निरीक्षण को लेकर डीआरएम पहुंचे रक्सौल, दिया कई निर्देश

रक्सौल(पुर्वी चम्पारण, बिहार)

रेलवे माल गोदाम का टूटा सेड जल्द बनवाये व वही माल गोदाम पर कोयले को सावधानी से अनलोड करें सिस्टम से भंडारण करें। उक्त बातें शनिवार को रक्सौल पहुचे डीआरएम आलोक अग्रवाल ने स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान कही। उसके बाद डीआरएम के द्वारा स्टेशन पर यात्री प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें शौचालय नहीं रहने के कारण निर्देशित किया गया कि यात्री प्रतिक्षालय में शौचालय अनिवार्य है। शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम आलोक अग्रवाल के द्वारा रनिंग रूम, प्लेटफॉर्म, बुकिंग काउंटर, स्टेशन परिसर आदि का निरीक्षण किया गया व उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल एसएस के कार्यालय कक्ष में पहुंचे जहां पहले से स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिंहा मौजूद थे।


विधायक प्रमोद सिन्हा के द्वारा डीआरएम को एक आवेदन देकर बताया गया कि स्टेशन से ब्लॉक रोड की सड़क को जनहित को लेकर चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्होंने एनओसी की बात कही। वही डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए एनओसी दिया जाएगा। वही विधायक प्रमोद सिन्हा के द्वारा स्टेशन रोड में लगने वाले अवैध पार्किंग को हटाने की बात कही गयी। साथ ही विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए डीआरएम से कहा कि  

*रक्सौल से सुगौली , मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए सुबह 7 से 8 बजे एक ट्रेन का परिचालन किया जाय। जिसकी वापसी का समय मुजफ्फरपुर से 4 बजे हो, इस ट्रेन के परिचालन से मजदूर, कर्मचारी समेत सभी वर्गों को ससमय कार्य हेतु यात्रा करने में सुविधा होगी।

 *स्टेशन से सटे पोखरा में पानी बढ़ने से मौजे गांव में बिमारियां फैलने की डर रहती है। पोखरा के मछली पालन का टेन्डर रद्द करके पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।

 *जीआरपी बैरक से बोर्डर किंग होटल तक 30 फीट चौड़ा रोड निर्माण के लिए रक्सौल नगर परिषद को एनओसी दिया जाए ।  *स्टेशन रोड में भाड़े की गाड़ियों को खड़े करके सड़क को अवरोध कर दिया जाता है । जिससे यात्रियों को आने -जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ।

* स्टेशन रोड में जो स्टेशन का निजी नाला है उसे पक्कीकरण करते हुए ढक्कन बंद नाला बनाया जाए।

* रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेशन परिसर के प्रांगण में डिलक्स शुलभ शौचालय की व्यवस्था कराया जाए। 

उक्त सभी बातों पर डीआरएम से सहमति बनी। उन्होंने आश्वासन दिया सभी समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाएगा।

 मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत, अजय पटेल सहित अन्य मौजूद थे। वही स्वच्छ संस्था रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने डीआरएम आलोक अग्रवाल को एक आवेदन देकर स्टेशन रोड से बाटा चौक तक पुलिया का निर्माण कराने की मांग की। वही स्टेशन रोड के नाले के निर्माण के साथ प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शौचालय निर्माण की मांग किया गया। डीआरएम के साथ सीनियर डीएमओ रूपेश कुमार, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीईएम आरके झा, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ