किसान चाची राजकुमारी देवी ने खेती से बनाई पहचान, मिला पदमश्री


मुजफ्फरपुर,[वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी जी की कलम से]। जिले के सरैया प्रखंड के आनंदपुर गांव की 65 साल की किसान चाची उर्फ राजकुमारी देवी की गिनती देश की उन महिला कृषकों में होती है, जिसने अपनी लगन से न सिर्फ अपने बल्कि अपने जैसी हजारों महिलाओं की जीवन बदल दी। उन्होंने सफलता का यह मुकाम वर्षों के संघर्ष से पाया है। एक वक्त था जब उनके घर में दो वक्त की रोटी मुश्किल से जुटती थी। तब घर लोग उन्हें राजकुमारी देवी के रूप में जानते थे। उन्होंने खुद खेती करना शुरू किया। इसके साथ ही अचार बनाने लगीं। राजकुमारी देवी साइकिल से अचार बेचने बाजार जाने लगीं, जो समाज को मंजूर न था। समाज ने उन्हें बहिष्कृत कर दिया। इन सब बाधाओं से राजकुमारी नहीं डरीं और एक कृषक व कारोबारी के रूप में अपनी पहचान बनाई। बाद में जो लोग पहले ताने देते थे, वे सम्मान की नजर से देखने लगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2019 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया।

 किसान चाची की शादी 1974 में हुई थी। लंबे समय तक संतान नहीं हुई तो ससुराल में ताने सहे। 1983 में बेटी पैदा हुई, तब भी ताने ही मिले। ससुरालवालों ने उन्हें घर से अलग कर दिया। वह पति के साथ खेती करने लगीं। उन्होंने खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाए। सब्जी की खेती की, लेकिन बाजार में सही कीमत नहीं मिलती थी। यह देख उन्होंने खेती के साथ अचार-मुरब्बा बनाना भी शुरू कर दिया। 2003 में किसान मेले में उनके उत्पाद को पुरस्कार मिला। सीएम नीतीश कुमार उनके घर आए। अब किसान चाची के साथ महिलाएं जुड़ी हैं, जो अचार-मुरब्बा तैयार करती हैं। अब वह साइकिल के बजाए स्कूटी से चलती हैं। उनके प्रोडक्ट विदेशों में निर्यात होते हैं।

 अमिताभ केबीसी में बुला चुके हैं, मोदी तारीफें कर चुके हैं

 किसान चाची को 2006 में किसान श्री सम्मान मिला। यहीं से किसान चाची नाम पड़ा। वाइब्रेंट गुजरात-2013 में आमंत्रित की गईं। तब मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने उनका फूड प्रोसेसिंग मॉडल सरकारी वेबसाइट पर डाला। 2015 और 2016 में अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शामिल हुईं हैं।

*************************************************

 आमा सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सूर्या अस्पताल को मिली मान्यता

रक्सौल:- नेपाल में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ-साथ मातृ-शीशु मृत्यु दर को कम करने के लिए चलाये जा रहे आमा सुरक्षा कार्यक्रम के लिए वीरगंज के सूर्य अस्पताल को प्राधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये प्रेस वार्ता का आयोजन कर सूर्या अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड के डॉ सरोज सिंह ने बताया कि अस्पताल को सुरक्षित और नि:शुल्क प्रसव कराने के लिए नेपाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय परिवार कल्याण माहाशाखा के द्वारा सूर्या अस्पताल को अनुमति प्रदान की गयी है। डॉ सरोज सिंह ने बताया कि इसको लेकर वीरगंज महानगरपालिका के स्वास्थ्य महाशाखा ने अस्पताल के साथ अनुबंध किया है। उन्होने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सीमा क्षेत्र के नागरिकों को दी जा रही है। मौके पर मौजूद डॉ मोनिका सिंह यादव ने बताया कि अस्पताल के पास जटिल प्रसव को सुरक्षित माध्यम से कराने की सुविधा उपलब्ध है।

************************************************

 अतिक्रमण हटाने व शहर के साफ-सफाई को दुरूस्त करने को लेकर हुई बैठक

रक्सौल:-

नगर परिषद‍ कार्यालय में सोमवार को प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुयी। जिसमें नगर परिषद‍ क्षेत्र के पार्षद व नप के कर्मी भी शामिल हुये। बैठक के दौरान नगर परिषद‍ क्षेत्र में लंबित कार्यो को पूरा करने को लेकर आवश्यक चर्चा की गयी। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर सभी ने अपनी सहमती जतायी। वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुये चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था किये जाने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर नप के कई पार्षद व कर्मी मौजूद थे।

************************************************ मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

रक्सौल:-

बीते दिन शहर के बैंक रोड में जमीनी विवाद को लेकर हुयी मारपीट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुये रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि वादी इम्तेयाज सिद‍दकी के आवेदन पर दर्ज रक्सौल थाना कांड संख्या 26/2022 में आरोपी आश्रम रोड निवासी सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रविवार को जमीनी विवाद को लेकर हुयी हिंसक झड़प में इम्तेयाज सिद‍्दकी के परिवार के तरफ से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुये थे। इस मामले में उसके आवेदन पर 8 नामजद लोगों पर प्राथमिकी रक्सौल थाना में दर्ज की गयी है।

*************************************************

 एसएसबी व नेपाल एपीएफ की गणतंत्र दिवस के पूर्व संयुक्त पेट्रौलिंग

रक्सौल:-

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बल आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तरह से चाक-चौबंद है। सभी अधिकारी व जवान एलर्ट है। सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा के निर्देश पर नेपाल के सुरक्षा बल एपीएफ के साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर क्षेत्र का जायजा लिया। उक्त बावत एसएसबी के बीओपी हवाई अड्डा के निरीक्षक राजनंदन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुभाष, सहायक उप निरीक्षक सोहन लाल, हवलदार धोखे व सिपाही संत कुमार एवं नेपाल एपीएफ से निरीक्षक सम्राट कुमार भंडारी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल खेम खापांगी, राजेन्द्र सूड़ी, कॉन्सेटबल विनय पटेल, प्रभात मोंडल व बिपिन प्रसाद कुशवाहा आदि ने गणतंत्र दिवस के पूर्व सीमाई क्षेत्र का गहन पेट्रौलिंग किया। वही जवानों को सक्रियता रहने की हिदायत दी।

***********************************************

 रेल डीएसपी ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रक्सौल:-

 बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने रविवार को रक्सौल रेल थाना का औचक निरीक्षण किया। अपनी टीम के साथ पहुंचे पंकज कुमार ने थाना में दर्ज अलग-अलग मामलो की समीक्षा की और उसके निष्पादन करने का निर्देश दिया। थाना का निरीक्षण करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि आगामी त्योहारो के मौसम को ध्यान में रखते हुये सभी को विशेष सर्तकर्ता बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उन्होने प्रेस के माध्यम से लोगों से यह अपील कि की यदि यात्रा के दौरान कहीं पर किसी प्रकार का कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना ट्रेन में तैनात पेट्रोलिंग पार्टी या रेलवे कर्मी को दे, जिससे की उसकी जांच पड़ताल हो सके। उन्होने बताया कि ठंड के मौसम में नशाखुरानी के मामले सामने न आये, इसको लेकर विशेष जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। वही बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्टेशन व ट्रेन में मास्क की जांच नियमित करने का निर्देश दिया। मौके पर रक्सौल रेल थानाध्यक्ष पंकज दास के साथ और अन्य रेल पुलिस कर्मी मौजूद थे।

*************************************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ