50 जोड़ी पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में दिखाए करतब

रक्सौल, पुर्वी चम्पारण, बिहार

प्रखंड के परसौना तपसी पंचायत के परसौना गांव में दीपावली को लेकर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार को दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में भारत-नेपाल सहित स्थानीय पहलवानो ने भाग लिया।

दंगल प्रतियोगिता का उद‍्घाटन कांग्रेस नेता रामबाबू यादव, मुखिया प्रतिनिधि बृजकिशोर यादव, जिला परिषद‍ प्रत्याशी अवधेश गिरी, मंजू साह, दीपक कुमार, सैफूल आजम सहित अन्य ने फिता काट कर किया। इस दौरान दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत पीपरपाती की मनीष पहलवान व परसौना तपसी के बृजनारायण पहलवान के बीच हुयी। जिसमें बृजनारायण ने मनीष को पटखनी दी।

इस दौरान करीब 50 जोड़ी पहलवानो ने अपने करतब दिखाये। विजेता व उप विजेता पहलवानो को मेला समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। दंगल प्रतियोगिता का संचालन सौरंजन कुमार ने किया जबकि रेफरी की भूमिका नुर होदा खलीफा व छोटा सिंह ने निभायी।

मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव मो. फखरूदीन आलम, राजद नेता प्रेम यादव, सत्यम श्रीवास्तव उर्फ नन्हे श्रीवास्तव, हिरालाल यादव, पूजन यादव, नितेश यादव, रामबाबू यादव, सुनिल यादव, अनिल यादव, भंटू सिंह, रामानंद यादव, विष्णू प्रसाद

सहित हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ