रक्सौल(पुर्वी चम्पारण, बिहार)
टाउन पुलिस आउट पोस्ट स्थापना के लिए चंपारण क्षेत्र के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने रक्सौल प्रखंड के कनना, कौड़ीहार और नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में रैयती और सरकारी भूमि का निरीक्षण किया।
उसके बाद टाउन थाना में अधिकारियों के साथ बैठक किया। थाना पहुचने के क्रम में जवानों ने डीआईजी को सलामी दी।उसके बाद अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक भी की। इस अवसर पर एडीएम शशीशेखर चौधरी, एसपी डा. कुमार आशीष, एसडीपीओ शतिश सुमन, एसडीएम रक्सौल आरती, डीसीएलआर रामदुलार राम, सीओ बि
जय कुमार, नगर थानाध्यक्ष शशीभूषण ठाकुर उपस्थित थे।
**********************************************
बीएलओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से गरूड़ एप्प में मतदाता विखंडन, शुद्धिकरण व नाम विलोपन का कार्य कैसे हो इसके गुर सिखाए गए।
रक्सौल :-
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दोहरी मतदाता के विखंडन पर चर्चा किया गया इस दौरान अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपसभी को गरूड़ एप्प के माध्यम से मतदाताओं का विखंडन, शुद्धिकरण व नाम विलोपन का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि रक्सौल प्रखंड में जो भी दोहरी मतदाता है उनका एक जगह से नाम विखंडित कर देना है। उन्होंने बताया कि आप सभी लोग जिन मतदाता का नाम दो जगहों पर है उनसे मिलकर उनकी राय के अनुसार जहां उन्हें इच्छा हो उसी जगह पर नाम को रखकर दूसरे जगह का नाम का विखंडन करें। इस दौरान सभी बीएलओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से गरूड़ एप्प में मतदाता विखंडन, शुद्धिकरण व नाम विलोपन का कार्य कैसे हो इसके गुर सिखाए गए। मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, सोनू कुमार, बीएलओ फिरोज आलम, संतोष कुमार, मो. अवैदुल्लाह, ओमप्रकाश, विनय कुमार, हासिम हुसैन, अरविंद कुमार, उपेंद्र पटेल, विजय कुमार सिंह, दिपू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ