रक्सौल:-
सीतामढ़ी रूट पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद अब इस रूट पर विद्युत इंजन के साथ ट्रेन परिचालन की अनुमति प्राप्त हो गयी है। सीआरएस के द्वारा निरीक्षण के बाद इस रूट पर मालगाड़ी और सवारी ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से करने का आदेश दे दिया गया है। जिसके बाद रक्सौल से इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से मालगाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया है। यहां बता दे कि रक्सौल से आदापुर, छौड़ादानो, बैरगनिया होकर सीतामढ़ी तक रेल लाइन का विद्युतीकरण कराया गया है। जिसका सीआरएस इंस्पेक्शन बीते 4 दिसंबर को हुआ था। पूर्वी परिमंडल के सीआरएस ए एम चौधरी के द्वारा निरीक्षण के बाद इस रूट पर परिचालन की अनुमति दी गयी है। इसकी जानकारी देते हुये पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के प्रवक्ता सिनीयर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक इंजन से हो रहा है, आने वाले कुछ दिनो में निर्णय लेकर सवारी ट्रेनो का भी परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से शुरू कराया जायेगा। इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद से यात्रियों को लाभ मिलेगा। ट्रेन की गति बढ़ेगी और पर्यावरण का संरक्षण भी हो सकेगा। श्याम इंडस पॉवर सलुशन कंपनी के द्वारा इस रूट का विद्युतीकरण किया गया है। जिसको संपन्न कराने में मुख्य परियोजना प्रबंधक आर ए चौधरी के साथ-साथ सिनीयर डीई टीआरडी जर्नादन प्रसाद व एसएसई इंचार्ज आमोद कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ