शांतिपूर्ण ढंग से रक्सौल प्रखंड के पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न

रक्सौल:- 

प्रखंड के सभी 13 पंचायत में चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से रक्सौल प्रखंड के सभी 206 बूथों पर मतदान शुरू हो गया था। पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक रक्सौल में मतदान 15 प्रतिशत से अधिक हो गया था, दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता चला गया।


 दोपहर 1 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक रक्सौल के अलग-अलग मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी आरती, डीएसपी चंद्रप्रकाश के साथ-साथ जिला से आये पर्यवेक्षक और अधिकारी मतदान केन्द्रो का लगातार निरीक्षण करते रहे।


प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संदीप सौरभ ने बताया कि रक्सौल ब्लॉक रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में नियत्रंण कक्ष बनाया गया था, जहां पर लगातार कर्मी चुनाव संबंधी अपडेट ले रहे थे। रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। प्रखंड के धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत के सेनवरीया में आर्दश मतदान केन्द्र बनाया गया था। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीवान टोला में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया। यहां बता दे कि रक्सौल प्रखंड में कुल 13 मुखिया, 13 सरपंच, 18 पंचायत समिति सदस्य, 192 वार्ड सदस्य व 192 पंच के साथ-साथ दो जिला परिषद‍् की सीट के लिए मतदान रविवार को संपन्न हुआ। समाचार लिखे जाने तक लगभग 65 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हो चुका था और मतदान की प्रक्रिया अभी भी जारी थी। इधर, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने हरैया स्थित एकडेरवा मध्य विद्यालय मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे आम लोगों के साथ लाइन में लगे और इसके बाद मताधिकार का प्रयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ