रक्सौल भारत विकास परिषद ने मनाई नेताजी की जंयती

रक्सौल :

रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की  जयन्ती को भारत विकास परिषद रक्सौल शाखा ने नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया। कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करते हुए जयन्ती समारोह का यह कार्यक्रम शहर के कौड़िहार चौक स्थित परिषद के कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तत्पश्चात वन्देमातरम गीत के बाद भारत माता एवं नेताजी के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा -सुमन अर्पित किया गया ।


इस मौके पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने नेताजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में समूचा देश "पराक्रम" दिवस के रूप में मना रहा है। देश के स्वाधीनता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हम सबों के सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। साहस और संकल्पबद्धता की मिसाल मांं भारती के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती के अवसर पर हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। नेताजी युवाओं के लिए आदर्श हैं तथा युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर स्वयं अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए ।

वहीं अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि  कि पूरा देश इस वर्ष "आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में मना रहा है , तथा इस वर्ष को और अधिक यादगार बनाने के लिए तथा उनको और अधिक सम्मान देते हुए केन्द्र सरकार का दिल्ली के इंडिया गेट पर ग्रेनाइट से बने आदमकद प्रतिमा की स्थापना स्वागत योग्य है। प्रतिमा स्थापित होने से जनमानस विशेषकर युवाओं एवं भावी पीढ़ी को युवाओं को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व  से रूबरू होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। देश की वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है तथा आज हमारे देश में युवाओं की सबसे बडी़ संख्या है वे दिग्भ्रमित न हों तथा इसके लिए हम सबों को नेताजी के विचारों व संदेशों को एक-एक युवा को आत्मसात करने के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता है, तो निश्चय ही देश की दशा व दिशा ही नहीं सुधरेगी। बल्कि विश्व गुरु बनने की दिशा में भारत एक कदम और अग्रसर होगा। परिषद के सचिव उमेश सिकारिया ने अपने उदबोधन में यह रेखांकित किया कि नेताजी के विराट व्यक्तित्व को शब्दों नहीं बाँधा जा सकता है। 

वहीं परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि नेताजी ने युवाओं को सही मार्ग दिखाया है और उन्हें भी उसी मार्ग का अनुशरण करना चाहिए ।तभी भारत विश्व गुरु के रुप में प्रतिष्ठित हो सकता है । वहीं संस्कार संयोजक  एवं संगठन संयोजक सुनील कुमार ,नीतेश सिंह, मनोज सिंह एवं अजय कुमार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम मन वचन एवं कर्म से उनके सिद्धांतों एवं आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए सतत् प्रयत्नशील रह़ें ! इस मौके पर परिषद के सचिव उमेश सिकारिया, वित्त सचिव सीताराम गोयल, दिनेश प्रसाद , प्रांतीय पदाधिकारी विजय कुमार , रमेश कुमार,सुनील कुमार, अजय कुमार, नीतेश कुमार , मनोज सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ.प्रो. अनिल कुमार, कमल मस्करा,  सुनील कुमार गुप्ता ,शिवपूजन प्रसाद, भैरव गुप्ता, संतोष गुप्ता पूर्व प्रमुख पप्पू प्रमुख ,सुरेश धनोठिया, द्वारिका सर्राफ, ध्रुव सर्राफ ,टुन्नू गुप्ता , धर्मनाथ प्रसाद , शंकर प्रसाद, अरविंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे ! इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ