निर्वाचन विभाग एसडीएम आरती को बेस्ट ईआरओ अवार्ड से करेगा सम्मानित

रक्सौल(पुर्वी चम्पारण, बिहार)


अनुमंडल पदाधिकारी आरती को बेस्ट ईआरओ अवार्ड से सम्मानित करने के लिए निर्वाचन विभाग के द्वारा चयनित किया गया है। राज्य के चार जिलों के ईआरओ का चयन किया गया है, जिसमें पहले नम्बर पर पूर्वी चम्पारण जिला से रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी आरती का चयन हुआ है। उन्हें आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना में सम्मानित किया जाएगा। उनके चयन पर अनुमंडल के सभी अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

*************************************************

 शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें आशा कार्यकर्ता-डॉ एसके सिंह


 रक्सौल:-

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक पीएचसी प्रभारी डा. एस के सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कोविड टीकाकरण व नियमित टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा की गयी। पीएचसी प्रभारी डा. एस के सिंह ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें। ताकि नियमित टीकाकरण से कोई बच्चा बच न पाए। वही बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों की टीका की समीक्षा की गयी। साथ ही बुस्टर डोज की समीक्षा हुयी। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मी का टीका का दूसरा डोज लियें 9 माह बीत गया है उन्हें बुस्टर की टीका लेनी है। बैठक के दौरान अगले माह होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।

*************************************************

 बढ़ रहे अपराध के विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का किया गया पुतला दहन


 रक्सौल:-

अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए गुरुवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में शहर के कौड़िहार चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल का पुतला दहन किया गया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह पश्चिमी चम्पारण युवा कांग्रेस के प्रभारी प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के कुशल व्यापारियों व व्यवसाइयों का शहर रहा है लेकिन विगत एक वर्षो में बेलगाम अपराधियों के तांडव के कारण व्यापारी लोग भय के सायें में जीने को मजबूर है। साथ ही साथ अपनी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक वर्षो में लगभग आधे दर्जन दिनदहाड़े मर्डर हो चुका है लेकिन आज भी अपराधी प्रशासन के पकड़ से काफी दूर है। अखिलेश दयाल ने कहा कि कही न कही उन बेखौफ अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है। प्रदेश महासचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ सुशासन की ढ़ोल पीटने से कानून व्यवस्था में सुधार नही होगा, पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर 24 घंटे के अंदर अपराधी सलाखों में होंगे ऐसा झूठा आश्वासन देना बंद करें और यह स्वीकार करे की बिहार प्रदेश मे सुशासन की सरकार नहीं बल्कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार चल रही है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि अगर सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचायेंगे तो आनेवाले कुछ वर्षों में रक्सौल से व्यावसायी वर्ग पलायन पर मजबूर होंगे। आज केन्द्र से लेकर विधानसभा तक भाजपा के जनप्रतिनिधि भरे हुए हैं लेकिन केवल सत्ता सुख प्राप्त करना ही उनका मुख्य मकसद बन गया है। जन समस्याओं और बेखौफ अपराधियों के तांडव नृत्य पर चुप्पी साधे हुए हैं क्यों? रक्सौल विधानसभा की जनता स्थानीय विधायक और सूबे की डबल इंजन सरकार से सवाल पूछ रही है लेकिन उनका मुंह न खुलना यह दर्शा रहा है कि अपराधी सत्ता के संरक्षण में पर रहे हैं। प्रदेश महासचिव ने कहा कि रक्सौल के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हमें चरणबद्ध भी आन्दोलन करना पड़े तो हम चट्टानी एकता के साथ खड़े रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में विशाल पांडे, संजय कुमार, मोहम्मद साहिल, राजेश शर्मा, हबीबुल्लाह, महम्द हसीमुल्लाह अंसारी, गुड्डू यादव, दीपक कुमार, सन्नी कुमार, संतोष गिरि सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

*************************************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ