रक्सौल(हरदिया) रिपोर्ट-ज्योति कुमारी
शुक्रवार संध्या अपने आवास पर हरदिया ग्राम पंचायत राज से नवनिर्वाचित मुखिया कबीर आलम, समिति सदस्य नूरबानी खातून पति कैस खां, शहनवाज अहमद,पंच सदस्यों बिकाऊ साह, रीता देवी पति बृजकिशोर सिंह,सरिता देवी पति अमर किशोर राम, गीता देवी पति राजेन्द्र राम, नसीमा खातून पति कादिर मियां, अब्बास अंसारी,शमसुल देवान,खुसबु कुमारी पति महेश साह,सौकत मियां, तसलीमा खातून पति वहाब मियां,पुजा देवी पति प्रलोभ यादव,सहीम आलम,सुगंती देवी पति श्री प्रसाद चौरसिया,बिरु साह, मुस्ताक आलम, कुंती देवी पति फेकु राम को अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी सरपंच लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया ने सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से पंचायत के विकास में सर्वसम्मति से बिना किसी भेदभाव के समस्त जनता जनार्दन के आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु अपनी संकल्पित वादों को निर्वहन करने का शपथ दिलाया।
साथ ही सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से एक दूसरे का सम्मान करने के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर हरदिया पंचायत का सर्वांगीण उन्नति में अपनी बहुमूल्य योगदान देने पर बल दिया। साथ ही प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों एवं पंचायत के विकास में चिंतनशील बड़े बुजुर्ग अभिभावकों, नौजवान भाइयों तथा माताओं बहनों के सहयोग की भी अपेक्षा रखते हुए आश्वस्त किया कि पंचायत के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का सदैव प्रयासरत रहेंगे।
उपरोक्त सुअवसर पर पैक्स अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय, CLTS रविन्द्र कुमार ,नुरूलहसन, मुन्ना पांडेय,अलियास हुसैन,अजय चौरसिया, संतोष कुमार, सरोज कुमार,नवल किशोर चौरसिया, मुन्ना शर्मा, भरत प्रसाद चौरसिया एवं शम्भु प्रसाद चौरसिया सहित अनेकों सम्माननीय ग्रामीणों की गरिमामई उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ