रक्सौल भारतीय कस्टम कार्यालय में सीमा शुल्क निवारण पटना के प्रधान आयुक्त पीके कटियार ने अधिकारियों से तस्करी निवारण से संबंधित विविध मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा सीमा शुल्क अधिकारियों को यथोचित दिशा-निर्देश दिया। तदुपरांत सीमा शुल्क रक्सौल आईसीपी के प्रांगण में अवस्थित सम्मेलन कक्ष में भारत-नेपाल में आयात-निर्यात से जुड़े व्यापारियों एवं कस्टम हॉउस एजेंटों के साथ सम्मेलन किया। सम्मेलन आयात-निर्यात से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने व्यापारियों के सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उनके मुद्दों का निवारण किया तथा उन्हें हर संभव सरलीकृत आयात-निर्यात के व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया। प्रधान आयुक्त श्री कटियार ने अपने अधिकारियों को भारत-नेपाल व्यापार में कानूनी प्रावधानों का सहज उपयोग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीमा शुल्क सदन रक्सौल की उपायुक्त व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं सम्मेलन के बाद आयुक्त द्वारा वृक्षारोपण कर आईसीपी परिसर को हरा-भरा रखने पर जोर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ