रक्सौल, पुर्वी चम्पारण, बिहार
ब्लॉक रोड स्थित दयाल निवास पर पार्षद पति सह बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल के द्वारा सैकड़ों छठव्रतियों के बीच गेहूं और पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
पार्षद पति सह प्रदेश महासचिव ने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा देश के कोने-कोने बिहार समेत सभी राज्यों में मनाया जाता है जो आदिकाल से पारंपरिक रूप से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सभी धर्म के लोग इसे निर्जला उपवास रखकर मनाते हैं।************************************************
***********************************************
दुसरी खबर पढ़े:-
महामहिम उपराष्ट्रपति के आगमन पर बॉडर किया गया था सील
रक्सौल
महामहिम उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के जिले में कार्यक्रम को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया था। भारत-नेपाल की खुली सीमा को सुबह से ही सील कर दिया गया था और नेपाल से आने वाले लोगों की इंट्री करने और नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही इंट्री दी जा रही थी। वही चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहनों के आने व जाने पर रोक लगा दी गई थी। मैत्री पुल के पास कस्टम के द्वारा बैरेकेटिंग लगा दी गयी थी। जबकि एसएसबी के जवान नेपाल के तरफ से पैदल आने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे। कुछ इसी तरह की स्थिती रक्सौल से सटे ग्रामीण इलाको में भी देखी गयी। नेपाल से जूड़ने वाले ग्रामीण रास्तो पर एसएसबी की टीम तैनात थी।
************************************************
0 टिप्पणियाँ