पटना (प्रमोद झा)
बिहार के शराबियों को एक बड़ी राहत बिहार सरकार देने जा रही है । ताजा जानकारी के मुताबिक़ राज्य सरकार बिहार प्रोबिशन एक्ट में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है जिसे बजट सेशन में विधान सभा और विधान परिषद में पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक़ बिहार प्रोबिशन एक्ट में ताज़ा बदलाव होने जा रहा है जिसके मुताबिक़ शराब पीते पकडे जाने के बाद सरकार शराबियों से फाइन वसूल कर छोड़ सकती है। यह संशोधन जल्दी ही सामने लाया जाएगा।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ राज्य सरकार ने बिहार सरकार ने ताज़ा बदलाव को बिहार प्रोबिशन अमेंडमेंट एक्ट 2022 का नाम दिया है और जल्दी ही इसको लागू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें की शराब बंदी कानून को लेकर सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के टिपण्णी के बाद राज्य सरकार ने यह बदलाव करने का मन बनाया है और इसका प्रारूप तैयार किया है। इस प्रारूप में यह है की शराब पीते पकडे जाने पर पुलिस वाले या उत्पाद के अधिकारी शाराबियों को फाइन लेकर छोड़ेंगे। शराब पीने पर अब जेल नहीं जाना होगा।
************************************************
ब्रेकिंग न्यूज -मुजफ्फरपुर से:-
मुज़फ्फरपुर में 11 लाख 50 हजार का नकली नोट के साथ चार तस्कर गिरफ्तार। जिला पुलिस की विशेष टीम ने मोतीपुर इलाके के बल्मी चौक के समीप छापेमारी कर की करवाई।नेपाल-बांग्लादेश से मुजफ्फरपुर पहुंचती थी नकली नोटों की खेप।
लग्जरी कार से 11.50 लाख रुपये के जाली नोट बरामद,500,200 और सौ रुपये का है नकली नोट। एसएसपी
जयंत कांत ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी। मचा हरकम्प।
************************************************
0 टिप्पणियाँ