एनयूजेआई--बैठक में संगठन की मजबूती व विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

रक्सौल ,पूर्वी चंपारण

देश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (आई)बिहार की रक्सौल अनुमंडल इकाई की बैठक वाई एस रिसोर्ट लक्ष्मीपुर रक्सौल में सम्पन्न हुई ।जिसमे संगठन की मजबूती व बिस्तार सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर  चर्चा की गई।

इस दौरान एनयूजेआई की 50 वी स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती आगामी जनवरी माह में मनाने का सर्वसम्मति  से निर्णय लिया गया।जिसके लिये 11 सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम में पहुचे प्रदेश संयोजक रंजीत तिवारी व जिला सह-संयोजक मृत्युंजय पांडेय को पत्रकारों ने फूलमाला पहना,दोशाला ओढ़ा  व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।बैठक की अध्यक्षता रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा व संचालन वरीय पत्रकार  अमित कुमार ने की ।इस दौरान पत्रकारों ने संगठन की मजबूती व बिस्तार तथा पत्रकारिता के कार्यो में आ रही बाधा सहित कई  बिंदुओ पर अपना-अपना बिचार रखा।

जिसे अधिकारियों ने काफी गम्भीरता से लिया।अधिकारियों ने आपसी एकता कायम रखते हुवे संगठन को और मजबूत बनाने की बात कही ।प्रदेश संयोजक रंजीत तिवारी  ने पत्रकारों से पुरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता धर्म निर्वहन करने की बात कही ।

वही जिला सह-संयोजक मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है।समाज निर्माण व राष्ट्रनिर्माण में पत्रकार की बहुत बड़ी भूमिका होती ।इस लिये समाज मे पत्रकारो की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। पत्रकार को उग्र नही होना चाहिये,पत्रकार की भाषा काफी  सौभ्य व शालीन होना चाहिए।

कार्यक्रम में वरीय पत्रकार मुनेश राम, दीपक अग्निरथ, डी एन कुशवाहा, नवीन कुमार सिंह, रविरंजन वर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अनुज कुमार,पप्पू गिरी, मुस्ताक आलम, विजय कुमार, अमलेश कुमार, प्रकाश कुमार, साहिल राजा, एम कुमार, गौतम मिश्रा, सोनम सिन्हा, नवीन कुमार मनी,  विकाश कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अनमोल मनी तिवारी, आदित्य कुमार, तरुष कुमार, राजेश केशरीवाल, कुंदन कुमार, प्रत्यूष कुमार, प्रेम कुमार  श्रीवास्तव, भूपेंद्र पांडेय, राकेश कुमार, जितेंद पंडित, दीपक कुमार, कुमार राकेश, कुमार अभिमन्यु, राजेश कुमार, इरफान आलम,अबरार अंसारी,सन्देश कुमार,मुहर्रम हुसैन,उदय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ