सुजीत कुुमार पप्पू
ब्रेकिंग@भारत-नवाब मलिक बॉम्बे HC में जवाब दाखिल करेंगे, समीर वानखेड़े के पिता ने उन पर मानहानि का केस दायर किया है।
ब्रेकिंग@भारत-कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने खेला आखिरी मैच, नामीबिया को हराया।
ब्रेकिंग@भारत-भोपाल के कमला नेहरू हॉस्पिटल के चिल्ड्रन वार्ड में आग, 4 बच्चों की मौत।
ब्रेकिंग@भारत-श्रीनगर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित के स्टाफ को गोली मारी, अस्पताल में मौत।
ब्रेकिंग@भारत-मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो संदिग्ध पूछ रहे थे पता।
ब्रेकिंग@भारत- कटरीना और विक्की कौशल राजस्थान में फेरे लेंगे, सवाई माधोपुर में तैयारी शुरू।
ब्रेकिंग@भारत-94 साल के हुए आडवाणी, PM मोदी ने घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उनके घर जाकर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ करीब आधा घंटा गुजारा। इस दौरान पुराने दिनों के दो-तीन किस्से सुनाए। प्रधानमंत्री की किस्सागोई के दौरान आडवाणी चुप ही रहे। उन्होंने आखिर में सिर्फ एक शब्द कहा- धन्यवाद।
ब्रेकिंग @भारत-सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच में CBI ने अमेरिका से मदद मांगी। ब्रेकिंग@भारत-गडकरी ने दिया भरोसा- 2 साल बाद सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के बराबर होगी कीमत।
ब्रेकिंग@भारत-भाजपा के मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर के बयान पर विवाद, कहा था- हमारी एक जेब में ब्राह्मण है और दूसरी में बनिया।
ब्रेकिंग@भारत-265 रुपए प्रति डोज के रेट से मिलेगी जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन, 1 करोड़ डोज खरीदेगी केंद्र सरकार।
ब्रेकिंग@सीतामढ़ी-परिजनों का आरोप-सीतामढ़ी में पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद सोमवार की रात भारी हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस से हाथापाई। ब्रेकिंग@मोतिहारी-मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी सहित दो लोगों को गोली मार दी है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे का मोतिहारी के एक नीजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घटना शेखपुरवा बाजार की है। वारदात सोमवार की रात करीब 7 बजे की है।छपरा के बिहारी गांव निवासी राजकिशोर पांडेय शेखपुरवा बाजार स्थित अपनी कपड़ा की दुकान बंद कर देर शाम अपने लौट रहे थे।
ब्रेकिंग@बेतिया-बेतिया जिले के चनपटिया नगर के चीनी मिल कॉलोनी में सोमवार को 5 दिन से घर से लापता एक शख्स का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। वहीं, स्थानीय लोगों ने चनपटिया पुलिस को इसकी जानकारी दी है। घटना की सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ब्रेकिंग@बेतिया-बिहार में जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसके शिकार सोमवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल हो गए। अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया की दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंच डॉ. जायसवाल को लोगों ने घेर लिया। आधे घंटे तक फजीहत सहने के बाद किसी तरह वह निकल सके। ग्रामीण मुआवजा के तौर पर 5 हजार रुपए देने से नाराज थे। साथ ही नीतीश सरकार की शराबबंदी के फेल होने पर भी गुस्सा थे।
ब्रेकिंग@पटना-एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना पर एक दिन में यात्रियों की आवाजाही का नया रिकॉर्ड बना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है। एएआई के अनुसार रविवार को पटना एयरपोर्ट पर सबसे अधिक 16,615 यात्रियों का आना-जाना हुआ। जबकि इससे पहले 24 नवंबर 2019 को सबसे अधिक 16,240 यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड था।
ब्रेकिंग@आरा-विभाग से मिली स्वीकृति, टेंडर की प्रक्रिया शुरू--लगभग 44 करोड़ की लागत से आरा- सलेमपुर पथ का चौड़ीकरण कार्य होगा। इसी के साथ 16 किलोमीटर लंबे इस पथ के चौड़ीकरण की लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग भी पूरी हो गई है।
ब्रेकिंग@रक्सौल- हरैया ओपी परिसर में सोमवार को छठ वर्तियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, सीओ विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर उपेंद्र राय, सअनी दिनेश सिंह ,राजीव कुमार , पूर्व सरपंच भुनेश्वर तिवारी स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत कुमार आदि लोगो द्वारा 251 छठ वर्तियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया। मौके पर ,नवीन सिंह, शशिकांत दुबे, इंद्रजीत प्रसाद, राजू तिवारी, मनीष कुमार आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे
ब्रेकिंग@रक्सौल- कपड़ा बैंक के संस्थापक राजकुमार गुप्ता ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पहले छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया। इस कार्य मे उनकी पत्नी सह कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता की भूमिका भी सरहानीय रही। मौके पर कपड़ा बैंक के सचिव रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राम कुमार, आंनद रुंगटा, विकाश गुप्ता, किशन कुमार, ध्रुव प्रसाद, मनोज कुमार, रोहित दास, रविन्द्र कुमार व कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग@रक्सौल-रक्सौल एसडीएम सुश्री आरती के पहल पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नेपाल में भारत के महावाणिज्य दूत व पर्सा जिलाधिकारी, नेपाल को एक पत्र भेज कर नेपाल से सरिसवा नदी ने दूषित जल बहाव पर रोक लगाने को कहा है। रक्सौल एसडीएम ने मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक को एक पत्र भेजकर बताई थी कि यहां के 80 प्रतिशत लोग सरिसवा नदी के तट पर छठ पर्व मनाते है। जबकि नदी का जल अतिप्रदूषित है। नेपाल की फैक्ट्रियों से आने वाले दूषित जल से छठव्रतियों को कठिनाई हो सकती है। सुश्री आरती ने इसके बहाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। जिसके बाद डीएम ने नेपाल में भारत के महावाणिज्य दूत व पर्सा जिलाधिकारी, नेपाल को एक पत्र भेजा हैं।
ब्रेकिंग@रक्सौल-अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीपीओ कक्ष में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। परन्तु इस बार मुख्य फोकस आगामी बढ़ रहे ठंड से होने वाले धुंध में होने वाले वारदात पर रोक व छठ पर्व को लेकर रहा। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए रक्सौल एसडीपीओ चंद्र प्रकाश[आई पी एस ] ने निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ठंड में कोहरा ज्यादा होता है। उसमे अपराधी अपराध को अंजाम देने की कोशिश में रहते हैं। इसके पूर्व ही जरूरी है कि सभी थानाध्यक्ष पैदल गस्ती पर विशेष ध्यान दें,ल। जबकि पूर्व की भांति वाहन गस्ती में तेजी रखें। वहीं छठ पूजा बीतने तक सभी थानाध्यक्षों व पुलिस टीम को भ्रमणशील रहकर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ में छठ पूजा के दिन मोटरबोट व गोताखोरों की तैनाती रखने का भी निर्देश दिए। वहीं एसडीपीओ ने सभी वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया। जबकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एसडीपीओ ने दिया। वहीं इसके साथ सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निभाने व बेहतर तरीके से थाना का संचालन करने का निर्देश दिया। अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती में तेजी बनाये रखने का भी उन्होंने सख्त निर्देश दिया। वहीं एसडीपीओ ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल शराबबंदी पर विशेष ध्यान देते हुए शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने, शराब जब्त करने व शराबियों पर नकेल कसें। जबकि विभिन्न कांडो का समीक्षा करने के बाद उन्होंने मामलों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश उन्होंने दिया। मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा थानाध्यक्ष रामउदय सहित अन्य मौजूद थे।
********************************************************************💐💐💐💐**************
विज्ञापन
0 टिप्पणियाँ