, मदन पटेल ,कमलेश ठाकुर, हरि नारायण गिरी ,अनिल पटेल, दिलीप कुशवाहा गांधी महतो, लालबाबू कुशवाहा, शुभ नारायण सिंह, नीरज ओझा, अनिल गुप्ता ,विनोद महतो ,अजय साह सहित कई लोग मौजूद थे ।
************************************************
0 टिप्पणियाँ