मकरसंक्रांति को लेकर रामबाबू यादव के यहां हुआ मिलन समारोह

रक्सौल:- 

कांग्रेस नेता रामबाबू यादव के लक्ष्मीपुर स्थित आवास पर मकरसंक्रांति को लेकर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुये नेता रामबाबू यादव ने कहा कि मकर संक्रांति एक मौका है, जो अपने लोगों को अपने पास बुलाया जाता है। आगत अतिथियों को नये साल की शुभकामना देते हुये उन्होने सबके जीवन में मंगल कामना की। उन्होंने इशारों ही इशारों में कटाक्ष करते हुए भाजपा पर निशाना भी साधा और कहा यह देश गांधी के विचारों का देश है। यहां सदियों से सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर साथ रहते आए है, परन्तु यह भाजपा और आरएसएस जैसे संगठन के लोग इस देश के भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही है।


जिनमें रक्सौल मुखिया संघ के अध्यक्ष पति नयाब आलम, पूर्व मुखिया संजय पांडे, मुखिया रामनारायण राय, मुखिया कबीर आलम, मुखिया राजु महतो, मुखिया अशोक साह, मुखिया इंग्लिश मैन, मुखिया मूसा बाबू, रक्सौल जिला परिषद सदस्य पति मंजू साह, नबी हसन, अलखदेव राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, राजद नगर अध्यक्ष प्रदीप भारती, वार्ड पार्षद मो. अनवारुल, सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद यादव व अन्य उपस्थित रहे।

***********************************************

 स्वच्छ रक्सौल संगठन के द्वारा खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन


रक्सौल:-

स्वच्छ रक्सौल संगठन के द्वारा शनिवार को मकर संक्राति के मौके पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह कर रहे थे। पोस्ट ऑफिस रोड स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित खिचड़ी भोज के दौरान सामाजिक एकता कायम रखते हुये रक्सौल के विकास को लेकर आवश्यक रणनीती पर चर्चा की गयी। साथ ही, सभी लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई दी और आगे बेहतर भविष्य की कामना भी की। मौके पर राज कुमार प्रसाद, डॉ मुराद आलम, सुमीत सर्राफ, सन्नी पटेल, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, बीएचएम आशीष कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, मोबारक अंसारी, समाजसेवी जमुना प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. How to win at a casino site and get all the bonus cash
    When you have to luckyclub.live make multiple bets to win your casino bonus, the amount you're wagering on is the same as the amount of bonus cash.

    जवाब देंहटाएं