रक्सौल में ब्लू मेडिक्स के 40वांं फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ , 20% छूट पर मिलेगी दवाएं

रक्सौल

रक्सौल में ब्लू मेडिक्स के 40वा फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ. फोटो संख्या 2 भास्कर न्यूज। रक्सौल बिहार के सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लू मेडिक्स के 40वें फार्मेसी स्टोर का रक्सौल के नागा रोड में शुभारंभ हुआ।


रक्सौल के नए स्टोर का उदघाटन विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि राज किशोरे राय व भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।

ब्लू मेडिक्स के 40वें फार्मेसी स्टोर का उद्धघाटन के दौरान प्रेस वार्ता के दौरान प्रमोद सिन्हा ने कहा कि ऐसे दवा स्टोर की आवश्यकता थी। कई बार लोगों को महत्वपूर्ण दवाइयों के लिए दूर जाना पड़ता था। अब उनकी परेशानियां दूर होंगी और यहां दवाएं किफायती दर पर सभी दवाएं मिलेगा। इस मौके पे रक्सौल के फ्रेंचाइजी श अशोक गुप्ता एवम मुन्ना गुप्ता ने बताया कि वो अपने एरिया में एक ब्रांडेड दवा दुकान की चाहत थी। इस स्टोर में ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20% कि डिस्काउंट एवम फ्री होम डेलिवरी भी मिलेगी।

नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के सह चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने कहा कि, ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलनी वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं। सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही ब्लू मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है।

ब्लू मेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व निदेशक आज़म रईस ने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। रक्सौल का यह स्टोर बिहार में हमारा 40वां स्टोर हैं। ब्लूएमेडिक्स का लक्ष्य बिहार के आखरी गांव में गुणवत्ता और किफायती दर पर दवा लोगों को उपलब्ध कराए। मौके पे ब्लू मेडिक्स से राहुल, विवेक, रूदल एवम अन्य लोग की भी उपस्तिथि थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ