27 फरवरी को खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसको लेकर स्थानीय विधायक ने खेल मैदान का किया निरीक्षण

रक्सौल 

स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ नोनियाडिह स्थित संत बेसिल स्कूल का निरीक्षण किया गया।


यहां पर आगामी 27 फरवरी को खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है।


विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने और शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है जो जीवन में उजाला करने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखते है।

खेल स्पर्धाएं हमें समयबद्धता, धैय, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन शील होना सिखाते हैं।

यदि हम नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करें तो हम जीवन में अधिक सक्रिय एवं स्वस्थ रह सकते हैं।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, ई. जितेन्द्र कुमार ,राज कुमार गुप्ता, अजय पटेल, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄

रेल थाना प्रभारी के स्थानातरण होने पर दी गई बिदाई

 रक्सौल- जीआरपी रक्सौल के प्रभारी पंकज कुमार दास का स्थानातरण रेल जिला पटना में हो गया है। इसके बाद शुक्रवार को जीआरपी थाना में एक सादे समारोह के बीच उनको विदाई दी गयी। सअनि जयचंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों ने उन्हे भावभीनी विदाई दी। साथ ही, आगे उनके सफल कार्यकाल को लेकर मंगलकामना भी की गयी। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज दास ने भी रक्सौल में उनके कार्यकाल के दौरान मिले प्रेम व स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भले ही रक्सौल से जा रहा हूं, लेकिन रक्सौल की यादे मेरे दिल में हमेशा रहेगी। सभी रेल कर्मी, स्थानीय लोगों से जो प्रेम स्नेह मिला है, उसको मैं आजिवन नहीं भूल सकता हूं।यहां बता दे कि रेल थानाध्यक्ष पंकज दास का मुजफ्फरपुर जिला की अवधि पूरा होने के बाद इनका तबादला पटना रेल जिला में हुआ है। इनकी जगह सीतामढ़ी रेल थाना के प्रभारी राज कुमार राम को रक्सौल की कमान सौंपी गयी है। मौके पर प्रशिक्षु पुअनि राजेश चौधरी, एएसआई सिया राम राम सहित सत्येन्द्र मंडल, अशोक मुखर्जी, प्रमोद प्रसाद, अरूण कुमार, राज कुमार, नारायण राम, सरस्वती कुमारी, मधु कुमारी, रूपा कुमारी, विनोद गुप्ता, दिलीप कुमार पासवान, राजदेव राम सहित अन्य मौजूद थे।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄

दो बेटियां अमीषा गुप्ता व पूजा कुमारी को कपड़ा बैंक के द्वारा किया गया सम्मानित

 रक्सौल-
 महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ शहर का नाम रौशन करने वाली दो बेटियां अमीषा गुप्ता व पूजा कुमारी को शुक्रवार के दिन कपड़ा बैंक द्वारा एक सादे समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता ने दोनों बच्चियों के साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित की। कपड़ा बैंक के संस्थापक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कपड़ा बैंक द्वारा रक्सौल की दो-दो बेटियों ने रक्सौल का मान बढ़ाया है।  जिसमें अमीषा गुप्ता को सीए बनने एवं पूजा कुमारी को इंफोसिस में जॉब लगने पर अन्य महिलाओं के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशिका ज्योति गुप्ता ने कहा कि हमारी बेटियों ने ये साबित कर दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। आज उनके माता-पिता व परिजन के साथ सभी शहरवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि रक्सौल जैसे पिछड़े इलाकों से आगे निकलकर एक ने सीए बनकर तो दूसरी इंफोसिस में जाकर खुद को साबित किया है कि छोरियां छोरो से कम हैं के। मौके पर रेणु देवी, किरण देवी, यश गुप्ता, गीता देवी, चंपा देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, सीता देवी, खुशबू गुप्ता, शकुंतला देवी, पूनम गुप्ता, लवली गुप्ता, आशा देवी, पल्लवी कुमारी, जानवी, सोना, सुमन गुप्ता, रेखा गुप्ता, शैलजा सिंह व सौम्या साक्षी आदि मौजूद थी।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ