नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को विधायक ने किया सम्मानित

रक्सौल(पुर्वी चम्पारण, बिहार)

जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ आप सभी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय श्री दिलाया है, मुझे विश्वास है आप जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने का काम करेंगे, साथ ही जनहित में अपने अधिकार व कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करेंगे। उक्त बातें भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने हरैया अपने निवास स्थान पर नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियो को सम्मानित करते हुए कहा। उन्होंने कहा पंचायत के विकास के साथ-साथ आपसी सौहार्द, प्रेम सद्भाव व भाईचारा कायम रहे, इसका भी पूरा ख्याल रखे। जब जहां कही भी मेरी मदद की जरूरत हो, मुझे आवाज दे, मैं हमेशा आप सबो के मदद के लिये तैयार हूं। इस दौरान हरदिया पंचायत के मुखिया कबीर आलम, पुरन्दरा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट, नूनियाडीह के मुखिया पति अशोक कुमार, लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के मुखिया पति अलखदेव राय, नोनियाडीह पंचायत के पंसस बीरेंद्र प्रसाद आदि जनप्रतिनिधियो को माला पहना व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया अजय पटेल, पैक्स अध्यक्ष इंद्राशन पटेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बिपिन मिश्रा, पूर्व सरपंच किशोरी चौधरी, बीरेंद्र पटेल, ब्रह्मदेव राय व राजेश राय सहित कई लोग मौजूद थे ।

***************************************

 ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में टेंपू चालक संघ के अध्यक्ष मो सैदुल्लाह खान को पुलिस ने पकड़ा

रक्सौल:-

 भारत-नेपाल मैत्री पुल के पास ई-रिक्सा चालक को चाकू मारने के मामले में टैम्पू चालक संघ के अध्यक्ष मो सैदुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर मृतक सुशील कुमार साह के बहनोई सुरेश कुमार ने रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसी आवेदन के आधार पर रक्सौल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे छापेमारी कर सैदुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक अन्य भी आरोपी है। जिसकी पहचान पुलिस कर रही है। इसकी पुष्टि करते हुये एएसपी सह रक्सौल डीएसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि ई-रिक्सा और डीजल टैम्पू चालको के बीच पहले से कलह चली आ रही थी। बार-बार टैम्पू लगाने के नाम पर विवाद होता था। इसी क्रम में यह हादसा हुआ है। इसकी बारिकी से जांच की जा रही है। इस मामले में एक गिरफ्तारी हुयी है। यहां बता दे कि गुरूवार की शाम करीब 4 बजे मैत्री पुल के पास बाइक सवार दो लोगों के द्वारा नेपाली ई-रिक्सा चालक मुजफ्फरपुर जिला के मोतिपुर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी योगेन्द्र साह के पुत्र सुशील कुमार को चाकू मार दिया गया था। जिसके बाद कुछ ई-रिक्सा चालक उसे इलाज के लिए वीरगंज के नारायणी अस्पताल में ले गये थे, वहां पर उसने दम तोड़ दिया था। मरने से पहले मृतक ने नेपाल पुलिस के सामने अपना फर्दब्यान भी दर्ज कराया है। इधर, शव का पोस्टमार्टम नेपाल में कराये जाने के बाद उसे उसके परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पूर्व पार्षद सह महिला नेत्री शबनम आरा ने कहा कि सैदुल्लाह खान को सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है, यदि वे हत्या किये होते तो फरार होते, न कि घर में बैठकर पुलिस के आने का इंतजार करते।

****************************************

 प्रशिक्षण है एक-दूसरे से जुड़ाव का माध्यम, पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे: वरुण कुमार सिंह

रक्सौल :-


भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार से शहर के लक्ष्मीपुर स्थित वाईएस रिसॉर्ट में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ने की। जबकि मंच का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सर्राफ ने किया।


इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण नही एक दूसरे से जुड़े रहने का मार्ग है। जिससे एक-दूसरे जुड़ कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। मंत्री नारायण प्रसाद सह नौतन विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार 80 करोड़ लोगों को राशन देती आई है। किसी को भूखे नही सोने दिया। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब ईलाज करा रहे है, जिसमें 5 लाख तक की राशि सरकार के द्वारा वहन की जा रही है। वहीं उज्ज्वला योजना चला कर गरीबो के घर में गैस चूल्हा दिया गया। जन-धन के तहत गरीबो का खाता खुलवाया गया, ताकि गरीब भी पैसे का बचत कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि 100 रुपये भेजते है तो जगह पर 10 रुपये ही पहुंचती है। इसी का रास्ता हमारी सरकार ने निकाला है। स्कूल में मिड-डे मील, पोषाहार योजना व बच्चियों को साइकिल दिया जा रहा है। ताकि बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत न हो। ऑक्सीजन के अभाव में बहुत ही लोग मरे। इसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मदद से हर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जा रही है। मजदूरों के साथ कोई हादसा हो जा रहा है तो श्रम विभाग के द्वारा 1 लाख रुपया दिया जा रहा है। 2025 में कोई गांव या कोई जगह नही रहेगा, जहाँ सड़क न हो। 120 करोड़ की राशि से बाल्मीकि नगर में पर्यटन स्थल पर खर्च किया जाएगा। गांव में अब कम से कम 22 घंटे बिजली रहती है। विपक्षी बतावे की कौन सी कार्य नही हो रही है। उन्होंने कहा कि 2024 में भी एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहे। मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार, व्यापारिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, ध्रुव प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रो. मनीष दुबे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, ई. प्रवीर रंजन, मुकुल सिंह व कमलेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ